Saturday, 2 February 2019

YESHU NAMAK PANI ES PANI KO PIYO OR AMAR HO JAO Water named Jesus

यीशु नामक पानी 
    प्रभु यीशु मसीह के मधुर और मीठे नाम मे आप सभी भाईओ बहनों पास्टर 
उपदेशक और युवा मित्र साथियों कॊ जय मसीह कई कहता हूँ 

आप लोगो ने बहुत पानी का नाम सुना होगा 
जो भिँय भिँय कार्यों मे काम आता हैं 

लेकीन मै आप सब कॊ एक येसे पानी का नाम बताऊँगा जिससे पी कर आप हमेशा
 के लिये अमर हो जायेंगे हमेशा के लिये जीवित रहेंगे.

      आप लोगो ने सुना होगा टीवी मे देखा होगा की अमृत पीने से मनुष्य जो हैं ओ अमर हो जाता हैं.
      पहली बात तो ये साच्च नहीँ हैं सही नहीँ हैं और मान लो सही भी हैं तो आप कॊ अमृत कहाँ मिलेगा ?

    हम पहले देख चुके हैं टीवी मे की लोग अमृत पाने के लिये क्या क्या करते हैं.
     काई काई  वर्ष पहाडो पर जा कर तपस्या करते हैं उपवास करते हैं कइओं सालो तक ,बली देते हैं
 अमृत कॊ पाने के लिये भीर भी कोई भरोसा नहीँ की उनको अमृत मील जायेगा.

लेकीन प्रियाओं आप सब कॊ ये करने की जरुर नहीँ हैं ना ही आप कॊ पहाडो पर जाना हैं 
और ना ही आप कॊ बली देना हैं और ना ही आप कॊ तपस्या करना हैं 

   तो करना क्या हैं 

 आप कॊ बस ये करना हैं की आप कॊ अपना जीवन यीशु कॊ देना हैं 
   उसके आज्ञा कॊ बनना हैं उसके कहे वचनों पर विश्वाश करना हैं उसके साथ
 पवित्रा के साथ जीवन बिताना हैं लोगो कॊ यीशु के बारे मे बताना हैं 
    
   भीर जब आप ये सब करेंगे तो यीशु आप कॊ पानी पिलायेंगे 
   ओ पानी का नाम हैं 
"यीशु नामक पानी" 
    जी हाँ  यीशु नामक पानी पीने से आपस अमर हो जायेंगे 
यीशु ने कहाँ हैं यूहन्ना 4 अध्याय के 14 पद मे  की 

परन्तु जो कोई उस जल में से पीएगा जो मैं उसे दूंगा, वह फिर अनन्तकाल तक
 प्यासा न होगा: वरन जो जल मैं उसे दूंगा, वह उस में एक सोता बन जाएगा जो
 अनन्त जीवन के लिये उमड़ता रहेगा।

  जी मेरे प्रियाओं ओ एक सोता बन जायेगा और ओ 
अनन्त जीवन के लिये रहेगा आप के पास.

तो मेरे दोस्तो अपना जीवन प्रभु कॊ दीजिये अपने मुँह से कहते रहे जाहे जहाँ 
भी रहे क्योंकि प्रभु ने आप कॊ ओ जल दे दिये हैं तो आप उनका धन्यवाद इस प्रकार से करे.




धन्यवाद यीशु , धन्यवाद यीशु, धन्यवाद यीशु,
धन्यवाद यीशु , धन्यवाद यीशु, धन्यवाद यीशु,धन्यवाद यीशु , धन्यवाद यीशु, धन्यवाद
 यीशु,धन्यवाद यीशु , धन्यवाद यीशु, धन्यवाद यीशु, अनगिनत बार बोलते रहे


और भी आशीषित पोस्ट देखे निचे दिये गये लेख पर क्लिक करे 
 JUST CLICK NOW--------

1} दशमांश किसको देना है ??





5} प्रार्थना में घुटने टेकने का अर्थ।