Showing posts with label दो प्रकाशन एक साथ. Show all posts
Showing posts with label दो प्रकाशन एक साथ. Show all posts

Wednesday, 4 December 2019

Udhar kaishe paye? Har Inshan Ko Ish Shnshar Me Udhar Pane Ki Jarurat Hai Lekin Udhar Kaishe Mil Shkata Hai Bhut Se Log Nai Jante

Udhar kaishe paye? 

Har Inshan Ko Ish Shnshar Me Udhar Pane Ki Jarurat Hai Lekin Udhar Kaishe Mil Shkata Hai Bhut Se Log Nai Jante 


Aaiye jane 

Shbshe pahle Ye Janna Bhut Jaruri Hai Ki Ye Udhar Aakhir Me Hai Kya Hai?
Udhar, Mukati, Mokch, Janm Or Marn Se Hamesha Hamesha Ke Liye Chutkara
Ye Alag Shbd Ek Hi Baat Batate Hai
Duniya Ka Koi V Inshan Nai Chahta Ki Wh Kbhi Bimar Ho Na Hi Ye Chahta Hai Ki Kbhi V Dukhi Ho Na Hi Wh Ye Chahta Hai Ki Kbhi V Budha Ho Na Hi Ye Chahta Hai Ki Wh Kbhi V mere 

Lekin Ushki Lakh Koshisho Ke Baojhut V Wh Inshe Bach Nai Shkata Ki Ishan Ka Mul Karn To Pap Hai Jishki Wajh Se Hi Sbh Shmashyaye Hai 


Udhar Pane Ke Liye Shbshe Pahle KYA karna Had? Aaiye Jane


Shbshe Pahle Khud Ko Phchane ***********


Ki Mai Ek Papi Hu Or Parmeshwar Ke Bagair Bhtka Huaa Hu Q Ki Likha Hai Sbh Bhtak Gye Hai Shbke Sbh Nikamme Ban Gye Hai Koi Bhlai Karne Wale Nai (Romiyo 3:12)Isiliye KI shbne Pap Kiya Hai Or Parmeshwar Ki Mahima Se Dur Hai (Romiyo 3:23)Isiliye ki Manushy( Pahle adam) Ke Dawara Pap Jagat Me Aaya Or Pap Hi Ke Dawara Mrityu Aayi Or Ish Tarh Se Mrityu Sbh Manushyo Me Fhel Gyi Q ki Shbne Pap Kiya (Romiyo 5:12)
Dushra Ye Ki Visvash Karna **********
Ek Papi Manushy ko Ish khushkhbri pr Visvash Karen ki jarurt hai ki parmeshwar Ne Prabhu Ishu Mashih Ko Sbh Papiyo Ki Jagh Marne Ke Liye Bheja Taki Pap Ki Shari Kimat Ki Chukaya Ja Shake Q ki Likha hai ki
Parmeshwar Hum Apne prem ki bhlai Ish Tarh Prkat Karta Hai Ki Jab Hum Papi The Tbhi Mashih Humhare Liye Mara (Romiyo 5:8) or Wh Na Kewal Mara Balki Gada V Gye Or Murdho Me Ji Udhr Q Ki Likha Hai Ki Pawitrshashtr Ke Anushar Prabhu Ishu Mashih Humhare Papo Ke Liye Mar Gye Or Gada Gye Or Pawitrshashtr Ke Anushar Hi Wh Tishre Din Ji V Uda (1Kurunthyo 15:3-4)Or Isiliye Jo Ushke Dawara Parmeshwar Ke pass Aate Hai Wh Unka Pura pura Udhar Kr Shkata Hai Q ki Wh Unke Liye Jiwit Karne Ko Hamesha Ke Liye Jiwit Hai (Ibraniyo 7:25)Q Ki Prabhu Ishu Mashih Whi Humhare Papo Ka Praychit Hai Or Kewal Humhre Hi Nai Balki Share Jagt Ke Papo Ka V (1Yuhanna 2:2)Ki Parmeshwar Ne Jagt Se Esha Prem Kiya Ushne Apna Eklota Putr Kurban Kr Diya Taki Jo Koi Ush Pr Visvash Kre Wh Nash Na Ho Balki Annat Jiwan Paye (Yuhanna 3:16)
Tishra pashtyatap Karna Or Kubul Karna *********

Likha Hai Ki Apne Muh Se Ishu Ko Prabhu Jankar Angikar (Kabul) kre Or Apne Man Se Visvash Kre Ki Parmeshwar NE Ushe Mare Huo Me Se Jinda Kiya To Tu Nishchay Hi Udhar Payega Q ki Dharmiktta Ke Liye Man Se Visvash Kiya Jata Hai Or Udhar Pane Ke Liye Muh Se Kubul Kiya Jata Hai (Romiyo 10:9-10) Ydi Hum Apne Papo Ko Maan Le To Wh Humhare Papo Ko Cchama Kr Dega Or Humhe Sbh Adhram Se Shudh Karne Me Visvashyogy Or Dhrmi Hai (1yuhanna 1:9)
Chotha Mashih Me Lgatar Banna********
Isiliye Jaishe Tumne Mashih Ishu Ko Prabhu Grahn Kiya Hai Wassy Hi Ushme Chalte Rho Or Ushi Me Jad pakdkar Or Badte Jao Or Jaishe Tum
Shikhaye Gye Wassy Hi Visvash Me Majbut Hote Jao Or Adhik Se Adhik Dhmywad Kro( Kulusshiyo 2:6-7)Isiliye He Bhaiyo Chokash Rho Ki Tum Me Esha Bura Or Avisvashi Man Na Ho Jo Tumhe Jinda Parmeshwar Se Dur Hta Le Jaye (Ibraniyo 3:12)
Pachwa Ushki Ish Daya Ko Anubho Karna **********
Q ki Visvash Ke Dawara Anugrh Hi Se Tumhara Udhar Huaa Hai Or Ye Tumhari Oor Se Nai Balki Parmeshwar Ka Dan Hai Or Na Hi Karmo Ke Karan
Esha Na Ho Ki Koi Ghmand Kre (Ifhishiyo 2:8-9)Parmeshwar shccha Hai Jinshe Tumko Apne Putr Humhare Pranhu Ishu Mashih Ki Shngti Me Bulaya Hai ( 1 Kurinthiyo 1:9)Jishne Humhara Udhar Kiya Or Pawitr Bulahat Se Bulaya Or Yh Humhare Kamo Ke Anushar Nai Pr Ushke Uddeshy Or Anugrh Se Hai Jo Mashih Ishu Me Shnatan Se Hum Pr Huaa Hai
Chatwa Dushro Ko V Shikhana ************
Q ki Prabhu Ishu Mashih Ne Ye Kha Ki Tum Share Jagt Me Jakar Shari Srishti Ke Logo Ko Ye Khushkhbari Prachar Kro
(Markush 16:15)Or Unhe Sbh Baate Jo Maine Tumhe Aagya Di Manna Shikhao Or Dekho Mai Jagt Ke Ant Tak Shda Tumhare Shng Hu ( Matti 28:20)
Shatwa Prabhu Ishu Ke Fhir Se Aane Ka Intjar Karna *********
Prabhu Ishu Ne Kha Tumhara Man Wyakul Na Ho Mujh Pr Visvash Rakho Mere Pita Ke Ghar Me Bhut Se Rahne Ke Ishthn Hai Ydi Na Hote To Tumshe kh Deta Q ki Mai Tumhare Liye Jagh Tyar karne Jata Hu Or Ydi Mai Jakar Tumhare Liye Jagh Tyar Kru To Fhir Aakar Tumhe Apne Yha Le Jaunga Ki Jha Mai Rhu Wha Tum V Rho (Yuhanna 14:1-3)Yhi Ishu Jo Tumhare Pass Se Shwarg Pr Uda Liya Gya Hai, Jish Riti Se Tum Ne Ushe Shwarg Ko Jate Dekha Hai Ushi Riti Se Wh Fhir Aayega (Perito ke Kam1:11)Prabhu Ishu NE Kha Dekh Mai Shigr Aane Wala Hu Or Hr Ek Ke Kam Ke Anushar Nyay krunga Mai Alfha Or Omoga Pahla Or Antim, Aadi Or Ant Hu( Prakashitwaky22:12)
Dekh Mai Shigr Aane Wala Hu Dhny Hai Jo Manta Hai Ish Pushtk Ki Bhwishywadi ki Baate Manta Hai ( Prakashitwaky 22:7)
Prabhu Ishu NE Kha Shty, Marhy Or Jiwan Mai Hi Hu Bina Mere Dawara Koi Pita Parmeshwar Ke Pass Nai Pahuch Shkata
Yuhanna14:6)   ☝
Q ki Likha Hai Shamy Pura Huaa Hai Or Parmeshwar Ka Rajy Nikat Aa Pahucha Hai Man Fhirao Or Ish Khushkhbari pr Visvash Kro (Markush1:15)
Prameshwar Ke Udhar Ki Ish Yojana Ko Hr Ush Wyakti Tk Pahuchao Jo Shchai Ko Nai Janta Q ki Likha Hai Ki Tum Shchai Ko Jano Or Shchai Tumhe Aajad Karegi (Yuhanna 8:32)
Ish Shndesh Ko Jayada Se Jayada Logo Tk Pahuchao Taki Bhut Log Udhar Or Parmeshwar Ke Rajy Me Dakhil Ho Shkhe
Ish Vachan Ke Dawara Parmeshwar Aapko Aatmik Or Shwargit Ashish De



उद्धार कैसे पाएँ ?
हर इंसान को इस संसार में उद्धार पाने की जरुरत है लेकिन उद्धार कैसे मिल सकता है ये बहुत से लोग नहीं जानते ।
 आइए जानें
सबसे पहले ये जानना बहुत ही जरुरी है कि ये उद्धार आखिर में है क्या है ?
उद्धार, मुक्ति, मोक्ष, जन्म और मरण से हमेशा हमेशा के लिए छुटकारा ये अलग अलग शब्द एक ही बात को बताते हैं ।
दुनिया का कोई भी इंसान नहीं चाहता कि वह कभी बीमार हो न ही वह ये चाहता कि वह कभी दु:खी हो, न ही वह ये चाहता है कि वह कभी भी बूढा हो । न ही वह ये चाहता है कि वह मरे । लेकिन उसकी लाख कोशिशों के बावजूद भी वह इनसे बच नहीं सकता क्योंकि इसका मूल कारण तो पाप है जिसकी वजह से ही ये सब समस्याएं हैं ।
उद्धार पाने के लिए सबसे पहले क्या करना जरुरी है ? आईए जानें ।
 सबसे पहले खुद को पहचाने ******।
कि मैं एक पापी हूँ और परमेश्वर के बगैर भटका हुआ हूँ क्योंकि लिखा है कि सब भटक गए हैं, सबके सब निकम्मे बन गए हैं कोई भलाई करने वाला नहीं (रोमियों 3:12) इसलिए कि सबने पाप किया है और परमेश्वर की महिमा से दूर हैं (रोमियों 3:23) इसलिए कि एक मनुष्य (पहला आदम) के द्वारा पाप जगत में आया और पाप ही के द्वारा मृत्यु आई और इस तरह से मृत्यु सब मनुष्यों में फैल गई क्योंकि सबने पाप किया (रोमियों 5:12)
 दूसरा ये कि विश्वास करना ************।
एक पापी मनुष्य को इस खुशखबरी पर विश्वास करने की जरुरत है कि परमेश्वर ने प्रभु यीशु मसीह को सब पापियों की जगह मरने के लिए भेजा ताकि पाप की सारी कीमत को चुकाया जा सके क्योंकि लिखा है कि परमेश्वर हम पर अपने प्रेम की भलाई इस तरह प्रकट करता है कि जब हम पापी थे तभी मसीह हमारे लिए मरा (रोमियों 5:8) और वह न केवल मरा बल्कि गाडा भी गया और मुर्दों में से जी उठा । क्योंकि लिखा है कि पवित्रशास्त्र के अनुसार प्रभु यीशु मसीह हमारे पापों के लिए मर गया और गाडा गया और पवित्रशास्त्र के अनुसार ही वह तीसरे दिन जी भी उठा (1कुरिन्थियों 15:3-4) और इसीलिए जो उसके द्वारा परमेश्वर के पास आते हैं वह उनका पूरा पूरा उद्धार कर सकता है क्योंकि वह उनके लिए विनती करने को हमेशा हमेशा के लिए जीवित है (इब्रानियों 7:25) क्योंकि प्रभु यीशु मसीह वही हमारे पापों का प्रायश्चित है और केवल हमारे ही नहीं बल्कि सारे जगत के पापों का भी (1यूहन्ना 2:2) क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम किया कि उसने अपना इकलौता पुत्र कुर्बान कर दिया ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे वह नाश न हो बल्कि अनन्त जीवन पाए (यूहन्ना 3:16) ।
 तीसरा पश्चाताप करना और कबूल करना **********।
लिखा है कि यदि तू अपने मुँह से यीशु को प्रभु जानकर अँगीकार (कबूल) करे और अपने मन से विश्वास करे कि परमेश्वर ने उसे मरे हुओं में से जिंदा किया तो तू निश्चय ही उद्धार पाएगा । क्योंकि धार्मिकता के लिए मन से विश्वास किया जाता है और उद्धार पाने के लिए मुँह से कबूल किया जाता है ।
(रोमियों 10:9-10 ) यदि हम अपने पापों को मान लें तो वह हमारे पापों को क्षमा करने और हमें सब अधर्म से शुद्ध करने में विश्वासयोग्य और धर्मी है (1यूहन्ना 1:9) ।
 चौथा मसीह में लगातार बढना ***********।
इसलिए जैसे तुमने मसीह यीशु को प्रभु ग्रहण कर लिया है वैसे ही उसमें चलते रहो और उसी में जड पकडते और बढते जाओ और जैसे तुम सिखाए गए वैसे ही विश्वास में मजबूत होते जाओ और अधिक से अधिक धन्यवाद करो (कुलुस्सियों 2:6-7) । इसलिए हे भाईयो चौकस रहो कि तुम में ऐसा बूरा और अविश्वासी मन न हो जो तुम्हें जिंदा परमेश्वर से दूर हटा ले जाए (इब्रानियों 3:12) ।
 पाँचवां उसकी इस दया को अनुभव करना ********।
क्योंकि विश्वास के द्वारा अनुग्रह ही से तुम्हारा उद्धार हुआ है और ये तुम्हारी ओर से नहीं बल्कि परमेश्वर का दान है और न ही कर्मों के कारण ऐसा न हो कि कोई घमण्ड करे (इफिसियों 2:8-9) परमेश्वर सच्चा है जिसने तुमको अपने पुत्र हमारे प्रभु यीशु मसीह की संगति में बुलाया है (1कुरिन्थियों 1:9) । जिसने हमारा उद्धार किया और पवित्र बुलाहट से बुलाया और यह हमारे कामों के अनुसार नहीं पर उसके उद्देश्य और अनुग्रह से है जो मसीह यीशु में सनातन से हम पर हुआ है ।
  छठा दूसरों को भी सिखाना ********।
क्योंकि प्रभु यीशु मसीह ने ये कहा कि तुम सारे जगत में जाकर सारी सृष्टि के लोगों को ये खुशखबरी प्रचार करो (मसकुस 16:15) और उन्हें सब बातें जो मैंने तुम्हें आज्ञा दी मानना सिखाओ और देखो मैं जगत के अंत तक सदा तम्हारे संग हूँ (मत्ती 28:20) ।
सातवाँ प्रभु यीशु के फिर से आने का इंतजार करना *****।
प्रभु यीशु ने कहा तुम्हारा मन व्याकुल न हो मुझ पर विश्वास रखो मेरे पिता के घर में बहुत से रहने के स्थान हैं यदि न होते तो मैं तुमसे कह देता क्योंकि मैं तुम्हारे लिए जगह तैयार करने जाता हूँ और यदि मैं जाकर तुम्हारे लिए जगह तैयार करुँ तो फिर आकर तुम्हें अपने यहाँ ले जाऊँगा कि जहाँ मैं रहूँ वहाँ तुम भी रहो (यूहन्ना 14:1-3) यही यीशु जो तुम्हारे पास से स्वर्ग पर उठा लिया गया है, जिस रीति से तुम ने उसे स्वर्ग को जाते देखा है उसी रीति से वह फिर आएगा (प्रेरितों के काम 1:11) प्रभु यीशु ने कहा देख मैं शीघ्र आने वाला हूँ और हर एक के काम के अनुसार न्याय करुंगा । मैं अल्फा और ओमेगा पहला और अन्तिम, आदि और अंत हूँ । (प्रकाशितवाक्य 22:12)
देख मैं शीघ्र आने वाला हूँ । धन्य हैं वह जो इस पुस्तक की भविष्यद्वाणी की बातें मानता है (प्रकाशितवाक्य 22:7) ।
प्रभु यीशु ने कहा सत्य, मार्ग और जीवन मैं ही हूँ बिना मेरे द्वारा कोई पिता परमेश्वर के पास नहीं पहूँच सकता ।
(यूहन्ना 14:6) ☝
क्योंकि लिखा है समय पूरा हुआ है और परमेश्वर का राज्य निकट आ गया है मन फिराओ और इस खुशखबरी पर विश्वास करो (मरकुस 1:15)
परमेश्वर के उद्धार की इस योजना को हर उस व्यक्ति तक पहुँचाओ जो सच्चाई को नहीं जानता क्योंकि लिखा है कि तुम सच्चाई को जानो और सच्चाई तुम्हें आजाद करेगी (यूहन्ना 8:32) ।
इस संदेश को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाओ ताकि बहुत से लोग उद्धार पाएँ और परमेश्वर के राज्य में दाखिल हो सकें ।
  इस वचन के द्वारा परमेश्वर आपको आत्मिक और स्वर्गीय आशीष दे ।


Wednesday, 13 March 2019

New Jerusalem Study Who will not enter new Jerusalem New Jerusalem under construction in heaven

नये यरूशलेम का अध्ययन
         स्वर्ग में निर्माणाधीन नया यरूशलेम
मेरे पिता के घर में बहुत से रहने के स्थान हैं, यदि न होते, तो मैं तुम से कह देता क्योंकि मैं तुम्हारे लिये जगह तैयार करने जाता हूं। और यदि मैं जाकर तुम्हारे लिये जगह तैयार करूं, तो फिर आकर तुम्हें अपने यहां ले जाऊंगा, कि जहां मैं रहूं वहां तुम भी रहो।  यूहन्ना 14: 2-3
प्रभु यीशु मसीह हमारे लिए रहने की जगह तैयार कर रहे हैं जब हमारे रहने का स्थान तैयार हो जाएगा । तब वे हमें लेने आएंगे । मसीह की दुल्हन व उसका निवास स्थान अर्थात नया यरूशलेम दुल्हन सहित नई पृथ्वी पर उतरेगा । (प्रा वा. 21: 1-2 )2 पतरस 3: 7, 10-13 के अनुसार वर्तमान पृथ्वी और आकाश जलाए जाने के लिए रखे गए है । क्योंकि शैतान ओर उसके और उसके दूतो ने वर्त्तमान पृथ्वी और आकाश को अपने धृणीत कामो और विचरण से अपवित्र कर दिया है । परमेश्वर की आग तत्वों को पिघलाकर उन्हें नया रूप देगी पृथ्वी पर समुद्र भी नहीं रहेगा और इस प्रकार वर्तमान पृथ्वी और आकाश नए आकाश और पृथ्वी में तब्दील हो जायेगे । पृथ्वी  और आकाश को बदल कर नये व पवित्र स्वरूप में होने के बाद पृथ्वी पर नया यरूशलेम उतरेगा ।
नया यरूशलेम कैसा होगा ?
(1) उसका नाम क्या होगा ।
(1) पवित्र नगर ( प्र.वा.21:2, 22:19)
(2) नया यरूशलेम (  प्र.वा. 3:12, 21:2)
(3) परमेस्वर का डेरा (  प्र.वा. 21 :2, 9,19 )
(4) दुल्हन मेमने की पत्नी (  प्र.वा. 21:2,9,19 )
(5) पवित्र यरूशलेम (  प्र.वा. 21:10)
(6) स्वर्गीय यरूशलेम (इबा : 12:2 )
(7) पिता का घर ( यूहन्ना 14:2)
(2) नये यरूशलेम के बनाने वाले-
परमेश्वर व प्रभु मसीह (  प्र.वा.3: 12, 21:1, 10
यूहन्ना 14:1-3, कुलु 4:26, इब्रा 9:11, 11: 10-16)
(3) नये यरूशलेम का बाहरी स्वरूप-
1) परमेश्वर की महिमा उसमे होगी ।
2) उसकी ज्योति प्रकाश बिल्लौर के समान और यशब की तरह स्वच्छ होगी ।
3) उसकी शहर पनाह बहुत उची होगी।
4) उसके बाहर फाटक होंगे जिन पर 12 स्वर्गदुत होंगे । और इस फाटकों पर इसाइल के 12 गोत्रो का नाम होंगे।
5) पूर्व, पश्चिम, उत्तर , दक्षिण , में 3-3 फाटक होंगे।
6) शहर पनाह की 12 निवे होगी जिन पर मेम्ने (प्रभु यीशु) के 12 प्रेरितो के नाम होंगे ( प्रा.वा. 21:11-14)
(4) नये यरूशलेम का आकार व माप -
1) नगर  वर्गाकार बसा हुआ होगा ।
2) नगर का माप साढे सात सौ कोस । इस नगर की ऊँचाई ,लाबाई और चौडाई एक बराबर होगी अर्थात 2400 कि. मी. लबा ऊँचा और चौडा नगर।
3) शहर पनाह का माप 144 हाथ ( लगभग 100 मीटर ऊँचा ) होगा ( प्रा. वा. 21:16-17)
(5) नये यरुशलेम की निर्माण सामग्री
1) शहरपनाह - यशब की
2) नगर - शुद्ध सोना ( स्वच्छ कांच के समान )
3) नगर की नीव - बहुमुल्य पत्थरो की ( 1. यशब 2) निलमणि 3) लालडी 4) मरकत 5) गोमेदक 6) पुखराज 7) लहसनिआ 8 ) याकूत की होगी।
4) 12 फाटक - मोतियों के
5) सड़क - स्वाच्छ कांच के सामान शुद्ध सोने की ( प्रा .वा. 21:18:21)
(6) नये यरुशलेम की प्रकाश व्यवस्था-
1) नगर में सूर्य और चाँद की उजियाला नही होगी।
2) परमेश्वर के तेज से उसमे उजियाला होगा व हो रहा है।
3) मेम्ना नगर का दीपक है।
4) उस नगर में रात कभी न होगी । ( प्रा. वा. 21:23, 25, 22: 5)
(7) नये यरुशलेम की जल व्यवस्था-
* उस नगर में बिल्लौर के सामान झलकती हुए जीवन के जल नदी है ।
 कोई भी आकर इस जल को पी सकेगा ( प्रा. वा. 221,17 )
(8) नये यरूसलेम की भोजन व्यवस्था- 
1) जीवन के वृक्ष में 12 प्रकार के फल लगेंगे जो हर माह फलेंगे । वृक्ष के पते जाती जाती के लोगो को चंगा करेगे( प्रा.वा. 22:2:7)
2) गुत्त मन्ना ( स्वर्गीय अन्न) स्वर्गदूतो का भोजन  ( प्रा.वा. 2:17) (भजन 78:24-25)
3)प्रभु भोज प्राप्त होगा ( लुका 22:15-18,30)
(9) नये यरुशलेम में कौन प्रवेश नहीं करेगा।
1. डरपोक 2. अविश्वासियों 3. घिनौनो 4. हत्यारो 5. व्यभिचारी 6. टोन्हों जादूगरों तांत्रिक 7. अपवित्र 8. घृणित काम करने वाले 10. झूठे झूठ को चाहने वाले और गठने वाले (  ( प्रा.वा. 21:8, 27, 22, 15 )
(10) नये यरूशलेम में कौन रहेंगे -
1) पुराने नियम के पवित्र लोगो से नये यरूशलेम की प्रतिज्ञा की गई थी ( इब्रा 11:8-16 )
2) आरभीभक कलीसिया से नगर की प्रतिज्ञा की गई थी ( यूहन्ना 14:1-3 , इब्रा 12:22-23)
3) प्रत्येक मसीही से नगर की प्रतिज्ञा है ( प्रा. वा. 3:12 यूहन्ना 14:1-3
4) वहां 144000 यहूदी होंगे । (  ( प्रा.वा. 6:9-11, 7:9-17 ,15:2-4 ,20:4-6
(11) नये यरूशलेम के शासक 
परमेश्वर और मेम्ना (  ( प्रा.वा. 22: 3-5) है व होंगे।
प्रियो स्वर्ग असीमित है उसका आकार व्यापक है जिसका हमे ज्ञान नही है। परमेश्वर जी जो कि आत्मा है और हर जगह व्याप्त है स्वर्ग , अंतरीक्ष,प्रथ्वी, नरक,अधोलोक ,सूर्य ,ग्रह ,नक्षत्र, तारे हर एक स्थान पर सर्वशक्तिमान परमेश्वर मौजूद है हम हर जगह उसके देखने मे आते है हम उससे बच नही सकते ।
प्रभु परमेश्वर के पुत्र प्रभु यीशु मसीह के द्वारा हमारे निवास के लिए स्वर्ग के किसी हिस्से में नये यरुशलेम में स्थान तैयार किया जा रहा है और स्थान का निर्माण कार्य पूरा होते ही वे हमें लेने आएगे ।
स्वर्ग औऱ नये यरुशलेम मव यही फर्क है मानो स्वर्ग 1000 एकड़ की जमीन है और उस नया यरूशलेम 20 × 50 वर्गफीट का मकान ।।




Saturday, 9 February 2019

इजेबल परमेश्वर के नबियों का विरोध करने वाली आत्मा है इस वचन को ध्यान से पढ़े यह वचन आपके लिए बहुत ही आशिष और छुटकारे का कारण बनेगा। आमीन

इस वचन को ध्यान से पढ़े यह वचन आपके लिए बहुत ही 
आशिष और छुटकारे का कारण बनेगा। आमीन

 ईज़ेबेल की आत्मा और इसके कुछ लक्षण :- 

1) भय - फेल हो जाने का भय , मृत्यु का भय किसी के दूर हो जाने का भय
भय किसी भी प्रकार हो सकता है, वचन कहता है कि भय का संबंध दंड से होता है।

2) प्रबल ईर्ष्या, गुस्सा , घमण्ड 
3) जादू टोना के द्वारा, मूर्ति पूजा 
4) अधिकार का गलत इस्तेमाल करना 
5) असुद्धता, कामुकता, व्यभिचार, बुरे विचारों का आना
6) परमेश्वर के दासों का विरोध करना

यह सिर्फ कुछ ही बातें यहां लिखी है, आप और भी लक्षणों का 
पता लगा सकते हैं वचन में से ध्यान से पढ़कर।

इजेबल परमेश्वर के नबियों का विरोध करने वाली आत्मा है और जितने भी लोग, भविष्यवाणी के क्षेत्र में इस्तेमाल होते हैं, उन सब पर इस आत्मा का अटैक हो सकता है, क्योंकि यह शुरू से ही परमेश्वर के नबियों की दुश्मन रही है, आपको इसकी युक्तियों का पता लगाना है, और इसे निकाल देना है, ईज़ेबेल की आत्मा ज्यादातर भावनायों के द्वारा भी कार्यन्वित होती है, प्राण के क्षेत्र में, और ज्यादातर महिलाओं के द्वारा, इसलिए यदि आप एक नबी के रूप में और नबूवत करनेवाले के रूप में बुलाये गयें हैं तो सावधानी पूर्वक अपनी बुलाहट को पूरा करें। आमीन।।

 प्रकाशित वाक्य 2:19-21
मैं तेरे कामों, और प्रेम, और विश्वास, और सेवा, और धीरज को जानता हूं, और यह भी कि तेरे पिछले काम पहिलों से बढ़ कर हैं।पर मुझे तेरे विरूद्ध यह कहना है, कि तू उस स्त्री इजेबेल को रहने देता है जो अपने आप को भविष्यद्वक्तिन कहती है, और मेरे दासों को व्यभिचार करने, और मूरतों के आगे के बलिदान खाने को सिखला कर भरमाती है।मैं ने उस को मन फिराने के लिये अवसर दिया, पर वह अपने व्यभिचार से मन फिराना नहीं चाहती।
1 राजा 19:1-3
तब अहाब ने ईज़ेबेल को एलिय्याह के सब काम विस्तार से बताए कि उसने सब नबियों को तलवार से किस प्रकार मार डाला।तब ईज़ेबेल ने एलिय्याह के पास एक दूत के द्वारा कहला भेजा, कि यदि मैं कल इसी समय तक तेरा प्राण उनका सा न कर डालूं तो देवता मेरे साथ वैसा ही वरन उस से भी अधिक करें।यह देख एलिय्याह अपना प्राण ले कर भागा, और यहूदा के बेर्शेबा को पहुंच कर अपने सेवक को वहीं छोड़ दिया।

ईज़ेबेल कोई साधारण स्त्री नही थी, वह सिदोनियों के राजा एतबाल की बेटी थी, ईज़ेबेल के पिता ने इसको जन्म के समय से ही बाल देवता और अशेरा देवी के सामने अर्पित किया था, इसलिए शुरू से ही ईजेबेल में यह बुरी आत्मायों का वास था, इसलिए जैसे ही ईजेबेल का विवाह अहाब राजा से हुआ तभी से अहाब की दुष्टता इस्राएल में और भी बढ़ गई थी, और उसने अपनी पत्नी की बात मान कर बाल और अशेरा की आराधना की और इस्राएल से भी यह पाप करवाया, जिसके कारण परमेश्वर का क्रोध इस्राएल पर पडा था, वचन में लिखा है कि अहाब अपनी पत्नी के हाथों में बिक गया था, असल में रानी ईजेबेल के पास दूसरों को वश में करने की दुष्ट शक्तियां थी, इसलिए अहाब बुरी रीति से अपनी पत्नी के जाल में फंस गया था, (1 राजा 21:20)

ईजेबेल ने अपने अधिकार का गलत प्रयोग किया था
               और परमेश्वर के बहुत सारे नबियो को मरवा दिया था।

Sunday, 30 December 2018

Arj Kiya Hai Thokar Khata Hu Par Shan Se Chata Hu Avasar Ko Bahumooly samajho | अर्ज किया है ठोकरें ख़ाता हूँ पर शान से चलता हूँ lअवसर को बहुमूल्य समझो

अर्ज किया है
प्रभु यीशु मसीह के मधुर और मीठे नाम में
         आप सभी को जय मसीह की कहता हूं

ठोकरें ख़ाता हूँ पर 
शान से चलता हूँ l
*क्योंकि यीशु मेरे साथ है*l

मैं खुले आसमान के नीचे 
सीना तान के चलता हूँ l
*क्योंकि यीशु मेरे साथ है* l

मुश्किलें तो साज़ हैं 
ज़िंदगी का
आने दो जाने दो
उठूंगा , गिरूंगा
फिर उठूंगा 
और
आखिर में जीतूंगा मैं ही
ये ठान के चलता हूँ.l
क्योंकि यीशु मेरे साथ है l


Hallelujah Hallelujah
प्रभु यीशु आप के साथ है हमेशा
आमीन



सभी को जय मसीह की !🙏
पिता परमेश्वर का धन्यवाद करते हैं 
इस दिन के लिए!🌄
आज का वचन
(अवसर को बहुमूल्य समझो)
इफिसियों 5:16
 और अवसर को बहुमोल समझो, क्योंकि दिन बुरे हैं।
अवसर का सदुपयोग करो जैसे कि क्रूस पर चढ़ाया गया डाकू ने किया और 
तुरंत ही मन फिरकार परमेश्वर के साथ हो लिया।
उस डाकू ने यीशु से कहा जब तू अपने राज्य में आए तो मेरी सुधि लेना
और यीशु ने उससे कहा आज ही तू स्वर्गलोक में होगा।
जैसे यीशु मसीह ने जक्कई को गूलर पेड़ में चढ़ा हुआ देखकर उससे बोला झट उतर और 
इस प्रकार जक्कई  ने अवसर पाकर प्रभु यीशु मसीह को ग्रहण किया और उसने उद्धार को प्राप्त किया
उसी प्रकार हमें भी अवसर को जान कर आगे बढ़ना है
और प्रभु के कार्य को पूरा करना है जिस कार्य के लिए प्रभु ने
हमें चुना है और हमें इस संसार में भेजा है!
लेकिन आज हम देखते हैं कि संसार में लोग नाना प्रकार की बुराइयों
में फंसे हैं जैसे कि मोबाइल पर नेट चलाना मोबाइल में गेम खेलना
 टाइम पास करना और फोटो देखना साथ ही साथ TV प्रोग्रामों को 
देखना है जिसमे अश्लील गानों को सुनना, देखना शामिल है!
और आज आप क्या कर रहे हैं इस बहुमूल्य अवसर को प्राप्त करके


क्या आप परमेश्वर की ओर हैं या संसारिक बातों जैसे मोबाइल TV 
आदि में समय व्यतीत कर रहे हैं,खुद सोचिए और, अगर आप 
संसारिक बातों में हैं तो मन फिराये और प्रभु से क्षमा मांगकर 
मन फिराये और समय का सदुपयोग करें!

और भी आशीषित पोस्ट देखे निचे दिये गये लेख पर क्लिक करे 

Wednesday, 28 November 2018

AAYE HUM MIL KAR BHARAT KO YUSHU KE BARE ME BTAYE | आये हम मिल कर भारत को यीशु के बारे में बताये

आये हम मिल कर भारत को
                    यीशु के बारे में बताये
मेरे प्यारे भाई और बहनों यीशु मशीह
         के नाम में आप सभी का स्वागत है।
तो दोस्तों 2019 लगभग आ गया है और यीशु 
मशीह का आने का संकेत लेकर आया है
    हमारे यीशु मशीह बहुत जल्दी आने वाले है  
दोस्तों हम यीशु के बारे में जानते है लेकिन क्या 
भारत यीशु को जानता है ? नहीं दोस्तों भारत 
यीशु को बहुत कम जानता है 


तो कौन बतायेगा उन लोगो को यीशु के बारे में ?
दोस्तों हमे ही बताना है उन्हें यीशु के बारे में ।
2019 ओ साल है दोस्तों जिस में हमे आत्माये जितने का 
काम करना है दुसरे लोगो को यीशु के बारे में बाता कर
 उनका जीवन सफल  बनाना है.
 दोस्तों इस साल आप लोग जितने अधिक 
आत्माये जित सकते है जीते अधिक से अधिक 
और 2020 आते आते भारत के 90% लोग 
भारत को जानने वाले हो जाये।
हमे प्रभु यीशु के बारे में बताने के लिये कुछ बनने की जरूरत नहीं है 
आप जो है वसे ही प्रभु के वचन का प्रचार करे।ये ना सोच्चे की मै
 पास्टर नहीं हु, उपदेशक नहीं हु तो मै क्यों प्रचार करू।
आप जो है वसे ही प्रभु का प्रचार करे और 
2019 में हम सब मशीह भाई और बहन मिल
 कर अधिक से अधिक आत्माये जितने वालो बन जाये।
प्रभु की स्तुति हो।
दोस्तों भारत में 6:3 लाख गाँव है | जिस में 
से 4:3 लाख मशीह को नहीं जानते यानिकी की 
यीशु मशीह को नहीं जानते है | तो भाइयो 4:3 
लाख लोगो को कौन बतायेगा यीशु के बारे में ।
हम और आप ही तो बतायेंगे उन्हें |
लेकिन सवाल है कैसे??
भाइयो आप तेखते है की हमारे शहर में जब 
विधायक का चुनाव या भीर कुछ और का चुनाव 
होता है तो उस शहर के हर कोई जान जाता है की
 चुनाव में कौन खड़ा हुआ है और एक से दो महीने
 में जवान से लेकर बच्चा बच्चा जान जाता है उसका नाम |
कैसे जान जाते है ?
ये काम कुछ लोग ही करते है उनका नाम घर घर पहुजाने का।
भीर हम क्यों नहीं बताते 4:3 लाख गांवों को ।
2 लाख गाँव यीशु को जनता है तो भाइयो 
हर एक घर से अगर एक आदमी 5 लोगो को
 यीशु के बारे में बताता है तो आप सोचे कितने 
लोग यीशु के बारे में जान सकता है और आपना
 जीवन बदल सकता है।

   और कुछ ही दिनों में पूरा भारत यीशु के बारे में
 जान जायेगा और हर के जबान पर बस एक ही 
नाम होगा यीशु यीशु और बस यीशु ।
तो मेरे भाइयो आप तैयार है यीशु के बारे में
 बताने के लिए लोगो को ? ।।
     अपना जबाब जरुर देवे।
प्रभु यीशु मशीह आप सभी को  आशीष देवे
आमीन


यहोवा परमेश्वर मेरी ज्योति और मेरा उद्धार है; मैं किस से डरूं?
यहोवा मेरे जीवन का दृढ़ गढ़ ठहरा है, मैं किस का भय खाऊं?
 The LORD is my light and my salvation; whom shall I
 fear? the LORD is the strength of my life; of whom shall I be afraid?
 जब कुकर्मियों ने जो मुझे सताते और मुझी से बैर रखते थे
 मुझे खा डालने के लिये मुझ पर चढ़ाई की, तब वे ही ठोकर खाकर गिर पड़े॥
 When the wicked, even mine enemies and my foes
 came upon me to eat up my flesh, they stumbled and fell.
 चाहे सेना भी मेरे विरुद्ध छावनी डाले, तौभी मैं न डरूंगा
 चाहे मेरे विरुद्ध लड़ाई ठन जाए, उस दशा में भी मैं हियाव बान्धे निशचिंत रहूंगा॥
 Though an host should encamp against me
 my heart shall not fear: though war should rise against me, in this will I be confident.
 एक वर मैं ने यहोवा से मांगा है, उसी के यत्न में लगा रहूंगा
 कि मैं जीवन भर यहोवा के भवन में रहने पाऊं जिस से यहोवा
 की मनोहरता पर दृष्टि लगाए रहूं, और उसके मन्दिर में ध्यान किया करूं॥
 One thing have I desired of the LORD, that will I seek after; that I may dwell in the house of the LORD all the days of my life, to behold the beauty of the LORD, and to enquire in his temple.
 क्योंकि वह तो मुझे विपत्ति के दिन में अपने मण्डप में छिपा रखेगा
 अपने तम्बू के गुप्त स्थान में वह मुझे छिपा लेगा, और चट्टान पर चढ़ाएगा।
 For in the time of trouble he shall hide me in his pavilion
 in the secret of his tabernacle shall he hide me; he shall set me up upon a rock.
 अब मेरा सिर मेरे चारों ओर के शत्रुओं से ऊंचा होगा; और मैं यहोवा
 के तम्बू में जयजयकार के साथ बलिदान चढ़ाऊंगा; और उसका भजन गाऊंगा॥
 And now shall mine head be lifted up above mine enemies round about me: therefore will I offer in his tabernacle sacrifices of joy; I will sing, yea, I will sing praises unto the LORD.
 हे यहोवा, मेरा शब्द सुन, मैं पुकारता हूं
तू मुझ पर अनुग्रह कर और मुझे उत्तर दे।
 Hear, O LORD, when I cry with my voice: have mercy also upon me, and answer me.
 तू ने कहा है, कि मेरे दर्शन के खोजी हो। इसलिये मेरा मन तुझ
से कहता है, कि हे यहोवा, तेरे दर्शन का मैं खोजी रहूंगा।
 When thou saidst, Seek ye my face; my heart said unto thee, Thy face, LORD, will I seek.
 अपना मुख मुझ से न छिपा॥ अपने दास को क्रोध करके न हटा
 तू मेरा सहायक बना है। हे मेरे उद्धार करने वाले परमेश्वर मुझे त्याग न दे और मुझे छोड़ न दे!
 Hide not thy face far from me; put not thy servant away in anger: thou hast been my help; leave me not, neither forsake me, O God of my salvation.
 मेरे माता पिता ने तो मुझे छोड़ दिया है
 परन्तु यहोवा मुझे सम्भाल लेगा॥
 When my father and my mother forsake me, then the LORD will take me up.
 हे यहोवा, अपने मार्ग में मेरी अगुवाई कर और मेरे द्रोहियों
 के कारण मुझ को चौरस रास्ते पर ले चल।
 Teach me thy way, O LORD, and lead me in a plain path, because of mine enemies.
 मुझ को मेरे सताने वालों की इच्छा पर न छोड़ क्योंकि झूठे
 साक्षी जो उपद्रव करने की धुन में हैं मेरे विरुद्ध उठे हैं॥
 Deliver me not over unto the will of mine enemies: for false witnesses are risen up against me and such as breathe out cruelty.
 यदि मुझे विश्वास न होता कि जीवितों की पृथ्वी पर यहोवा
की भलाई को देखूंगा तो मैं मूर्च्छित हो जाता।
 I had fainted, unless I had believed to see the goodness of the LORD in the land of the living.
 यहोवा की बाट जोहता रह; हियाव बान्ध और तेरा हृदय दृढ़
 रहे; हां यहोवा ही की बाट जोहता रह!
 Wait on the LORD: be of good courage, and he shall strengthen thine heart: wait, I say, on the LORD.



Saturday, 17 November 2018

आपका सबसे बड़ा बीज है हृदय अब्राहम ने हृदय से बीज बोया | AAPKA SABSE BADA BIJ DIL HAI | Your biggest seed is heart Abraham sowed the seeds from the heart

आपका सबसे बड़ा बीज है हृदय 
अब्राहम ने हृदय से बीज बोया ।
उसने कहा उस लड़के पर हाथ मत बढ़ा और न उससे कुछ कर
 क्योंकि तू ने जो मुझ से अपने पुत्र, वरन अपने एकलौते पुत्र को भी
 नहीं रख छोड़ा; इस से मैं अब जान गया कि तू परमेश्वर का भय मानता है।
उत्त्पत्ती 22:12
परमेश्वर ने कहा अब मै जान गया हूँ ।

परमेश्वर तो सब कुछ जानता है फिर अब्राहम के लिए परमेश्वर ने क्यु कहा ।
क्योकि वो इंसान को चेक करता है । ये मुझसे प्रेम रखता है । मेरा भय मानता है ।
मेरी आज्ञाअो को मानेगा । तब परमेश्वर ने कहा तूने अपना सब कुछ मेरे लिए
 बो दिया है । मैने भी तेरे विश्वास की फोटो खींच ली है ।
बाईबल बोलती है कि हृदय से बोया बीज आपको ऊंचाई पर लेकर जाएगा ।
आज जितने प्रोफेट बजिंद्र सिंह मिनिस्ट्री की चर्च बिल्डिंग मे बीज बो रहे है । 
उनके विश्वास की फोटो परमेश्वर ने खींच ली है ।
मै उनके लिए भविष्यवाणी करता हूँ । वो लोग अगले महीने अपनी 
लाइफ मे अपनी जॉब मे अपनी स्टडी मे अपनी मेरिज लाइफ मे 
अपने बिजनेस मे बड़े-बड़े को होता देखेंगे ।
प्रभु कें कामो को अपने जीवन मे देखने कें लिए इस रविवार चर्च मे आए ।
TODAY GOD WORD TEACH US THAT IS YOUR BIGGEST 
SEED IS YOUR HEART ABRAHAM SEED FROM THE HEART.
AND HE SAID, LAY NOT THINE HAND UPON THE LAD 
NEITHER DO THOU ANY THING UNTO HIM: FOR NOW 
I KNOW THAT THOU FEAREST GOD, SEEING THOU
 HAST NOT WITHHELD THY SON, THINE ONLY SON 
FROM ME.GENESIS 22:12
GOD SAID NOW I NOW.
GOD YOU KNOW EVERYTHING THEN WHY GOD SAID
 THIS FOR ABRAHAM BECAUSE HE CHECKS THE PERSON.
 IT LOVE ME. AND FEAREST GOD. WILL OBEY MY ORDER 
THEN GOD SAID YOU HAVE ALL YOUR THINGS SEEDS FOR 
ME. I AM ALSO TAKING PHOTOGRAPHS OF YOUR FAITH.
THE BIBLE SAYS THAT THE SEED SOWN FROM THE HEART
 LEADS YOU TO ELEVATION IN TODAY’S PBSM MINISTRY 

THE CHURCH WAS BUILT SEED FOR BUILDING GOD HAS
 TAKEN THE PHOTOGRAPHS OF THEIR FAITH
I PROPHECY FOR THEM. IN NEXT MONTH THEY WILL
 SEE GOD BIG WORK HAPPENING IN THEIR LIVES, 
JOB,STUDY , BUSINESS AND IN MARRIED LIVES
TO SEE GOD WORK IN YOUR LIVES
 COME TO CHURCH IN THIS SUNDAY

Thursday, 15 November 2018

Many girls talk about facebook | आजकल facebook पर बहुत से लडके लडकिया बाते करते हैँ कुछ दिन तो जय मसीह की कोई तेरी जवानी को तुच्छ न समझने पाए पर वचन और चाल चलन और प्रेम और विश्वास और पवित्रता में विश्वासियों के लिये आदर्श बन जा | Many girls talk about facebook


 वो नातो प्रभू यीशु का जन है और  ना मसिह क्यों की
सच्चे ईमान्दार मसिह सिरफ वोही हैँ ज़िनका जिवन
वचन अनुसार है
 अब बात करते हैँ वचन की वचन मे
 लिखा की कोई तेरी जवानी को तुछ ना समझे मतलब
येकी हमको अपनी जवानी की अभीलाष्यो मे फसके
 कोई गलत काम नही करना जिससे कोई हमको ताना
 मारे कोई हमारी पीठ पिछे ये
 ना कहे की मुंह से तो
यीशु यीशु करते हैँ और काम शैतान के करते हैँ |
 हमको खुद देखना होगा की हमारा जिवन वचन
 अनुसार है या नही हमको देखना होगा हम जो कुछ
 अपने जिवन मे कर रहे हैं वो सही है या गलत प्रभू
 वचन मे एक अच्छे जिवन के लिए सब बाते लिखी हैँ

आजकल facebook पर बहुत से लडके लडकिया बाते
 करते हैँ कुछ दिन तो जय मसीह की praise the Lord
  कहते हैँ एक दुसरे को बहुत अच्छी अच्छी बाते प्रभू यीशु
 की करते हैँ फिर कुछ दिन बाद आप कैसे हो क्या करते हो
आपको क्या पसंद है आप बहुत अच्छे हो आप जैसा ही
विशवाशी दोस्त चाहीये था मनही मन लडका लडकी
सोच लेते हैँ की ये तो प्रभू यीशु ने ही मिलायेया है और
धीरे धीरे बात प्यार वयार तक पहुंच जाता है फिर सारा
सारा दिन फोन पर बाते एक दुसरे कोई तस्वीर भेजना
मेसेज करना येही सब लगा रहता है वचन पठना बंद
प्रार्थना करना बंद संगती करना भी बंद बस फोन पर
बाते ही होती हैँ और बहुत से भाई बहन शैतान के
बहकावे मे आके बातों मे शारीरिक रुप मे वेभीचार
करते हैँ और अपने आपको अपवित्र करके प्रभू यीशु
 के आगे दोषि  ठहरते हैँ और नरक के भागी हो जाते है
बहुत भाई बहन तो ईस चकर मे पडके मर भी गये कोई
 जेहर खाके कोई फांसी लगाके कोई पानी मे डूब कर मर गये
देखीये ईन चकरो मे पडने की कोई जरूरत नही प्रभू यीशु
 को हमारी सब चिन्ता है सब खबर है प्रभू यीशु को हमारी
 कोई भी किसी पर भी faceook पर मिलने वाले लडके
लडकियों पर विशवाश ना करे और कोई बडा फेंसला ना
 ले क्यों की शैतान की बहुत सी गंदी आतमाये घुम रही हैँ
 विश्वाशियों का आतमिक जिवन खराब करने को पहले
 अच्छे से अपना जिवन वचन अनुसार करे एक अच्छे
सच्चे मसिह बने उसके बाद शादी ब्याह भी हो जाये गा
प्रभू यीशु से प्रार्थना करे अच्छे जिवन साथी के लिए प्रभू
जी सबका हल निकाल देंगे हमारे प्रभू यीशु को हमारी
सब खबर है अपना जिवन प्रभू यीशु को दे वचन पडते
रहो किसी की बातों मे आके प्रभू यीशु  से अलग मत होना
 पवित्र चाल चलन रखना है हमारे जिवन से प्रभू का वचन
 दिखना चाहीये अगर कोई भाई बहन ऐसी गलती कर रहा
 हो तो आजही शमा मांगो प्रभू यीशु से और फिर वो काम
मत करो येही हमारे और सबके लिए अच्छा है प्रभू इहु 
हम सबको नया पवित्र मन दे और हमारी समझ को खोले
 सबको जय मसीह की

और अपनी आशा के अंगीकार को दृढ़ता से थामें रहें
 क्योंकि जिस ने प्रतिज्ञा किया है, वह सच्चा है।
 Let us hold fast the profession of our faith without wavering; (for he is faithful that promised;)
 और प्रेम, और भले कामों में उक्साने के
 लिये एक दूसरे की चिन्ता किया करें।
 And let us consider one another to provoke unto love and to good works:
 और एक दूसरे के साथ इकट्ठा होना ने छोड़ें
 जैसे कि कितनों की रीति है, पर एक दूसरे को समझाते रहें
 और ज्यों ज्यों उस दिन को निकट आते देखो, त्यों त्यों और भी अधिक यह किया करो॥
 Not forsaking the assembling of ourselves together, as the manner of some is; but exhorting one another: and so much the more, as ye see the day approaching.
 क्योंकि सच्चाई की पहिचान प्राप्त करने के बाद यदि
 हम जान बूझ कर पाप करते रहें, तो पापों के
 लिये फिर कोई बलिदान बाकी नहीं।
 For if we sin wilfully after that we have received the knowledge of the truth, there remaineth no more sacrifice for sins,
 हां, दण्ड का एक भयानक बाट जोहना और आग 
का ज्वलन बाकी है जो विरोधियों को भस्म कर देगा।
 But a certain fearful looking for of judgment and fiery indignation, which shall devour the adversaries.
 जब कि मूसा की व्यवस्था का न मानने वाला दो या
 तीन जनों की गवाही पर, बिना दया के मार डाला जाता है।
 He that despised Moses' law died without mercy under two or three witnesses:
 तो सोच लो कि वह कितने और भी भारी दण्ड के योग्य
ठहरेगा, जिस ने परमेश्वर के पुत्र को पांवों से रौंदा, और
 वाचा के लोहू को जिस के द्वारा वह पवित्र ठहराया गया था
अपवित्र जाना है, और अनुग्रह की आत्मा का अपमान किया।
 Of how much sorer punishment, suppose ye, shall he be thought worthy, who hath trodden under foot the Son of God, and hath counted the blood of the covenant, wherewith he was sanctified, an unholy thing, and hath done despite unto the Spirit of grace?
 क्योंकि हम उसे जानते हैं, जिस ने कहा, कि पलटा लेना
 मेरा काम है, मैं ही बदला दूंगा: और फिर यह
 कि प्रभु अपने लोगों का न्याय करेगा।
 For we know him that hath said, Vengeance belongeth unto me, I will recompense, saith the Lord. And again, The Lord shall judge his people.
 जीवते परमेश्वर के हाथों में पड़ना भयानक बात है॥
 It is a fearful thing to fall into the hands of the living God.
 परन्तु उन पहिले दिनों को स्मरण करो
 जिन में तुम ज्योति पाकर दुखों के बड़े झमेले में स्थिर रहे।
 But call to remembrance the former days, in which, after ye were illuminated, ye endured a great fight of afflictions;
 कुछ तो यों, कि तुम निन्दा, और क्लेश सहते हुए तमाशा बने
और कुछ यों, कि तुम उन के साझी हुए जिन की र्दुदशा की जाती थी।
 Partly, whilst ye were made a gazingstock both by reproaches and afflictions; and partly, whilst ye became companions of them that were so used.
 क्योंकि तुम कैदियों के दुख में भी दुखी हुए
 और अपनी संपत्ति भी आनन्द से लुटने दी; यह जान कर
 कि तुम्हारे पास एक और भी उत्तम और सर्वदा ठहरने वाली संपत्ति है।
 For ye had compassion of me in my bonds, and took joyfully the spoiling of your goods, knowing in yourselves that ye have in heaven a better and an enduring substance.
 सो अपना हियाव न छोड़ो क्योंकि उसका प्रतिफल बड़ा है।
 Cast not away therefore your confidence, which hath great recompence of reward.
 क्योंकि तुम्हें धीरज धरना अवश्य है, ताकि
 परमेश्वर की इच्छा को पूरी करके तुम प्रतिज्ञा का फल पाओ।
 For ye have need of patience, that, after ye have done the will of God, ye might receive the promise.

 क्योंकि अब बहुत ही थोड़ा समय रह गया है जब कि आने वाला आएगा, और देर न करेगा।
 For yet a little while, and he that shall come will come, and will not tarry.
 और मेरा धर्मी जन विश्वास से जीवित रहेगा, और यदि वह पीछे हट जाए तो मेरा मन उस से प्रसन्न न होगा।
 Now the just shall live by faith: but if any man draw back, my soul shall have no pleasure in him.
 पर हम हटने वाले नहीं, कि नाश हो जाएं पर विश्वास करने वाले हैं, कि प्राणों को बचाएं॥
 But we are not of them who draw back unto perdition; but of them that believe to the saving of the soul.