Sunday, 30 December 2018

Arj Kiya Hai Thokar Khata Hu Par Shan Se Chata Hu Avasar Ko Bahumooly samajho | अर्ज किया है ठोकरें ख़ाता हूँ पर शान से चलता हूँ lअवसर को बहुमूल्य समझो

अर्ज किया है
प्रभु यीशु मसीह के मधुर और मीठे नाम में
         आप सभी को जय मसीह की कहता हूं

ठोकरें ख़ाता हूँ पर 
शान से चलता हूँ l
*क्योंकि यीशु मेरे साथ है*l

मैं खुले आसमान के नीचे 
सीना तान के चलता हूँ l
*क्योंकि यीशु मेरे साथ है* l

मुश्किलें तो साज़ हैं 
ज़िंदगी का
आने दो जाने दो
उठूंगा , गिरूंगा
फिर उठूंगा 
और
आखिर में जीतूंगा मैं ही
ये ठान के चलता हूँ.l
क्योंकि यीशु मेरे साथ है l


Hallelujah Hallelujah
प्रभु यीशु आप के साथ है हमेशा
आमीन



सभी को जय मसीह की !🙏
पिता परमेश्वर का धन्यवाद करते हैं 
इस दिन के लिए!🌄
आज का वचन
(अवसर को बहुमूल्य समझो)
इफिसियों 5:16
 और अवसर को बहुमोल समझो, क्योंकि दिन बुरे हैं।
अवसर का सदुपयोग करो जैसे कि क्रूस पर चढ़ाया गया डाकू ने किया और 
तुरंत ही मन फिरकार परमेश्वर के साथ हो लिया।
उस डाकू ने यीशु से कहा जब तू अपने राज्य में आए तो मेरी सुधि लेना
और यीशु ने उससे कहा आज ही तू स्वर्गलोक में होगा।
जैसे यीशु मसीह ने जक्कई को गूलर पेड़ में चढ़ा हुआ देखकर उससे बोला झट उतर और 
इस प्रकार जक्कई  ने अवसर पाकर प्रभु यीशु मसीह को ग्रहण किया और उसने उद्धार को प्राप्त किया
उसी प्रकार हमें भी अवसर को जान कर आगे बढ़ना है
और प्रभु के कार्य को पूरा करना है जिस कार्य के लिए प्रभु ने
हमें चुना है और हमें इस संसार में भेजा है!
लेकिन आज हम देखते हैं कि संसार में लोग नाना प्रकार की बुराइयों
में फंसे हैं जैसे कि मोबाइल पर नेट चलाना मोबाइल में गेम खेलना
 टाइम पास करना और फोटो देखना साथ ही साथ TV प्रोग्रामों को 
देखना है जिसमे अश्लील गानों को सुनना, देखना शामिल है!
और आज आप क्या कर रहे हैं इस बहुमूल्य अवसर को प्राप्त करके


क्या आप परमेश्वर की ओर हैं या संसारिक बातों जैसे मोबाइल TV 
आदि में समय व्यतीत कर रहे हैं,खुद सोचिए और, अगर आप 
संसारिक बातों में हैं तो मन फिराये और प्रभु से क्षमा मांगकर 
मन फिराये और समय का सदुपयोग करें!

और भी आशीषित पोस्ट देखे निचे दिये गये लेख पर क्लिक करे