Saturday, 29 December 2018

Conference Herodes Raja Ke mahal Me By Bro Shishye Thompson



कांफ्रेंस - सम्मेलन
(Conference)
हेरोदेस राजा के महल में मत्ती 2:1-16 / लूका 2:8-20
विदेशी ज्ञानी ज्योतिष शास्त्री (scientist) यरुशलम आ गए थे, राजा ने उनका स्वागत किया
ये विदेशी ज्योतिषी ज्ञानी यरुशलम की शान शौकत, भीड़ भाड़ ओर बाज़ार से काफी प्रभावित हुए थे, उन्हें लगा कि उनकी यात्रा, मेहनत सफल हुई, अच्छा लग रहा था।
उन्होंने ऊपर से निर्देषित सितारे की दिशा त्याग दी थी, और अब बुद्धि ज्ञान और किताबों का सहारा लेना था।
राजा पैदा तो राजा के घर ही होता है, इस सोच में कोई
मुश्किल उन्हें नहीं लगी
* हेरोदेस राजा ने महल में कांफ्रेंस (conference) बुलाई
एक तरफ ज्योतिषियों का सांसारिक ज्ञान अनुसंधान तो दूसरी तरफ यहूदी गुरुओं का बाइबिल का धार्मिक ज्ञान,
एक तरफ ज्योतिष शास्त्र तो दूसरी तरफ धर्म शास्त्र
ज्योतिषियों ने राजा या मसीह के पैदा होने की बात कही, तो धार्मिक शास्त्रियों ने बाइबिल पढ़के उसके पैदा होने वाले शहर का नाम बताया
दोनों ज्ञानों की सहायता से हेरोदेस ने अपने कत्लेआम के मनसूबे को अंजाम दिया
और सैंकड़ों बच्चों का खून बैतलहम की गरीब गलियों में बहाया जिसकी क्रूरता की आवाज़ आज भी हमारे कानों में गूंज रही है
दूसरी ओर
* अनपढ़ चरवाहे
- कंगाली, अंधापन, बन्धुआई और लाचारी के प्रतीक थे
- घर में सो नहीं रहे थे पर मैदान में अंधेरे में बैठे थे
- उनपर प्रकाश ऊपर से चमका
- बड़े आनंद का संदेश ऊपर से आया
- मुक्तिदाता के जन्म स्थान का पता ऊपर से आया
-जाओ, मिलो ओर आराधना करो का संदेश ऊपर से आया
- बिना भेंट लिए खाली हाथ जाकर दंडवत करो का संदेश ऊपर से आया

उनकी नज़र और कान ऊपर आसमान की ओर लगे थे
(आपने ये भी देखा है
हाथ में बाइबिल है और इस्तेमाल बच्चों के कत्लेआम के लिये ?
हाथ में बाइबिल है और एक स्त्री को पत्थरवाह करने के लिये ?
हाथ में बाइबिल है, और आज धन दौलत इकट्ठा करने के लिये ?
हाथ में बाइबिल हैं,और आज उद्देश्य नाम कमाने के लिये, बड़े बनने के लिये ?
हाथ में बाइबिल है,और आज इस्तेमाल झूठी
भविष्यवाणियां करने के लिये ?)
आज सवाल है
किस कांफ्रेंस में बैठे हैं आप ?


और भी आशीषित पोस्ट देखे निचे दिये गये लेख पर क्लिक करे 
 JUST CLICK NOW--------

1} दशमांश किसको देना है ??





5} प्रार्थना में घुटने टेकने का अर्थ।