अय्यूब 1:9 Job 1:9
शैतान ने यहोवा को उत्तर दिया,"क्या अय्यूब परमेश्वर का भय बिना लाभ के मानता है ?
मसीह में भाईयो और बहनों सबको जय मसीह की !
प्रभु का धन्यवाद आज के इस सुंदर वचन के लिये !
आज हम देखे तो हम सब बहुत बड़े स्वार्थी है ! हम सिर्फ और सिर्फ अपने बारे में ही सोचते है !
हम हर चीज़ में हर बात में बस अपना मतलब ढूँढते है ! यहाँ तक की हम अपने प्रभु के साथ
जो रिश्ता कायम करते है, उसमे भी हमारा हर समय स्वार्थ ही होता है
.हम जब प्रार्थना करते है तो पहले तो एक लम्बी चौड़ी लिस्ट होती है हमारे पास, प्रभु हमे यह चाहिये
ऐसा करदो वैसा करदो ! हम अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिये, अपने जरूरतों के लिये अपनी
मनोकामनाओं के लिये ही प्रभु से प्रार्थना करते है ! हम अपनी इच्छाओं को तो हर रोज़ प्रभु को बताते है !
लेकिन कभी क्या हमने यह जानने की कोशिश की, कि प्रभु कि क्या इच्छा है
हम तो प्रभु से अनगिणित चीजे चाहते ह पर प्रभु हम से क्या चाहता है, कभी हमने सोचा है ?
इतना ही नही हम जब प्रभु के घर भी जाते है अपनी बहुत सारी माँगे तो प्रभु के सामने रख आते है
और कुछ लोग तो शर्ते भी रख आते है, ऐसा हो जाएगा तो हम ऐसा करेगे, वगेरह - वगेरह !
पर मज़े की बात तो यह है अपनी लिस्ट प्रभु को देने के चक्कर में हम प्रभु की तरफ़ देखते भी नही !
जबकि प्रभु चाहता है, कि हम उससे बाते करे उससे अपनी बाते कहे और उसकी भी सुने !
प्रभु चाहता है कि उसका और हमारा प्यार मतलबी न हो और देखा जाए तो ऐसा तो कोई
भी नही चाहता की उनका किसी के भी साथ प्यार मतलबी हो !
आज हम वचन में देखते है कि अय्यूब का प्यार यहोवा के साथ मतलबी नही था
वो बिना किसी लाभ के यहोवा का भय मानता था ! शैतान यहोवा से कहता है कि
तूने अभी तक अय्यूब को आशीष ही दी है, इसी लिये वो तेरा भय मानता है !
लकिन उसकी आशीशे वापिस लेकर देख वो तेरी निन्दा करेगा ! लकिन
अय्यूब पर कितनी ही विपितिया आई पर उसके मुँह से कभी यहोवा के विरुद्ध
कोई बात नही निकाली, पर धन्यवाद ही निकला !
पर हमे थोड़ा सा कोई दुख, कोई तकलीफ, कोई परेशानी आई नही कि हम शुरू हो जाते है
प्रभु के विरूध्द बूढ़बुडाने ! लकिन आज हमे अपने स्वभाव में बदलाव लाने की ज़रूरत है !
अय्यूब की तरह बिना लाभ के प्रभु का भय मानने की ज़रूरत है ! प्रभु यीशु मसीह बहुत
जल्द आनेवाला है ! प्रभु हमे इस वचन से आशीष करे ! आमीन !
धन्यवाद !
और भी आशीषित पोस्ट देखे निचे दिये गये लेख पर क्लिक करे
JUST CLICK NOW--------