भूल न जाना
भूल न जाना जन्मोत्सव में,
फुलझड़ियों की चमक दमक में,
आये थे प्रभु यीशु जग में,
हम सबको नवजीवन देने
फुलझड़ियों की चमक दमक में,
आये थे प्रभु यीशु जग में,
हम सबको नवजीवन देने
भूल न जाना जन्मोत्सव में,
सृष्टी ने कर्ता को नकारा,
अन्धकार ने न स्वीकारा,
तिरस्कार ही था बस घर में,
सृष्टी ने कर्ता को नकारा,
अन्धकार ने न स्वीकारा,
तिरस्कार ही था बस घर में,
भूल न जाना जन्मोत्सव में,
धर्म, अधर्म के इन योगों में,
सर्व लोक के प्रभु महाराजा,
निर्बल बन आये इस जग में,
धर्म, अधर्म के इन योगों में,
सर्व लोक के प्रभु महाराजा,
निर्बल बन आये इस जग में,
भूल न जाना जन्मोत्सव में,
भौतिकता की तड़क भड़क में,
नम्र दीन दयाल थे प्रभुवर,
जनम लिए आये चरनी में,
भौतिकता की तड़क भड़क में,
नम्र दीन दयाल थे प्रभुवर,
जनम लिए आये चरनी में,
भूल न जाना जन्मोत्सव में,
बालक जिसने जन्म लिया था,
स्वर्ग पिता का नामकरण था,
यीशु पाप हरे जो जग में,
बालक जिसने जन्म लिया था,
स्वर्ग पिता का नामकरण था,
यीशु पाप हरे जो जग में,
भूल न जाना जन्मोत्सव में,
अन्धकार की घमासान में,
हाहाकार मचा था जग में,
खून बहा घर घर गलियों में
अन्धकार की घमासान में,
हाहाकार मचा था जग में,
खून बहा घर घर गलियों में
भूल न जाना जन्मोत्सव में,
कंगालों की खुशखबरी को,
अंधे देखें, बंधुए मुक्त हैं,
कुचले अब उठ आये हैं
कंगालों की खुशखबरी को,
अंधे देखें, बंधुए मुक्त हैं,
कुचले अब उठ आये हैं
भूल न जाना जन्मोत्सव में,
मानव चोला पहन लिए जो,
राजाधिराज प्रभु ही हैं वो,
घर आये जो संग रहने को
मानव चोला पहन लिए जो,
राजाधिराज प्रभु ही हैं वो,
घर आये जो संग रहने को
भूल न जाना जन्मोत्सव में,
काँटों के राज्याभिषेक को,
कोड़े, मार जख्म और लहू को,
फेहराते उस रक्त ध्वज को
काँटों के राज्याभिषेक को,
कोड़े, मार जख्म और लहू को,
फेहराते उस रक्त ध्वज को
भूल न जाना जन्मोत्सव में,
हंसी रंग और नृत्य नाद में,
शीघ्र पधारें परम प्रभुजी
राज्य पराक्रम महिमा पाने
आज सवाल है
हंसी रंग और नृत्य नाद में,
शीघ्र पधारें परम प्रभुजी
राज्य पराक्रम महिमा पाने
आज सवाल है
तो आप क्या सोच रहे हैं इस जन्मोत्सव में

और भी आशीषित पोस्ट देखे निचे दिये गये लेख पर क्लिक करे
JUST CLICK NOW--------