Sunday, 16 August 2020

Everyone gets time to change life, but life does not get to change time

वक़्त सबको मिलता है, जिंदगी बदलने के लिए, 
पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिए*। 
इस संसार के सदृश्य न बनो, परंतु तुम्हारे मन के नये हो जाने से तुम्हारा चाल चलन भी बदलता जाये
 जिससे तुम परमेश्वर की भली और भावती, और सिद्ध इच्छा अनुभव से मालूम करते रहो। रोमियो 12:2, 
 क्योंकि वह, अपनी शक्ति के उस प्रभाव के अनुसार जिसके द्वारा वह सब वस्तुओं को अपने वश में कर सकता है,
 हमारी दीन हीन देह का रूप बदलकर , अपनी महिमा की देह के अनुकूल बना देगा। फिलि 3:21,
 इसलिए अवसर को बहुमूल्य समझो, क्योंकि जिंदगी न मिलेगी दोबारा। कुलु 4:5.

  *किसी को खोकर ही उसकी कीमत समझ में आती है, चाहे वह रिश्ता हो या कोई वस्तु,
 इसलिए वक़्त रहते उसकी कद्र जरूर करें, क्योंकि वक़्त निकल गया तो सिर्फ पछतावा ही बचता है।*

 वह तुच्छ जाना जाता, और मनुष्यों का त्यागा हुआ था, वह दुःखी पुरूष था, रोग से उसकी जान
 पहिचान थी, और लोग उससे मुँह फेर लेते थे, वह तुच्छ जाना गया, और हमने उसका मूल्य 
न जाना। यशा 53:3, और जिन पर परमेश्वर ने प्रगट करना चाहा, कि उन्हें ज्ञात हो कि
 अन्यजातियों में उस भेद की महिमा का मूल्य क्या है, और वह यह है कि मसीह जो महिमा 
की आशा है, तुम में रहता है।कुलु 1:27, लोग होठों से तो मेरा आदर करते हैं, पर उनका मन 
मुझसे दूर रहता है। मत्ती 15:8 ,किसी दूसरे के द्वारा उद्धार नहीं, क्योंकि स्वर्ग के नीचे मनुष्यों
 में और कोई दूसरा  नाम नहीं दिया गया है, जिसके द्वारा हम उद्धार पा सकें। प्रेरितों के काम 4:12.


भोर की प्रार्थनाओं का क्या महत्व होता हैं.....?*

1) भोर की प्रार्थना अतिआवश्यक होती हैं, क्योंकि प्रार्थना के द्वारा सैतान से मुलाक़ात करने से पहले आप अपने प्रभु से मुलाक़ात करतें हैं l 
2  आपकी जिन्दगी की परिस्थितियों से भेंट होने से पूर्व आपकी मुलाकात आपके परमेश्वर से हो जाती हैं l 

3) बहुत से लोगों से बातचीत करने से पहले आप अपने प्रभु से बातें करतें हो l  

4) अन्य लोगों के संग संगती करने से पहले आप अपने प्रभु के साथ संगती करते हो l  

5)  संसार की कोई भी ताज़ा ख़बर सुनने से पहले आप स्वर्गीय  ख़बर को प्राप्त कर लेते हैं l 

6) लोगो के सामने बैठने से पहले आप अपने प्रभु के सामने बैठते हो l 

7) इससे पहले की आपको किसी मनुष्ये के सामने घुटने झुकाने पड़ें, आप अपने प्रभु के सामने घुटनों पर आ जाते हो l  

8) प्रार्थना के द्वारा किसी भी मनुष्य को आदर सम्मान देने से पहले आप अपने प्रभु को आदर सम्मान देतें हो l 

9)  प्रार्थना के द्वारा आप किसी भी मनुष्य की उपस्थिति में जाने से पहले आप अपने प्रभु की उपस्थिति में जाते  हैं l 

10) प्रार्थना के द्वारा आप अपने शरीर को भोजन देने से पहले अपनी आत्मा को भोजन देते हैं l 

11) और अन्य छोटे-छोटे नामों को लेने से पहले प्रार्थना के द्वारा यीशुवा को पुकारते हो l 

12) इससे पहले की आप अपने आपको आईने  में देखें  प्रार्थना के द्वारा आप अपने प्रभु यीशुवा को देखते हो l 

13) प्रार्थना के द्वारा आप अपने घर आँगन की सफाई करने से पहले अपने हृदय को साफ़ करते हो l 

अतः प्रियों, भोर को उठकर अपने मुखों को खोलें और प्रभु के संग संगती करें!!!!!!!!!

प्रार्थना एक बहुत ही प्रभावशाली हथियार हैं, एक वो हथियार जो आपके हाथों में हैं l  आपके मुख में सामर्थ हैं, जाग उठों, और अपने आपको शशक्त करने के लिए इस समर्थ का उपयोग करें!!!!!!

प्रभु आपको बहुतायत से आशीषें दें!