Showing posts with label Christmas. Show all posts
Showing posts with label Christmas. Show all posts

Sunday, 16 August 2020

Everyone gets time to change life, but life does not get to change time

वक़्त सबको मिलता है, जिंदगी बदलने के लिए, 
पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिए*। 
इस संसार के सदृश्य न बनो, परंतु तुम्हारे मन के नये हो जाने से तुम्हारा चाल चलन भी बदलता जाये
 जिससे तुम परमेश्वर की भली और भावती, और सिद्ध इच्छा अनुभव से मालूम करते रहो। रोमियो 12:2, 
 क्योंकि वह, अपनी शक्ति के उस प्रभाव के अनुसार जिसके द्वारा वह सब वस्तुओं को अपने वश में कर सकता है,
 हमारी दीन हीन देह का रूप बदलकर , अपनी महिमा की देह के अनुकूल बना देगा। फिलि 3:21,
 इसलिए अवसर को बहुमूल्य समझो, क्योंकि जिंदगी न मिलेगी दोबारा। कुलु 4:5.

  *किसी को खोकर ही उसकी कीमत समझ में आती है, चाहे वह रिश्ता हो या कोई वस्तु,
 इसलिए वक़्त रहते उसकी कद्र जरूर करें, क्योंकि वक़्त निकल गया तो सिर्फ पछतावा ही बचता है।*

 वह तुच्छ जाना जाता, और मनुष्यों का त्यागा हुआ था, वह दुःखी पुरूष था, रोग से उसकी जान
 पहिचान थी, और लोग उससे मुँह फेर लेते थे, वह तुच्छ जाना गया, और हमने उसका मूल्य 
न जाना। यशा 53:3, और जिन पर परमेश्वर ने प्रगट करना चाहा, कि उन्हें ज्ञात हो कि
 अन्यजातियों में उस भेद की महिमा का मूल्य क्या है, और वह यह है कि मसीह जो महिमा 
की आशा है, तुम में रहता है।कुलु 1:27, लोग होठों से तो मेरा आदर करते हैं, पर उनका मन 
मुझसे दूर रहता है। मत्ती 15:8 ,किसी दूसरे के द्वारा उद्धार नहीं, क्योंकि स्वर्ग के नीचे मनुष्यों
 में और कोई दूसरा  नाम नहीं दिया गया है, जिसके द्वारा हम उद्धार पा सकें। प्रेरितों के काम 4:12.


भोर की प्रार्थनाओं का क्या महत्व होता हैं.....?*

1) भोर की प्रार्थना अतिआवश्यक होती हैं, क्योंकि प्रार्थना के द्वारा सैतान से मुलाक़ात करने से पहले आप अपने प्रभु से मुलाक़ात करतें हैं l 
2  आपकी जिन्दगी की परिस्थितियों से भेंट होने से पूर्व आपकी मुलाकात आपके परमेश्वर से हो जाती हैं l 

3) बहुत से लोगों से बातचीत करने से पहले आप अपने प्रभु से बातें करतें हो l  

4) अन्य लोगों के संग संगती करने से पहले आप अपने प्रभु के साथ संगती करते हो l  

5)  संसार की कोई भी ताज़ा ख़बर सुनने से पहले आप स्वर्गीय  ख़बर को प्राप्त कर लेते हैं l 

6) लोगो के सामने बैठने से पहले आप अपने प्रभु के सामने बैठते हो l 

7) इससे पहले की आपको किसी मनुष्ये के सामने घुटने झुकाने पड़ें, आप अपने प्रभु के सामने घुटनों पर आ जाते हो l  

8) प्रार्थना के द्वारा किसी भी मनुष्य को आदर सम्मान देने से पहले आप अपने प्रभु को आदर सम्मान देतें हो l 

9)  प्रार्थना के द्वारा आप किसी भी मनुष्य की उपस्थिति में जाने से पहले आप अपने प्रभु की उपस्थिति में जाते  हैं l 

10) प्रार्थना के द्वारा आप अपने शरीर को भोजन देने से पहले अपनी आत्मा को भोजन देते हैं l 

11) और अन्य छोटे-छोटे नामों को लेने से पहले प्रार्थना के द्वारा यीशुवा को पुकारते हो l 

12) इससे पहले की आप अपने आपको आईने  में देखें  प्रार्थना के द्वारा आप अपने प्रभु यीशुवा को देखते हो l 

13) प्रार्थना के द्वारा आप अपने घर आँगन की सफाई करने से पहले अपने हृदय को साफ़ करते हो l 

अतः प्रियों, भोर को उठकर अपने मुखों को खोलें और प्रभु के संग संगती करें!!!!!!!!!

प्रार्थना एक बहुत ही प्रभावशाली हथियार हैं, एक वो हथियार जो आपके हाथों में हैं l  आपके मुख में सामर्थ हैं, जाग उठों, और अपने आपको शशक्त करने के लिए इस समर्थ का उपयोग करें!!!!!!

प्रभु आपको बहुतायत से आशीषें दें!


Tuesday, 19 February 2019

April full हमें झूठ और कोई भी पाप नहीं करना है

हमें झूठ और"कोई भी पाप नहीं करना है। 
 यह बहुत जरूरी है कि मसीही लोग प्रभु  का वचन मानें
व आपने जीवन में पाप न रहने दें|

जय मसीह की
                    कैसे हैं आप सभी? मैं तो यीशु का दया से ठीक हूँ। अभी "1 अप्रैल (April) आज है और लोग इस दिन को" अप्रैल (April) फूल " ठगने वाला दिन कहते हैं, पर यीशु ने हमें कभी भी झूठ नहीं बोलने कहा है क्योंकि यीशु हर बुराइयों से घृणा करता है|यीशु पवित्र है और वह कभी भी झूठ नहीं बोले|
वचन देखें :
            परमेश्वर प्रेम है
YES परमेश्वर आपसे और मुझसे और हरेक कोई से प्रेम करना है और यीशु चाहता है
 कि कोई भी पाप न करें  क्योंकि पाप मृत्यु लाता है|
    वचन देखें :
              और सब झूठों का भाग उस झील में मिलेगा जो आग और गन्धक से जलती है:
 यह दूसरी मृत्यु है| 
                      प्रकाशितवाक्य 21:8
वचन कह रहा है सब झूठों का भाग नरक में है इसलिए हमें "झूठ" बोलने से बचना है 
क्योंकि यह शैतान की ओर से है। हमें हर एक दिन जब तक हम इस संसार में जिन्दा है
 हमें "हर एक पाप" से बचना है और "पवित्र जीवन" जीने की कोशिश करना है और जीना है। 
    वचन देखें :
               जब वह झूठ बोलता तो अपने स्वभाव ही से बोलता है 
 क्योंकि वह झूठा है वरन् झूठ का पिता है।
                              यूहन्ना 8:44

वचन सही कहता है, शैतान झूठ का पिता है इसलिए हमें झूठ नहीं बोलना है, यदि हमलोग झूठ बोलते हैं तो हम शैतान की ओर से हैं। हम पाप करते हैं पर हमें यीशु से क्षमा माँगना है और "यीशु मसीह" अपने लाहू  से हमारे पापों को क्षमा कर देगा और हमें हर पाप को छोड़ना है क्योंकि "यीशु "राजाओं का राजा और प्रभुओं का प्रभु है।" वो आपको हर मनुष्यों से अधिक प्यार करता है|कोई भी आपके लिए अपनी जान देगा या देगी कोई गारंटी नहीं है परन्तु "यीशु " आपके लिए अपनी जान दी थी ताकि आप हमेशा का जीवन पा सकें और यीशु के राज्य में जी सकें। आज भी यीशु जीवित है। 

यीशु बहुत जल्द आने वाला है हमें  
" राजाओं का राजा यीशु मसीह "के आगमन के लिए तैयार होना है। 

" देख मैं शीघ्र आनेवाला हूँ ;और हर एक के काम के अनुसार बदला देने के लिए प्रतिफल मेरे पास है। 
 प्रकाशितवाक्य 22:12


Wednesday, 21 November 2018

हम क्रिसमस पर किसका प्रचार कर रहे है ?? | HUM CHRISTMAS PAR KISKA PRACHAR KAR RAHE HAI | Happy Christmas 2018 | YUSHU KA JANM MUBARAK HO

मेरे अज़ीज़ भाई,बहनो और दोस्तों
 ख़ुदावन्द यीशु मशीह के नाम से 
आप सब को आशीष मिले।
   हम क्रिसमस पर किसका 
प्रचार कर रहे है ??
जब की हम अपने चारो तरफ नज़रे उठाकर देखे तो देखेंगे की 
christmas/बड़े दिन की तैयारी बहुत ज़ोर शोर से चल रही है।
चर्च में आये दिन कोई न कोई जलसा/समारोह हो रहे है
पर इन सब में सबसे खास बात ये है की हम इस 
क्रिसमस सीजन में किसका नाम फैला रहे है ?
हम किसका प्रचार कर रहे है ?
ख़ुदावन्द यीशु का नाम फैला रहे है या फिर सैंटा क्लोस का ?
आपको मैं कुछ ऐसी बाते बताना चाहूँगा जो बाइबल के हिसाब
से गलत है तौभी ज़्यादातर मसीही/क्रिस्चियनस क्रिसमस पर 
इन बाते या रिवाजो/रिवायतों को करते है जो बाइबल हमे 
बिल्कुल नहीं सिखाती है ।
क्रिसमस पर हम अपने बच्चों की सिखाते है की
सैंटा से तुम जो भी wish/ख्वाहिश मांगोगे वो 
सैंटा तुम्हे लाकर देंगे, पर अज़ीज़ों बाइबल तो 
किसी सैंटा क्लोस का ज़िक्र ही नहीं करती
बल्कि ख़ुदावन्द यीशु ने फ़रमाया है की मेरे 
नाम से बाप से जो भी मांगोगे वो तुम्हे मिल 
जाएगा तो क्या हम अपने बच्चों को ये सिखा 
रहे है की यीशु मसीह हमारी wish पूरी
 करते है या सैंटा क्लोस ?

आज बेहद शर्मनाक बात ये है की क्रिसमस सीजन पर हमे
दुनिया में यीशु मसीह का नाम कम और सैंटा क्लोस का 
नाम ज़्यादा दिखता है।आज हमे दुनिया भर में क्रिसमस के
वक़्त पर उसका ज़िक्र होता कम नज़र आता है जिसके जन्मदिन
की हम खुशिया मना रहे है पर सैंटा ही हर जगह नज़र आता है।
आज हम क्रिसमस के मौके पर दुनिया को क्या पैगाम दे रहे है ?
क्या हमारा क्रिसमस सैंटा क्लोस,क्रिसमस ट्री,पकवान और नए 
कपड़ो में सिमट के रह गया है या आज यीशु जी का नाम इस
 मौके पर फेलाया जा रहा है ?
शैतान तो यही चाहता है की क्रिसमस हम खूब ज़ोर शोर से मनाए
 पर हमारा क्रिसमस हमारी खुद की ख्वाहिशो में सिमट के रह जाए।
शैतान को इससे कतई दिक्कत नहीं की हम क्रिसमस मनाते है पर
 उसे दिक्कत तब है जब क्रिसमस पर यीशु मसीह का नाम फेले
और इसीलिए उसने लोगो की अक्ल इस कदर अन्धी कर दी की 
क्रिसमस पर सैंटा का तो खूब प्रचार होता है पर जिसके जन्मदिन 
की हम ख़ुशी मना रहे है यानी यीशु मसीह का उसका ज़िक्र कही नहीं आये

सोचिये आप के जन्म दिन के मौके पर लोग आपकी जगह
 आपके किसी दोस्त को जन्म दिन मुबारक करे तो आपको 
कैसा महसूस होगा ?क्रिसमस हमारे लिए एक बेहद खूबसूरत 
मौका है खुदावन्द यीशु मसीह के नाम को दुनिया भर में 
फैलाने के लिए ना की सैंटा का।ये मौका है की हम गैर 
मसीहियों में सब लोगो  में यीशु मसीह के नाम को
 फैलाये और दुनिया को क्रिसमस का सही पैगाम दे
 और क्रिसमस का सही पैगाम यूहन्ना/John 3:16 ही है-

क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम किया की उसने अपना
 इकलौता पुत्र दे दिया; ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे 
वह नाश न हो परन्तु अनंत जीवन पाए।
For God so loved the world that He gave His only
 begotten Son, that whoever believes in Him should
 not perish but have everlasting life."
प्रभु यीशु मसीह आप को इस लिख के व्दारा बहुत आशीष देवे 
Christmas Ke Bare Me Adhik Jane जस्ट क्लिक लिंक 
                            मत्ती(Matthew) १ 
इब्राहीम की सन्तान, दाऊद की सन्तान
 यीशु मसीह की वंशावली।
 The book of the generation of Jesus Christ
 the son of David, the son of Abraham.
 इब्राहीम से इसहाक उत्पन्न हुआ इसहाक से
याकूब उत्पन्न हुआ और याकूब से यहूदा और उसके भाई उत्पन्न हुए।
 Abraham begat Isaac; and Isaac begat
Jacob; and Jacob begat Judas and his brethren;
 यहूदा से फिरिस, और यहूदा और तामार से जोरह उत्पन्न हुए
 और फिरिस से हिस्रोन उत्पन्न हुआ, और हिस्रोन से एराम उत्पन्न हुआ।
 And Judas begat Phares and Zara of Thamar
 and Phares begat Esrom; and Esrom begat Aram;
 और एराम से अम्मीनादाब उत्पन्न हुआ और
 अम्मीनादाब से नहशोन और नहशोन से सलमोन उत्पन्न हुआ।
 And Aram begat Aminadab; and Aminadab
begat Naasson; and Naasson begat Salmon;
 और सलमोन और राहब से बोअज उत्पन्न हुआ।
और बोअज और रूत से ओबेद उत्पन्न हुआ; और ओबेद से यिशै उत्पन्न हुआ।
 And Salmon begat Booz of Rachab; and
Booz begat Obed of Ruth; and Obed begat Jesse;
 और यिशै से दाऊद राजा उत्पन्न हुआ॥
 And Jesse begat David the king; and
 David the king begat Solomon of her that had been the wife of Urias;
 और दाऊद से सुलैमान उस स्त्री से उत्पन्न हुआ
 जो पहिले उरिय्याह की पत्नी थी।
 And Solomon begat Roboam; and Roboam
begat Abia; and Abia begat Asa;
 और सुलैमान से रहबाम उत्पन्न हुआ; और
 रहबाम से अबिय्याह उत्पन्न हुआ; और अबिय्याह
से आसा उत्पन्न हुआ; और आसा से यहोशफात
 उत्पन्न हुआ; और यहोशाफात से योराम उत्पन्न हुआ
 और योराम से उज्ज़ियाह उत्पन्न हुआ।
 And Asa begat Josaphat; and Josaphat begat
Joram; and Joram begat Ozias;
 और उज्ज़ियाह से योताम उत्पन्न हुआ; और योताम से
आहाज उत्पन्न हुआ; और आहाज से हिजकिय्याह उत्पन्न हुआ।
 And Ozias begat Joatham; and Joatham begat
Achaz; and Achaz begat Ezekias;
 और हिजकिय्याह से मनश्शिह उत्पन्न हुआ। और
मनश्शिह से आमोन उत्पन्न हुआ; और आमोन से
 योशिय्याह उत्पन्न हुआ।
 And Ezekias begat Manasses; and Manasses
begat Amon; and Amon begat Josias;
 और बन्दी होकर बाबूल जाने के समय में योशिय्याह
से यकुन्याह, और उस के भाई उत्पन्न हुए॥
 And Josias begat Jechonias and his brethren
 about the time they were carried away to Babylon:
 बन्दी होकर बाबुल पहुंचाए जाने के बाद यकुन्याह से
शालतिएल उत्पन्न हुआ; और शालतिएल से जरूब्बाबिल उत्पन्न हुआ।
 And after they were brought to Babylon
 Jechonias begat Salathiel; and Salathiel begat Zorobabel;
 और जरूब्बाबिल से अबीहूद उत्पन्न हुआ और
अबीहूद से इल्याकीम उत्पन्न हुआ
और इल्याकीम से अजोर उत्पन्न हुआ।
 And Zorobabel begat Abiud; and Abiud
 begat Eliakim; and Eliakim begat Azor;
 और अजोर से सदोक उत्पन्न हुआ; और सदोक से
अखीम उत्पन्न हुआ; और अखीम से इलीहूद उत्पन्न हुआ।
 And Azor begat Sadoc; and Sadoc begat Achim
and Achim begat Eliud;
 और इलीहूद से इलियाजार उत्पन्न हुआ; और
इलियाजर से मत्तान उत्पन्न हुआ; और मत्तान से याकूब उत्पन्न हुआ।
 And Eliud begat Eleazar; and Eleazar
begat Matthan; and Matthan begat Jacob;
 और याकूब से यूसुफ उत्पन्न हुआ; जो मरियम का
 पति था जिस से यीशु जो मसीह कहलाता है उत्पन्न हुआ॥
 And Jacob begat Joseph the husband of
Mary, of whom was born Jesus, who is called Christ.
 इब्राहीम से दाऊद तक सब चौदह पीढ़ी हुई और दाऊद
से बाबुल को बन्दी होकर पहुंचाए जाने तक चौदह
पीढ़ी और बन्दी होकर बाबुल को पहुंचाए जाने के
समय से लेकर मसीह तक चौदह पीढ़ी हुई॥
 So all the generations from Abraham to
 David are fourteen generations; and
 from David until the carrying away into
Babylon are fourteen generations; and
 from the carrying away into Babylon unto
Christ are fourteen generations.
 अब यीशु मसीह का जन्म इस प्रकार से हुआ
 कि जब उस की माता मरियम की मंगनी यूसुफ
के साथ हो गई, तो उन के इकट्ठे होने के पहिले से
 वह पवित्र आत्मा की ओर से गर्भवती पाई गई।
 Now the birth of Jesus Christ was on
 this wise: When as his mother Mary was
 espoused to Joseph, before they came together
 she was found with child of the Holy Ghost.
 सो उसके पति यूसुफ ने जो धर्मी था और उसे बदनाम
 करना नहीं चाहता था, उसे चुपके से त्याग देने की मनसा की।
 Then Joseph her husband, being a just man
 and not willing to make her a publick example
 was minded to put her away privily.
 जब वह इन बातों के सोच ही में था तो प्रभु का स्वर्गदूत
उसे स्वप्न में दिखाई देकर कहने लगा; हे यूसुफ दाऊद की
 सन्तान, तू अपनी पत्नी मरियम को अपने यहां ले
आने से मत डर; क्योंकि जो उसके गर्भ में है, वह पवित्र आत्मा की ओर से है।
 But while he thought on these things, behold, the angel
of the LORD appeared unto him in a dream, saying
Joseph, thou son of David, fear not to take unto thee
Mary thy wife: for that which is conceived in her is of the Holy Ghost.
 वह पुत्र जनेगी और तू उसका नाम यीशु रखना
क्योंकि वह अपने लोगों का उन के पापों से उद्धार करेगा।
 And she shall bring forth a son, and thou shalt call
his name JESUS: for he shall save his people from their sins.
 यह सब कुछ इसलिये हुआ कि जो वचन प्रभु ने
 भविष्यद्वक्ता के द्वारा कहा था; वह पूरा हो।
Now all this was done, that it might be
fulfilled which was spoken of the Lord by the prophet, saying,
 कि, देखो एक कुंवारी गर्भवती होगी और एक पुत्र
 जनेगी और उसका नाम इम्मानुएल रखा जाएगा
जिस का अर्थ यह है “ परमेश्वर हमारे साथ”।
Behold, a virgin shall be with child, and shall
 bring forth a son, and they shall call his name
Emmanuel, which being interpreted is, God with us.
 सो यूसुफ नींद से जागकर प्रभु के दूत की आज्ञा
 अनुसार अपनी पत्नी को अपने यहां ले आया।
 Then Joseph being raised from sleep did as the
 angel of the Lord had bidden him, and took unto
him his wife:
 और जब तक वह पुत्र न जनी तब तक वह उसके
पास न गया: और उस ने उसका नाम यीशु रखा॥
 And knew her not till she had brought forth her
firstborn son: and he called his name JESUS.