Thursday, 28 February 2019

क्या आपके शाप आपके जीवन को उन्नति करने मे बाधा डालता है

प्रभु यीशु के मधुर और मीठे नाम में जय मसीह की
जरा इन    वचनो को ध्यान से पढे 

       " मै ने तुम्हारे जुए को तोड डाला है  और तुम को सीधा करके चलाया है ।" ( लैव्यव्यवस्था  26 :13 )

  क्या आपके शाप आपके जीवन को उन्नति करने मे बाधा डालता है  ?  क्या आपके आत्मिकजीवन के अगले स्तर को बढने के दासत्व मे बंधे पडे है  ? प्रभु जो आपके जुए और बंधनो को तितर बितर कर देगा और आपको जयवंत करेगा । 

   क्या आप परेशान होकर यह कह रहे हैं,  "मैं जीवन में सफल नही हो पाऊंगा /पाऊँगी;  मैं अपने जीवन में उन्नति करने में असमर्थ हूं; मेरे अच्छे कमाने के बावजूद खर्च करने या बचाने के लिए मेरे पास पैसे नही है ...मुझे अपने व्यापार में पैसे डालने के लिए पैसे नहीं है  ?"

      सर्वशक्तिमान प्रभु कहता है,  "मेरे प्रियो बेटे / बेटी मैं तुम्हारा प्रभु हूं जो तुम्हारे जुए को तोडता हूं । तुम्हे अपनी तरफ से कोशिश करने की जरूरत नही है, यह सोचकर कि अपनी तरफ से चीजो को प्राप्त कर कर सकूंगा /सकूंगी । मै तुम्हारे लिए सब कुछ पूरा करूंगा" 
         शायद आप एक निराशाजनक स्थिति में है । आपके रिश्तेदार आपके बारे मे यह कहते होंगे, कोई भी इसके जीवन को ठीक नही कर सकता । जिन लोगों पर आपने भोरोसा रखा था वे कहते होंगे,  "मै ने अपनी तरफ से बहुत कोशिश की । मुझे माफ करना,  मै तुम्हारी मदद करने में असमर्थ हूं । आपके लिए एक आशा है । यह प्रभु यीशु है । स्वर्ग और पृथ्वी का सारा अधिकार उसे दिया गया है ।" ( मत्ती  28 :18 )वह आपके बंधनो को तोड देगा और आपको छुटकारा देगा । 
       "प्रभु कहता है,  मैं तेरी मदद करूंगा । मैं कभी बदलता नहीं । प्रभु आपको आशीषित करेगा आपके बंधनो और दासत्व को तोड़ेगा और आपको छुटकारा देगा ।"  ( यशायाह  10 :27 ;  2 कुरिन्थियों  3 :17 )
     मेरे प्रियजनो, आज प्रभु को अपना ह्दय खोलें जिससे कि वह आपके जीवन की एक गुलाब की तरह प्रफुल्लित करे और सूसन के फूलो की तरह फूलेगा । अपने जीवन को उसके हाथो मे दे दें । तब यह  महिना  आपके लिए एक आशीषित महिना होगा । 

प्रभु आप सभी को इस वचन के द्वारा आशीष देवे
बाइबल यहाँ से खरीदेबाइबल यहाँ से खरीदे