Showing posts with label Valentine Special. Show all posts
Showing posts with label Valentine Special. Show all posts

Thursday, 14 October 2021

हम वचन खाते है , पचाते है या भीर चुईंगम की तरह चबाते आये हम देखे है कुछ वचनों को"

 मेरे प्यारे भाई ,बहन पास्टर ,प्रचारक और युवा मित्र साथियों आप सभी को प्रभु यीशु मसीह के मधुर और मीठे नाम में जय मसीह की कहता हूँ  "हम वचन खाते है , पचाते है या भीर चुईंगम की तरह चबाते आये हम देखे है कुछ वचनों को"


प्रकाशितवाक्य 10:8-11 में इस प्रकार से लिखा गया है, ''और जिस शब्द करनेवाले को मैंने स्वर्ग से बोलते सुना था, वह फिर मेरे साथ बातें करने लगा, "जा, जो स्वर्गदूत समुद्र और पृथ्वी पर खड़ा है, उसके हाथ में की खुली हुई पुस्तक ले लें" और मैंने स्वर्गदूत के पास जाकर कहा, "यह छोटी पुस्तक मुझे दें" और उसने मुझ से कहा, "ले, इसे खा जा, और यह तेरा पेट कड़वा तो करेगी, परंतु तेरे मुंह में मधु सी मीठी लगेगीं" इसलिए मैं वह छोटी पुस्तक उस स्वर्गदूत के हाथ से लेकर खा गया, वह मेरे मुंह में मधु सी मिठी तो लगी, परंतु जब मैं उसे खा गया, तो मेरा पेट कड़वा हो गयां तब मुझ से यह कहा गया, "तुझे बहुत से लोगों, और जातियों, और भाषाओं, और राजाओं पर, फिर भविष्यद्वाणी करनी होगीं"|

यहां हम देखते है कि जब यूहन्ना ने वह पुस्तक खाई वह उसके मुंह में मधु सी मिठी लगीं यह परमेश्वर के अनुग्रह का दृश्य है जो हमारे पास वचनो के माध्यम से आता हैं परन्तु जब वह वचन उसके अंदर गया वह कड़वा था जो यह दर्शाता है कि उसमें सत्यता है जो हमारे पापों का न्याय करता हैं यह मात्र अनुग्रह ही नही सत्य भी हैं प्रकाशितवाक्य की पुस्तक में एक के बाद एक अनुग्रह और न्याय का दृश्य देखते हैं|

यहां हम देखते है कि किस प्रकार से परमेश्वर के वचन की सेवकाई कैसे सही रीति से करें हमे पहले परमेश्वर से वचन लेना, खाना और पचाना है तभी परमेश्वर हमें दूसरों के भविष्य के विषय में बताएगां ।


जब हम परमेश्वर को पाते है तो यह बहुत ही आसान होता है कि उसमें का मधुर भाग अनुग्रह ले लें हम उसे हमेशा के लिए अपने मुंह में रख सकते है, बिना परमेश्वर की अनुमति लिये कि वह हमारे अंदरूनी भाग तक पहुंचें हम उस आखरी भाग का आनन्द नहीं ले पाते क्योंकि हमने जो पाप किए है उनका न्याय करने में हम लगे रहते हैं जबकि न्याय हममें ही शुरू होना है (1 पतरस 4:17)|

बहुत से मसीही वचन को चुईंगम की तरह चबाते हैं वे इस लिए चबाते है क्योंकि वह मिठा है और बाद में उसे बाहर उगल देते हैं वह उनके हृदय में पाचन नही होतां वे परमेश्वर के वचन को गंभिरता से नहीं लेते कि खुद ही उनका न्याय करें|

परमेश्वर हमे बहुत से कड़वे अनुभवों में से लेकर जाता है ताकि जो वचन हमने सुने वे पाचन हो सकें परन्तु उन सारे कडुए अनुभवों से हम परमेश्वर की सुरक्षा का भी अनुभव करते है (2 कुरिन्थियों 1:4) और तभी हमारे पीढ़ी में हम भविष्यवाणी की सेवकाई कर पाएंगें|


जब यूहन्ना परमेश्वर के वचन का पाचन कर चुका तब परमेश्वर ने यूहन्ना से कहा 'अब तुझे भविष्यद्वाणी करना हैं जो परमेश्वर ने उससे पूर्व में कहा था इससे तुलना करो और जो सुना है वह मत लिखों हमे यह मालूम होना चाहिये कि दूसरों से क्या बाटना चाहिए और क्या नहीं|

एक बार पौलुस तिसरे स्वर्ग पर उठा लिया गया था परन्तु 14 वर्षों में उसने उस विषय में किसी को नहीं बताया और जब बताया भी तो उसने कहा मैने ऐसी बाते सुनी जो अकथनीय और मुंह पर लाना मनुष्य को उचित नही (2 कुरिन्थियों 12:4)|

यूहन्ना साफ रीति से समझ गया कि परमेश्वर उससे क्या कहना चाह रहा है और दूसरों से क्या कहना चाह रहा हैं|

प्रभु यीशु मसीह आप सभी को इस वचन के द्वारा आशीष देवे

मसीह में आप का भाई 

Emmanuel 

+919826709367

With

JESUS GROUP ALL WORLD

Always Praying For you

#JESUSGROUPALLWORLD




Friday, 8 February 2019

Valentine Special Message For Boys & Girl Youths Ke Liye Message

मेरे प्यारे भाई बहनों और युवा मित्र साथियों आप सभी को 
प्रभु यीशु मसीह के मधुर और मीठे नाम में  जय मसीह की
      कृपा कर के पूरा सन्देश पड़े
YOUTHS के लिए  Msg. : क्या आपकी Girl frd. या  Boy frd. हैं?  
और आप यीशु मसीह के के साथ भी चलना चाहते हैं?

आप दोनों को वह स्थान नहीं दे सकते। आपकी gf/bf रहते है, तो आप Jesus को समय कैसे दे पाएँगे। दोनों को साथ ले के चलना मुश्किल है। आप Bf/Gf का  ज्यादा से ज्यादा ख्याल रखने में आपका समय जाता है। उसकी चिन्ता में, अपने भविष्य की चिन्ता में। उसको क्या उपहार दें, कहा जाए उसके साथ। ये सब दिन भर चलता रहता है,  उसको खुश करने में लगे रहते हैं। 

GALATIANS 1:10 अब मैं क्या मनुष्यों को मनाता हूँ या परमेश्वर को? क्या 
मैं मनुष्यों को प्रसन्न करना चाहता हूँ? यदि मैं अब तक मनुष्यों को ही प्रसन्न करता 
रहता तो मसीह का दास न होता।

ये 2 लोगो का ही दुनिया रह जाता है। और यीशु मसीह केवल एक से प्यार करने नहीं कहते । अगर आप एक के साथ समय देते हैं, तो आपके घर के लोग के साथ बातचीत करना, चर्च जाना,  प्रभु के लोगो के साथ मिलना, बाइबिल पढ़ना इत्यादि। ये सब के लिए फिर आपके पास समय कहाँ रहेगा। सोचिये शैतान आपका समय को बाँध के रख दिया है  Gf/Bf  के नाम से। आप अपने फोन में लगे रहते हैं, दिन-रात आप अपने मन में प्रभु को आने ही नहीं देना चाहते। तो प्रभु का आत्मा आपमें कैसे काम करेगा। आप Jesus को समय दीजियेगा तो वो भी आपको आशीष देंगे। लेकिन ये स्थान पर शैतान किसी और को रख दिया है। अगर आप परमेश्वर से बढ़ कर किसी को स्थान दे देते है, तो आप परमेश्वर के साथ नहीं है।


जैसे-  Video Game, cartoon, window shopping, Internet, stunt, biz. 
Share marketing, Tv. sleeping, All time Talk, planing drugs,  boy frd. Girl frd. etc.

ये सब चीजों को 1st place देते हैं तो आप परमेश्वर में बने नहीं रह सकते

Matthew 10:37  जो माता या पिता को मुझ से अधिक प्रिय जानता है
वह मेरे योग्य नहीं; और जो बेटा या बेटी को मुझ से अधिक प्रिय जानता है वह मेरे योग्य नहीं।

क्योंकि जब आपके साथ आपके  Bf/Gf रहते हैं तो वो आपको आकर्षित करते हैं और आप पाप न करें ऐसा होता नहीं। आप कमजोर होते है और पाप कर देते हैं और बाद में अफ़सोस होता है।  ऐसा नहीं की आपकी Gf/Bf है और आपने शरीर से पाप नहीं ही किया हो आपने। आपको शैतान तो ये पाप कारायेगा ही। अगर आपकी Gf/Bf है तो। बहुत से पाप कराता है Gf/Bf  के नाम से इसलिए ऐसा न करें। लोग इस रिश्ता को बचाने कइ लिए पाप भी कर लेते हैं। कुछ तो व्यभिचार, कुछ अपने माता से लड़ाई-झगड़ा, दोस्तों सइ दुश्मनी,  बहुत कुछ है आप सब भी जानते ही है। कुछ लोग पागल से हो जाते हैं। plzzzz ऐसा रिश्ता नअ रखे प्रभु यीशु मसीह इससे ख़ुशी उन्हें नहीं मिलती। आप JESUS को अपना Bf/Gf  बना लीजिये। 


Matthew 5:27,28 “तुम सुन चुके हो कि कहा गया था, ‘व्यभिचार न करना।
  परन्तु मैं तुम से यह कहता हूँ, कि जो कोई किसी स्त्री पर कुदृष्टि डाल वह 
अपने मन में उस से व्यभिचार कर चूका। 

बहुत सारे आज के Youth इन्हें Paission बना लिये हैं कि सबके पास Bf/Gf होना चाहिए। शैतान यही कराता है कि आप पाप करें और व्यविचार  (Adultery)  करें। उसका एक ही मकसद होता है कि आप पाप करे और नर्क में उसके साथ रहें। परमेश्वर ने नर्क शैतानों के लिए बनाया न कि इंसानों के लिए।  शायद आपको ये करने में कुछ पल अच्छा लगेगा, लेकिन अनन्त काल के लिए नर्क जाना पड़ सकता है आपको। आप इस पाप से दूर रहें मेरे भाइयों और बहनों । वो जनता है कि आप इस चीज़ में कमजोर है

1 Corinthians 7:9 परन्तु यदि वे संयम न कर सकें तो 
विवाह करें क्योंकि विवाह करना कामातुर रहने से भला है।

1 Corinthians 7:27  यदि तेरे पत्नी है, तो उससे अलग होने का यत्न न कर
 और यदि तेरे पत्नी नहीं तो पत्नी की खोज न कर। 

लेकिन यीशु मसीह के नाम से पापों की माफ़ी मिलती है।

ISAIAH 1:18 यहोवा कहता है आओ,हम आपस में वादविवाद करें 
 तुम्हारे पाप चाहे लाल रंग के हों, तौभी वे हिम के समान उजले हो जाएँगे
 और चाहे अर्गवानी रंग के हों, तौभी वे ऊन के समान श्वेत हो जाएँगे।

Luke 5:32 मैं धर्मियों को नहीं परन्तु पापियों को मन फिराने के लिये बुलाने आया हूँ।

मेरे भाइयों और बहनों अपने को पवित्र रखिये इस शरीर को जो परमेश्वर का पवित्र मन्दिर है। 
जिसमें उनका वास है। परमेश्वर को पहला जगह दीजिये।
आपके और यीशु मसीह के प्यार के बीच में, न पत्नी, न बच्चे, न आपकी नौकरी, न आपका tuition, न आपका पैसा, न धन, न सम्पति, nन आपका रिश्ता, न दोस्त, न परेशानी, न बिमारी, शरीर की कमजोरी इत्यादि।  आपके प्रार्थना में या प्रभु यीशु के साथ रिश्ता में कोई रुकावट न आये। अगर रुकावट आते हैं तो आप यीशु मसीह को न छोड़ के इन सारी चीजों को छोड़ दोजिए। आपकी आत्मिक जीवन में इससे कोई असर होता है तो आप उस चीज़ से दूर रहिये। 

Matthew 6:33 इसलिये पहले तुम परमेश्वर के राज्य और उसके
 धर्म की खोज करो तो ये सब वस्तुएँ भी तुम्हें मिल जाएँगी।

यीशु मसीह के लोगों अपने आप को पाप करने से दूर रखिये। मन में भी गन्दे विचार न रखे, इससे भी पाप होता है। अपने कामों से भी पाप न करें। हर समय प्रार्थना बाईबल पढ़े। मत्ती से शुरू करिए प्रकाशितवाक्य तक। फिर पुराना नियम। प्रभु का ही गाना गाइए। प्रार्थना संगति में जुड़िये, जहाँ बाइबिल की बात और पवित्र आत्मा के बारे, यीशु मसीह, पिता परमेश्वर की बात होती हो। जहाँ सच्चाई और आत्मा से प्रार्थना होती हो, ,जहाँ किसी कइ बुराई न होती हो, पक्षपात न हो। ऐसे प्रार्थना संगति जाये। इसे आपके आत्मिक जीवन मइ बढ़ सकते हैं।


इस MSG. के द्वारा यीशु मसीह आप लोगों के जीवन को आशीषित करे। AMEN