Showing posts with label 2019 IS YOUR YEAR OF BLESSING. Show all posts
Showing posts with label 2019 IS YOUR YEAR OF BLESSING. Show all posts

Sunday, 22 March 2020

दूसरी वाणी जिसे यीशु ने क्रूस कही | Second voice: what Jesus called the cross |मैं तुझ से सच कहता हूं; कि आज ही तू मेरे साथ स्वर्गलोक में होग

दूसरी वाणी : जिसे यीशु ने क्रूस कही

लूका 23:43 "यीशु ने उस से कहा, मैं तुझ से सच कहता हूं; कि आज ही तू मेरे साथ स्वर्गलोक में होगा॥

यीशु ने किससे और क्यों कहा: आज ही तू मेरे साथ स्वर्ग लोक में होगा ?
    बाइबिल हमे यह बताती है कि यीशु के साथ दो डाकू और क्रूस पर लटकाये गए थे । एक यीशु के दाहिनी ओर एक बाई ओर ।  जिस का वर्णन बाइबिल में इस प्रकार से है :
लुक 23:39-43 जो कुकर्मी लटकाए गए थे, उन में से एक ने उस की (यीशु ) निन्दा करके कहा; क्या तू मसीह नहीं तो फिर अपने आप को और हमें बचा। इस पर दूसरे ने उसे डांटकर कहा, क्या तू परमेश्वर से भी नहीं डरता? तू भी तो वही दण्ड पा रहा है। और हम तो न्यायानुसार दण्ड पा रहे हैं, क्योंकि हम अपने कामों का ठीक फल पा रहे हैं; पर इस ने कोई अनुचित काम नहीं किया।  तब उस ने कहा; हे यीशु, जब तू अपने राज्य में आए, तो मेरी सुधि लेना।
तब यीशु ने कहा :
लुक 23:43 यीशु ने उस से कहा, मैं तुझ से सच कहता हूं; कि आज ही तू मेरे साथ स्वर्गलोक में होगा॥

      उपरोक्त वचन के अनुसार एक डाकू ने यीशु पर विश्वाश किया कि यीशु परमेश्वर है और दूसरे डाकू ने विश्वाश नही किया ।
जिसने विशवास किया ,उससे यीशु ने कहा : तू आज ही मेरे साथ स्वर्ग लोक में होगा ।

   प्रियो, इस वाणी से हमे यह शिक्षा मिलती है :
1. यीशु पर विश्वास करना कि वह परमेश्वर का पुत्र है ।
2. उस डाकू के समान अपने पापों को यीशु के आगे अंगीकार करना है ।
       प्रियो,  बाइबिल में यीशु मसीह ने कई उपदेश दिए विश्वास पर । जैसे यीशु ने कहा :

यूहन्ना 3:18,19 जो उस (यीशु) पर विश्वास करता है, उस पर दंड की आज्ञा नहीं होती, परन्तु जो उस पर विश्वास नहीं करता, वह दोषी ठहर चुका; इसलिये कि उस ने परमेश्वर के एकलौते पुत्र के नाम पर विश्वास नहीं किया।  और दंड की आज्ञा का कारण यह है कि ज्योति जगत में आई है, और मनुष्यों ने अन्धकार को ज्योति से अधिक प्रिय जाना क्योंकि उन के काम बुरे थे। " एक ओर वचन को पढ़े  जो मिलता है :

इब्रानियों 11:6" और विश्वास बिना उसे  प्रसन्न करना अनहोना है, क्योंकि परमेश्वर के पास आने वाले को विश्वास करना चाहिए, कि वह है; और अपने खोजने वालों को प्रतिफल देता है। " एक ओर वचन पड़ेंगे जो मिलता :

यूहन्ना 3:13,14" और जिस रीति से मूसा ने जंगल में सांप को ऊंचे पर चढ़ाया, उसी रीति से अवश्य है कि मनुष्य का पुत्र ( यीशु ) भी ऊंचे पर चढ़ाया जाए। ताकि जो कोई विश्वास करे उस में अनन्त जीवन पाए॥  "

       अर्थात अनंत जीवन ,स्वर्गीय जीवन पाने के लिए यीशु पर विश्वास करना जरूरी है । एक और वचन पढे जो मिलता है :

यूहन्ना 3:36 " जो पुत्र (यीशु ) पर विश्वास करता है, अनन्त जीवन उसका है; परन्तु जो पुत्र (यीशु ) की नहीं मानता, वह जीवन को नहीं देखेगा, परन्तु परमेश्वर का क्रोध उस पर रहता है॥
   
      यदि यीशु पर विश्वास नही करते है तो परमेश्वर के क्रोध का सामना करना होगा । अर्थात नरक में डाला जाना ।एक ओर वचन को पढ़े जो मिलता है :

प्रिरितो के काम 16:30-31 और उन्हें बाहर लाकर कहा, हे साहिबो, उद्धार पाने के लिये मैं क्या करूं? उन्होंने कहा, प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास कर, तो तू और तेरा घराना उद्धार पाएगा।

    प्रियो, यदि आप पापों से उद्धार पाना चाहते है  और स्वर्गीय आशीष को, अनन्त जीवन को पाना चाहते है , तो यीशु मसीह पर विश्वास करना होगा कि वह परमेश्वर का पुत्र है और हमे हमारे पापों से उद्धार देने इस जगत में आया । और हमारे पापों के प्रायश्चित के लिए क्रूस पर बलिदान हुआ ।
   
प्रियो, जैसे उस डाकू ने  यीशु पर विश्वास  किया कि  यीशु परमेश्वर का पुत्र है और अपने पापों को यीशु के आगे अंगीकार किया । तो यीशु ने उससे कहा : आज ही तू मेरे साथ स्वर्गलोक में होगा ।

विश्वास के लिये दो बातें जरूरी है । जैसा परमेश्वर का वचन कहता :

रोमियो 10:10" क्योंकि धामिर्कता के लिये मन से विश्वास किया जाता है, और उद्धार के लिये मुंह से अंगीकार किया जाता है।

एक और वचन की ओर आपका ध्यान ले जाना चाहती हूं :

1 यूहन्ना 1:9,10 यदि हम अपने पापों को मान लें, तो वह (यीशु ) हमारे पापों को क्षमा करने, और हमें सब अधर्म से शुद्ध करने में विश्वासयोग्य और धर्मी है। यदि कहें कि हम ने पाप नहीं किया, तो उसे झूठा ठहराते हैं, और उसका वचन हम में नहीं है॥

प्रियो, जैसे एक डाकू ने अपने पापों को यीशु के आगे अंगीकार कर  स्वर्गीय राज्य को पाया । लेकिन दूसरे डाकू ने अपने पापों को यीशु के आगे काबुल न कर स्वर्गीय आशीष को खो दिया । वैसे ही आज बहुत से लोग अपने पापों में बने  हुए है और परमेश्वर की दया को ठुकरा रहे है ये बहुत ही दुख की बात है । ये वाणी उन्हें फिर से परमेश्वर की दया को याद दिला रही है कि वे पापों से मन फिराए ओर परमेश्वर की दया को प्राप्त करे ।

      उपरोक्त वचनों को जानने के बाद यदि आप यीशु पर विश्वास करते है और अपने पापों से उद्धार पाना चाहते है । और स्वर्गी राज्य में भागी होना चाहते है । और नरक के दंड से बचना चाहते है तो इसी वक़्त अपने अपने पापों को यीशु के आगे कबुल करे । मतलब अपने आप को यीशु के आगे सरेंडर करे। सरेंडर करने का मतलब। जैसे एक सैनिक दूसरे देश के बॉर्डर पर यदि दूसरे देश के सैनिकों से घिर जाए तो वह अपनी जान बचाने के लिए अपने आप को सरेंडर करता है अर्थात  वह अपनी बंदूक,बैग, और जो कुछ भी उसके पास होता है उसे जमीन पर फैक कर दोनों हाथों को ऊपर करता तब दूसरे देश के सैनिक उस पर गोली नही चलते । उसी प्रकार जितने अपने पापों को यीशु के आगे डाल देते है जितने पापों से मन फिरते है और  उसे अपना उद्धारकर्ता स्वीकार करते है । तब यीशु उनके पापों को क्षमा करेगा । और उनको  स्वर्गीय राज्य के लिए चुन लेगा । प्रियो ,इसी वक्त अपना जीवन प्रभु यीशु को दे । ताकि स्वर्गीय आशीष को पा सको ओर नरक के दंड से बच सको । परमेश्वर इस वचन के द्वारा आप सभों को बहुत बहुत आशीष दे । आमीन

     

Friday, 24 January 2020

यह कहकर उसने बड़े शब्द से पुकारा हे लाज़र निकल आ

                                                         -यूहन्ना 11:43-44--
  यह कहकर उसने बड़े शब्द से पुकारा, "हे लाज़र, निकल आ !
 जो मर गया था वह कफ़न से हाथ पाँव बँधे हुए निकल आया, और उसका मुँह अंगोछे से लिपटा हुआ था ! 
यीशु ने उससे कहा,"उसे खोल दो और जाने दो !"

   सभी भाई और बहनों को जय मसीह की   
 
आज हम देखते है कि, लाज़र जो मर गया था, जिसे मरे हुए चार दिन हो चुके थे ! 
लेकिन जब प्रभु यीशु मसीह ने बड़ी जोर से पुकारा, "हे लाज़र, निकल आ !" 
उसी वक्त वो मरा हुआ लाज़र कफ़न से हाथ-पेर् बँधा हुआ कब्र से बाहर निकल आया !
 सच में यह केवल प्रभु यीशु मसीह ही कर सकता है ! एक मुर्दे को जिन्दा करके उसे एक नयी जिन्दगी दे सकता है ! 
हम भी भाईयो और बहनों बहुत सारे रीति रिवाजों में बँधे हुए है ! लाज़र की तरह आज हमारे हाथ-पेर भी बहुत
 सारे बंधनों में बँधे है, आज हम भी लाज़र की तरह मुर्दा हालत में पड़े है !
 फर्क इतना है की हम शारीरिक तोर पर तो चल फ़िर रहे है पर आत्मिक तोर पर मर चुके है ! 
      ""हमने अपने पहले प्रेम को खो दिया है ! अपने वरदानों को गँवा चुके है ! आज हम भी एक कब्र की तरह 
अँधेरी जगह में दबे हुए है ! आज हमे भी प्रभु आत्मिक तोर पर जिन्दा करना चाहता है, जिस तरह प्रभु
 यीशु ने लाज़र को जोर से पुकारा हमे भी हर रोज़ पुकार रहा है ! जैसे लाज़र को कब्र से बाहर आने के
 लिये कहा आज हमे हमारे गुनाहों से, हमारे पापों से बाहर आने के लिये कह रहा है ! 
""""""""लेकिन लाज़र शारीरिक तोर मरा हुआ था फ़िर भी प्रभु की आवाज़ उसके कानो में पड़ी और 
जिंदा होकर कब्र से बाहर आया ! पर अफसोस हम शारीरिक तोर पर जिन्दा होकर भी प्रभु की आवाज़ 
नही सुनते, या फ़िर सुनकर भी अनसुनी करते है ! लेकिन आज हमे प्रभु की आवाज़ सुनने की ज़रूरत है ! 
अपने गुनाहों की कब्र छोड़कर गुनाहों से बाहर आने के ज़रूरत है ! आज हम लाज़र की मानिंद नया जीवन पाएँ !
 प्रभु यीशु मसीह बहुत जल्द आनेवाला है ! प्रभु हमे इस वचन से आशीष करे ! आमीन ! मसीह में आप का भाई


Thursday, 28 February 2019

सचेत हो और जागते रहो क्योंकि तुम्हारा विरोधी शैतान गर्जने वाले सिंह की नाईं इस खोज में रहता है

सचेत हो, और जागते रहो, क्योंकि तुम्हारा विरोधी शैतान गर्जने वाले सिंह की नाईं इस खोज में रहता है
 कि किस को फाड़ खाए।
 विश्वास में दृढ़ हो कर, और यह जान कर उसका साम्हना करो, कि तुम्हारे भाई जो संसार में हैं
 ऐसे ही दुख भुगत रहे हैं।
(1 पतरस 5:8,9)

"शैतान को अवसर न दो "
( इफिसियो 4:27)
--------------------------
जब तक हम इस संसार में है तब तक सदैव् हमे शैतान के प्रति सतर्क रहना होगा! शैतान परमेश्वर की आशीषो को चुराने का तथा हमे छुटकारे के लाभों से वचिंत रखने का प्रयास करेगा,ताकि हम सदैव चिंतित बने रहे, अन्य क्षेत्रो में नाश होने , बीमारियों के द्रारा हमारे शरीर को नाश करने , निर्धनता में डालने , परमेश्वर के कार्यों को करने से रोकने , पाप के द्रारा हमारे परिवारों को नाश करने अथवा हमारे विरोध में सताव भेजने का प्रयास करेगा आदि आदि!!!!!!

शैतन इन झेत्रो में से क्यों भी झेत्र चुने लेकिन हमे!!!!  हेलो!!!
लेकिन हमे---

विशवास "TRUST "में द्ढ होकर उसको झिडकना( भगाना ) है !
हमे अपने जीवन में शैतन को एक भी अवसर नही देना चाहिए!
भयभीत होने के बजाये हमे परमेश्वर और उसके वचनों में स्थिर रहना चाहिए !
लोगो के प्रति क्रोधित और कडवे होने के बजाए हमे परमेश्वर के वचन का दावा करना चाहिए !
हमे आत्मा की तलवार से , जो आपको मुख से बोला गया परमेश्वर का वचन है , शत्रु से युद्ध करना है!!

यहाँ एक ऐसा शत्रु है जहा बहुत से मसीही लोग गिर जाते है ! जैसे ही शत्रु उनके विरोध में आता है , वैसे ही वे वहँ से भाग जाते है! 
वे सोचते है की छुटकारे की आशीषो में चलना संभव नहीं है!
वे यह भी सोचते है की शायद परमेश्वर नाही चाहता की वे आशीष पाये ! इन सब बातो के बजाये हमे शत्रु को भगाना है और वस्तुओं का चुनाव करना है जिन्हें यीशु ने अपनी मृत्यु  के द्रारा हमे दिया है और तीसरे दिन जी उठा है !!!!!!!!!


Friday, 22 February 2019

2019 IS YOUR YEAR OF BLESSING परमेश्वर की आत्मा ये तीन बाते पूरी करने मे हमारी मदत करेंगे 2019

मेरे प्यारे भाई बहनों और पास्टर,प्रचारक  युवा मित्र साथियों आप सभी को 
प्रभु यीशु मसीह के मधुर और मीठे नाम में जय मसीह की कहता हु।

2019 पूरे वर्ष का वचन कि प्रतिज्ञा जिसे परमेश्वर हमारे जीवन मे पूरा करणा चाहता है!
प्रिओं तीन बाते है जिसे हमे इस पूरे वर्ष करनी है और इन्ही बातो पर हमारी आशिष निर्भर है.

1) परमेश्वर से पूरे मन से प्रेम रखना.
Deuteronomy 6:5

2) अपने पडोसी से अपने समान प्रेम करना!
mathew 19:19

3) तुरन्त परमेश्वर की आज्ञा मानना!
Jhon 15:10

प्रिओं ये तीन बाते है जो हमे 2019 इस पूरे वर्ष मे करनी है.जिसे करने के लिये
 परमेश्वर चाहता है.और हमे करना है.
अब हम देखेंगे की जब हम इन बातो को मानते है तो परमेश्वर कौनसी 
आशिष और प्रतिज्ञा हमसे देने का वायदा करता है!

1) वो हमारे लिये राजमार्ग को इस वर्ष बनायेगा.
Isaiah 57:14
2) इस वर्ष परमेश्वर अपनी क्रुपाद्रुश्टी हमपर बनाये रखेगा.
Isaiah 57:16-18
3)हम जो कूछ हमारे लिये बोलेंगे वो हर एक बात परमेश्वर पूरी करेगा!
Isaiah 57:19
मै मुँह के फल का सीर्जनहार हूँ! 
परमेश्वर ने उसके जैसी निर्माण करने की सामर्थ हमारे अंदर डाली है.
Romans 4:17
के अनुसार हम जो चाहते है हमे उसे घोषित करना है.हमारे जीवन के हर 
एक शेत्रो के लिये और परमेश्वर वैसा ही करेगा.

4) इस वर्ष परमेश्वर निर्माण के साथ दुगना भाग हमे देने का वायदा करता है.
1Shamuel 1:5

5) हमारा जो कूछ भी खो गया चाहें वो 2018 मे कोई बात हो आदर हो 
लोगो हो रिश्ते हो पैसा हो ,कोई भी बात क्यों ना हो इस 2019 परमेश्वर हर 
एक बात की भरपायी करके देगा और ऊन हर एक बात का दुगना करके हमे लौटायेगा!
Job 42:10
के अनुसार.

6) परमेश्वर हमारी रोज़ मर्यादा की हर एक आवश्कता को दुगने रीति से पूरा करेगा.
Exodus 16:5

7) हमारी आज तक जो कूछ नामधरायी हुयी किसी भी बात मे क्यों ना हो चाहें वो 2018  
मे हुए हो चाहें कितने वर्षों से होती आ रही हो.परमेश्वर नामधरायी के बदले हमे दुगना आदर देगा!

8)परमेश्वर अपने दुगने सुख को हमे देगा!
Zacharyah 9:12
जो परिस्तिथियौ के कारण हमारा सुख चला गया परमेश्वर ऊन हर एक बातो 
मे हमारे हर एक शेत्रो मे अपने सुख को देगा!

9) इस वर्ष परमेश्वर अपने पवित्र आत्मा के दुगने अभिषेक को हमपर देगा!
2 King 2:9

1)परमेश्वर की सेवा करने के लिये!
2) परमेश्वर ने जो हमारी व्यक्तिगत बुलाहट को पूरा करने के लिये!
3) परमेश्वर का राज्य स्थापित करने के लिये,
और उसे बढाने के लिये.
वो अपने आत्मा के दुगने अभिषेक को हमपर करेगा!

10) पहीलौढे का दुगना भाग हमे देगा.
Deuteronomy 21:17
जो कूछ येशु मसीह का है उसका दुगना भाग परमेश्वर इस वर्ष हमे देगा.
Colossians 1:5
येशू मसीह की विरासत का दुगना भाग और फल्वँतता 
हमे बहुतायत से मिलेगी!

प्रिओं इतनी अदभुत प्रतिज्ञा और वायदा परमेश्वर हमसे करता है.अगर हम चाहते है की
 ये सारी आशिष हमारे जीवन मे पूरी हो तो हमे तीन बाते वफादारी से पूरी करना है.

1)परमेश्वर से पूरे मन से प्रेम!
2)अपने पडोसी से अपने समान प्रेम!
3)तुरन्त परमेश्वर की आज्ञा
को मानना.
परमेश्वर की आत्मा ये तीन बाते पूरी करने मे हमारी मदत करेंगे.2019 
 पूरा वर्ष परमेश्वर की आत्मा अपने सामर्थ
से इन बातो को हमारे जीवन मे पूरा करेंगे और 
सभौपदेशक 8:7
के अनुसार हमारा 2019 वर्ष का अंत भी अच्छा होगा!
Amen.


बाइबल यहाँ से खरीदेबाइबल यहाँ से खरीदे