Friday, 22 February 2019

2019 IS YOUR YEAR OF BLESSING परमेश्वर की आत्मा ये तीन बाते पूरी करने मे हमारी मदत करेंगे 2019

मेरे प्यारे भाई बहनों और पास्टर,प्रचारक  युवा मित्र साथियों आप सभी को 
प्रभु यीशु मसीह के मधुर और मीठे नाम में जय मसीह की कहता हु।

2019 पूरे वर्ष का वचन कि प्रतिज्ञा जिसे परमेश्वर हमारे जीवन मे पूरा करणा चाहता है!
प्रिओं तीन बाते है जिसे हमे इस पूरे वर्ष करनी है और इन्ही बातो पर हमारी आशिष निर्भर है.

1) परमेश्वर से पूरे मन से प्रेम रखना.
Deuteronomy 6:5

2) अपने पडोसी से अपने समान प्रेम करना!
mathew 19:19

3) तुरन्त परमेश्वर की आज्ञा मानना!
Jhon 15:10

प्रिओं ये तीन बाते है जो हमे 2019 इस पूरे वर्ष मे करनी है.जिसे करने के लिये
 परमेश्वर चाहता है.और हमे करना है.
अब हम देखेंगे की जब हम इन बातो को मानते है तो परमेश्वर कौनसी 
आशिष और प्रतिज्ञा हमसे देने का वायदा करता है!

1) वो हमारे लिये राजमार्ग को इस वर्ष बनायेगा.
Isaiah 57:14
2) इस वर्ष परमेश्वर अपनी क्रुपाद्रुश्टी हमपर बनाये रखेगा.
Isaiah 57:16-18
3)हम जो कूछ हमारे लिये बोलेंगे वो हर एक बात परमेश्वर पूरी करेगा!
Isaiah 57:19
मै मुँह के फल का सीर्जनहार हूँ! 
परमेश्वर ने उसके जैसी निर्माण करने की सामर्थ हमारे अंदर डाली है.
Romans 4:17
के अनुसार हम जो चाहते है हमे उसे घोषित करना है.हमारे जीवन के हर 
एक शेत्रो के लिये और परमेश्वर वैसा ही करेगा.

4) इस वर्ष परमेश्वर निर्माण के साथ दुगना भाग हमे देने का वायदा करता है.
1Shamuel 1:5

5) हमारा जो कूछ भी खो गया चाहें वो 2018 मे कोई बात हो आदर हो 
लोगो हो रिश्ते हो पैसा हो ,कोई भी बात क्यों ना हो इस 2019 परमेश्वर हर 
एक बात की भरपायी करके देगा और ऊन हर एक बात का दुगना करके हमे लौटायेगा!
Job 42:10
के अनुसार.

6) परमेश्वर हमारी रोज़ मर्यादा की हर एक आवश्कता को दुगने रीति से पूरा करेगा.
Exodus 16:5

7) हमारी आज तक जो कूछ नामधरायी हुयी किसी भी बात मे क्यों ना हो चाहें वो 2018  
मे हुए हो चाहें कितने वर्षों से होती आ रही हो.परमेश्वर नामधरायी के बदले हमे दुगना आदर देगा!

8)परमेश्वर अपने दुगने सुख को हमे देगा!
Zacharyah 9:12
जो परिस्तिथियौ के कारण हमारा सुख चला गया परमेश्वर ऊन हर एक बातो 
मे हमारे हर एक शेत्रो मे अपने सुख को देगा!

9) इस वर्ष परमेश्वर अपने पवित्र आत्मा के दुगने अभिषेक को हमपर देगा!
2 King 2:9

1)परमेश्वर की सेवा करने के लिये!
2) परमेश्वर ने जो हमारी व्यक्तिगत बुलाहट को पूरा करने के लिये!
3) परमेश्वर का राज्य स्थापित करने के लिये,
और उसे बढाने के लिये.
वो अपने आत्मा के दुगने अभिषेक को हमपर करेगा!

10) पहीलौढे का दुगना भाग हमे देगा.
Deuteronomy 21:17
जो कूछ येशु मसीह का है उसका दुगना भाग परमेश्वर इस वर्ष हमे देगा.
Colossians 1:5
येशू मसीह की विरासत का दुगना भाग और फल्वँतता 
हमे बहुतायत से मिलेगी!

प्रिओं इतनी अदभुत प्रतिज्ञा और वायदा परमेश्वर हमसे करता है.अगर हम चाहते है की
 ये सारी आशिष हमारे जीवन मे पूरी हो तो हमे तीन बाते वफादारी से पूरी करना है.

1)परमेश्वर से पूरे मन से प्रेम!
2)अपने पडोसी से अपने समान प्रेम!
3)तुरन्त परमेश्वर की आज्ञा
को मानना.
परमेश्वर की आत्मा ये तीन बाते पूरी करने मे हमारी मदत करेंगे.2019 
 पूरा वर्ष परमेश्वर की आत्मा अपने सामर्थ
से इन बातो को हमारे जीवन मे पूरा करेंगे और 
सभौपदेशक 8:7
के अनुसार हमारा 2019 वर्ष का अंत भी अच्छा होगा!
Amen.


बाइबल यहाँ से खरीदेबाइबल यहाँ से खरीदे