Wednesday, 7 November 2018

क्या आप "प्रभु यीशु नाम" बांट रहे हैं ? | मेरा नाम शिष्य है, और मैं 'प्रभु यीशु' का भक्त हूँ। BY भाई Shishye Thompson के कलम से

 भाई Shishye 

Thompson के कलम से


मेरा नाम शिष्य है और मैं प्रभु यीशु का भक्त हूँ।

(इस तरह का परिचय (introduction) यदि आप किसी को देंगे 
तो शायद वे आपको अजीब समझें ) पिछले दिनों

मैं प्रार्थना यात्रा (prayer journey) पर निकला था उत्तर भारत में
 कश्मीर और नेपाल गया था

प्रभु यीशु की गवाही देने के कई अवसर मिले 
कुछ  उदाहरण (example) आपके सामने रखता हूँ 

यीशु नाम बांटने का मौका मिला।
(आप भी कर सकते हैं)

चाय की दुकान में, रास्ते में खड़े लोगों से, गांधी संग्रहालय में एक 
जापानी व्यकि से, मुस्लिम व्यवसायी से, ऑटो ड्राइवर से, सफाई
 करनेवालों से साधुओं से और भी अनेक लोगों से मिल सका।

* एक मित्र को लेकर मैं दिल्ली के गांधी संग्रहालय में गया  वहां 
पास खड़े एक जापानी व्यक्ति के उत्साह को देख मैंने उसके पास
 जाकर बातचीत प्रारम्भ की, उन्हें बताया कि गांधी जी ने प्रभु यीशु
 के पहाड़ी उपदेश  का गहन अध्ययन किया था जो मत्ती :5 -7 में है। 
अहिंसा की सीख उन्हें यीशु के उपदेश और जीवन से मिली। प्रभु 
यीशु मानुष के जीवनको बदलता है। वही मुक्तिदाता है।

* आगरा शहर के बाहर किसी सस्ते रेस्टोरेंट की खोज करते हुए मैं
 ओर मेरे साथी एक ढाबे पर पहुंचे। टूटी से कुर्सियां लड़खड़ाता
 टेबलऔर कच्चा खुदा हुआ फर्श जब हम असमंजस में पड़े 
थे तो मालिक बोला पीछे बाहर घास में टेबल  लगा देते हैं
तो जब वहां खाने का इंतज़ार कर रहे थे  तो थोड़ी दूर, रस्सी
 की खाट पर एक व्यक्ति जिसके  पांव में पट्टी बंधी थी बैठा दिखा।

में उठकर उसके पास गया और साथ बैठा। 
साईकल से गिर गया था सड़क में कुत्ते से टकराकर पास के गांव
 का था। मुस्लिम था अपनी मां और बीबी बच्चों को वही संभाले था
 साफ सफाई का उसका काम था। दवाई करवाने के भी पैसे उसके
 पास नहीं थे मैंने उसे प्रभु यीशु का प्रेम संदेश सुनाया उसके ज़ख्म 
और गरीबी हालात के लिए प्रार्थना  करी उसने मेरे साथ भी प्रार्थना
 करी और मैं उसकी कुछ मदद भी कर सका 

* दिल्ली में एक चाय की  दुकान में वेटर से मैं नेपाली में बात करने 
लगा जब मुझे मालूम पड़ा कि वो नेपाली है, साधारण बातचीते के 
बाद मैंने सवाल किया कि क्या वो प्रभु यीशु को जानता है पहले तो
 उसने इनकार किया पर जब मैंने अपने हाथ के इशारे से क्रूस पर 
लटकने वाले के बारे में पूछा, तो उसे याद आया ईसा मसीह  के
 बारे में हाँ उसने फ़िल्म देखी थी और उसके गांव में कुछ लोग 
आए थे यीशु कथा सुनाने। हमने भी उसे सुसमाचार सुनाया


* श्रीनगर में एक कश्मीरी से दिली बातचीत हुई उसने बताया कि
 किस तरह उसकी माँ को दिमागी बीमारी पकड़े है, सालों से बस
 बैठी रहती है ना करे बात और न ही करे कोई काम। उसका एक
 भाई दिनभर सोता है और रात को बस निकलता है और बस
 बिलकुल निकम्मा। दूसरे एक भाई ने पिछले 6 महीनों में
 बस एक बार नहाया  था और आत्महत्या करने के लिए
हाथ में रेज़र चला चुका था।

इनकी पत्नी को भी  भूत प्रेत सताते थे इन जनाब का बिज़नेस भी
 ठप्प हुआ जा रहा था। मुझे उसने अपने घर बुलाया मैंने सारे 
परिवार को इकट्ठा किया और पूरा सुसमाचार सुनाया उनके कुरान
 के भी कुछ हवाले दिए, ओर प्रार्थना करी ओर कुछ उर्दू का
 साहित्य उनको दे दिया। उनके लिए प्रार्थना जारी है।

* सूर्योदय के पहले मैं  नगरकोट नेपाल में पहाड़ पर प्रार्थना के लिये
 गया वहां पर मेरी मुलाकात अचनाक एक  बौद्ध साधु से हुई
मैंने अपना परिचय दिया कि प्रभु यीशु भक्त हूँ, तब उन्होंने और 
जानकारी चाही मैंने उन्हें बताया की सब लोग सत्य मार्ग ओर
 मुक्ति के खोजी हैं,(गौतम बुद्ध भी) लेकिंग प्रभु यीशु ही हैं जो 
स्वर्ग से उतर आये हमारे बीच में और प्रभु यीशु के दावा सही था
  कि मार्ग सत्य और जीवन मैं ही हूँ। साधु सोच में पड़ गया।

* एक बहाई मत का विदेशी पर्यटक मिला, जिससे लंबी बात हुई 
मैन उसको पूरा सुसमाचार सुनाया वो प्रभु यीशु की कब्र कश्मीर 
 में खोजता हुआ आया था, और उस पर रिसर्च कर रहा था।

मैंने बाइबिल से समझाया  कि प्रभु यीशु कब्र में नहीं हैं जीवित हुए 
और स्वर्ग में विराजमान हैं उनकी खाली कब्र यरुशलम में है। 

पुनुरुत्थान और जीवन प्रभु यीशु ही हैं
वहां और भी कई लोगों को मैंने प्रभु यीशु का नाम सुनाया

आज सवाल है,
क्या आप "प्रभु यीशु नाम" बांट रहे हैं ?

 हे यहोवा, मेरा शब्द सुन, मैं पुकारता हूं, तू मुझ पर
 अनुग्रह कर और मुझे उत्तर दे।
 Hear, O LORD, when I cry with my voice: have mercy also upon me, and answer me.
 तू ने कहा है, कि मेरे दर्शन के खोजी हो। इसलिये मेरा मन 
तुझ से कहता है, कि हे यहोवा, तेरे दर्शन का मैं खोजी रहूंगा।
 When thou saidst, Seek ye my face; my heart said unto thee, Thy face, LORD, will I seek.
 अपना मुख मुझ से न छिपा॥ अपने दास को क्रोध करके 
न हटा, तू मेरा सहायक बना है। हे मेरे उद्धार करने वाले 
परमेश्वर मुझे त्याग न दे, और मुझे छोड़ न दे!
 Hide not thy face far from me; put not thy servant away in anger: thou hast been my help; leave me not, neither forsake me, O God of my salvation.
 मेरे माता पिता ने तो मुझे छोड़ दिया है, परन्तु यहोवा मुझे सम्भाल लेगा॥
 When my father and my mother forsake me, then the LORD will take me up.
 हे यहोवा, अपने मार्ग में मेरी अगुवाई कर, और मेरे 
द्रोहियों के कारण मुझ को चौरस रास्ते पर ले चल।
 Teach me thy way, O LORD, and lead me in a plain path, because of mine enemies.
 मुझ को मेरे सताने वालों की इच्छा पर न छोड़, क्योंकि
 झूठे साक्षी जो उपद्रव करने की धुन में हैं मेरे विरुद्ध उठे हैं॥
 Deliver me not over unto the will of mine enemies: for false witnesses are risen up against me, and such as breathe out cruelty.
 यदि मुझे विश्वास न होता कि जीवितों की पृथ्वी पर
यहोवा की भलाई को देखूंगा, तो मैं मूर्च्छित हो जाता।
 I had fainted, unless I had believed to see the goodness of the LORD in the land of the living.
 यहोवा की बाट जोहता रह; हियाव बान्ध और तेरा 
हृदय दृढ़ रहे; हां, यहोवा ही की बाट जोहता रह!
 Wait on the LORD: be of good courage, and he shall strengthen thine heart: wait, I say, on the LORD.





Attachments area

Attachments area