Wednesday, 15 September 2021

प्रार्थना करने के कौन कौन से तरीके है। आए वचन से देखे

 जय मसीह की प्रियों...


            *प्रार्थना करने के कौन कौन से तरीके है।

                       आए वचन से देखे* 


1• घुटने के बल प्रार्थना करने के लिए

इफिसियों 3:14

मैं इसी कारण उस पिता के साम्हने घुटने टेकता हूं,


2• सिर झुका कर प्रार्थना करने के लिए

निर्गमन 34:8

तब मूसा ने फुर्ती कर पृथ्वी की ओर झुककर दण्डवत् की।


3• बैठ कर प्रार्थना करने के लिए

2शमूएल 7:18

तब दाऊद राजा भीतर जाकर यहोवा के सम्मुख बैठा, और कहने लगा, हे प्रभु यहोवा, क्या कहूं, और मेरा घराना क्या है, कि तू ने मुझे यहां तक पहुंचा दिया है?


4• खड़े होकर प्रार्थना करने के लिए

मरकुस 11:25

और जब कभी तुम खड़े हुए प्रार्थना करते हो, तो यदि तुम्हारे मन में किसी की और से कुछ विरोध, हो तो क्षमा करो: इसलिये कि तुम्हारा स्वर्गीय पिता भी तुम्हारे अपराध क्षमा करे।।


5• हाथों को फैलाकर प्रार्थना करने के लिए

1राजा 8:54

जब सुलैमान यहोवा से यह सब प्रार्थना गिड़गिड़ाहट के साथ कर चुका, तब वह जो घुटने टेके और आकाश की ओर हाथ फैलाए हुए था, सो यहोवा की वेदी के साम्हने से उठा,


6• हाथों को उठाकर प्रार्थना करने के लिए

1 तीमुथियुस 2:8

सो मैं चाहता हूं, कि हर जगह पुरूष बिना क्रोध और विवाद के पवित्रा हाथों को उठाकर प्रार्थना किया करें।


परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह इस वचनो के द्वारा आपको बहुत आशीष और बरकत दे....हल्लिलुयाह आमीन