1⃣जब आप दु:ख में हो
🏻 
कॉल -यूहन्ना 14
2⃣जब आप असफल हो रहे हो
🏻 
कॉल भजन संहिता 27
3⃣जब आपने पाप किया हो या पाप मे हो
🏻

कॉल भजन संहिता 51
4⃣जब आप चिंता कर रहे हो
🏻 
कॉल मत्ती 6: 19-34
5⃣ जब आप खतरे मे हो
🏻 
कॉल भजन संहिता 91
6⃣जब आपको लगे कि आप प्रभु से दूर हो या प्रभु आपसे
🏻 
कॉल भजन संहिता 139
7⃣जब आपको लगे कि आपके विश्वास मे सरगर्मी की जरूरत है
🏻
कॉल इब्रानियों 11
8⃣जब आप अकेला महसूस करो या डर रहे हो
🏻 
कॉल भजन संहिता 23
9⃣जब आपको लगे कि आप मे कड़वाहट आ रही है और आप आलोचल हो रहे हो
🏻 
कॉल 1 कुरिन्थियों 13
1⃣0⃣जब आप नीचा महसूस करो
🏻 
कॉल रोमियों 8: 31-39
1⃣1⃣जब आप शान्ति और आराम चाहते हो
🏻 
कॉल मत्ती 11: 25-30
1⃣2⃣जब आपको दुनिया परमेश्वर से बडी लगने लगे 
कॉल भजन संहिता 90
1⃣3⃣ जब आप मसीही जीवन का आश्वासन चाहते हो
🏻
कॉल रोमियों 8: 1-30
1⃣4⃣ जब आप परिश्रम या यात्रा के लिए घर छोडे
🏻 
कॉल भजन संहिता 121
1⃣5⃣जब आपकी प्रार्थना संकीर्ण या आप स्वार्थी हो रहे हो
🏻 
कॉल भजन संहिता 67
1⃣6⃣जब आप किसी कार्य के लिये साहस या प्रोत्साहन चाहते हो
🏻 
कॉल यहोशू 1
1⃣7⃣ जब आप निवेश / रिटर्न के बारे मे सोच रहे हो
🏻 
कॉल मरकूस 10
1⃣8⃣ किसी व्यक्ति या जोडीदार का साथ पाने के लिये
🏻 
कॉल रोमियों 12
1⃣9⃣ किसी महान् आविष्कार या अवसर के लिये
🏻 
कॉल यशायाह 55
2⃣0⃣ सच्ची खुशी पाने का रहस्य संत पौलुस के अनुसार
🏻 
कॉल कुलुस्सियों 3: 12-17
2⃣1⃣ ईसाई धर्म की योजना या विचार
🏻 
कॉल 2 कुरिन्थियों 5: 15-19
2⃣2⃣ जब आप उदास हो
🏻 
कॉल भजन संहिता 27
2⃣3⃣ जब आपके लिये पवित्र आत्मा के फल उपयोगी हो
🏻 
कॉल यूहन्ना 15
2⃣4⃣ जब आपका बटुआ/ पर्स खाली हो
🏻 
कॉल भजन संहिता 37
2⃣5⃣ जब आप लोगों में विश्वास खो रहे हो
🏻 
कॉल 1 कुरिन्थियों 13
2⃣6⃣ जब लोग आपको निर्दयी लगते हो
🏻 
कॉल यूहन्ना 15
2⃣7⃣ जब अपने काम के बारे मे हतोत्साहित ( निराश) हो
🏻 
कॉल भजन संहिता 126
2⃣8⃣ जब आपको लगे कि दुनिया छोटी हो रही है और आप महान
🏻 
कॉल भजन संहिता 19
2⃣9⃣ जब आप नुकसान मे संघर्ष कर रहे हो
🏻 
कॉल लूका 15
3⃣0⃣ जब आपमे विश्वास की कमी हो
🏻 
कॉल निर्गमन 14
3⃣1⃣ जब आपकी स्थिति चिंताजनक हो
🏻 
कॉल फिलिप्पियों 4:4-9
3⃣2⃣ जब आपको सही मार्ग दर्शन की जरूरत हो
🏻 
कॉल भजन संहिता 73:21-26
3⃣3⃣जब आप कमजोर पड रहे हो
🏻 
कॉल 18:1-19
कृपया अपने सभी प्रियजनो के सम्पर्को पर यह बाईबल के आपातकालिन नम्बर्स जरूर भेजिए,धन्यवाद !!
*आज बहुत से परिवारों में अशांति और झगड़े है और इन झगड़ों का मुख्य कारण है बहस करना सहनशील ना होना और क्षमा ना करना*
*सच्ची क्षमा अपने ह्रदय में दूसरों के प्रति बदले की भावना और कड़वाहट को ना रखना है*
*परमेश्वर का वचन हमें सिखाता है कि हमें लोगों की गलतियों के प्रति धीरजवन्त होना है*
*इसका अर्थ यह नहीं कि हम लोगों को बिगड़ने के लिए छोड़ दें हां*
*हमें लोगों को समझाना और सिखाना है*
*पर बुद्धिमानी से सबसे महत्वपूर्ण परमेश्वर के मार्गदर्शन के अनुसार*
*क्योंकि हम लोगों को नहीं बदल सकते हैं लेकिन परमेश्वर है जो उन को बदल सकता है*
*मत्ती 19:26*
*यीशु ने उन की ओर देखकर कहा, मनुष्यों से तो यह नहीं हो सकता, परन्तु परमेश्वर से सब कुछ हो सकता है*
*बहुत बार हमारे जीवन में भी ऐसी परिस्थितियां आती हैं जिसमें हमें बिल्कुल भी समझ में नहीं आता कि हम क्या करें?*
*अब जब तक हम जिंदा है तब तक शैतान हमें परेशान करेगा ही समस्याएं आएंगे ही*
*लेकिन ऐसी परिस्थितियों में भी हम एक शांतिमय जीवन को कैसे जिए?*
*और इसका कुंजी है क्या*
*इसका कुंजी है केवल परमेश्वर की उपस्थिति*
*परमेश्वर की उपस्थिति 5 मिनट बाइबल पढ़ना 10 मिनट प्रार्थना करने से नहीं आती परमेश्वर की उपस्थिति आती है {उसे खोजने में}*
*और खोजने के लिए दो बातों का होना*
*आवश्यक है पहला अपना ध्यान केवल उसी पर लगाना और दूसरा हमारा समय*
*यशायाह 55:6*
*जब तक यहोवा मिल सकता है तब तक उसकी खोज में रहो, जब तक वह निकट है तब तक उसे पुकारो;*
*उसकी उपस्थिति के लिए हमें कीमत चुकानी पड़ती है और वह है हमारा समय*
*हम परमेश्वर की उपस्थिति में दो बातों के द्वारा प्रवेश करते हैं पहला विश्वास और दूसरा प्रभु यीशु का लहू*
*विश्वास करने के द्वारा हम परमेश्वर के विश्राम में प्रवेश करते हैं*
*इब्रानियों 4:3*
*और हम जिन्हों ने विश्वास किया है, उस विश्राम में प्रवेश करते हैं;*
*यह विश्राम वह स्थान है चाहे हम कैसे भी दर्दनाक परिस्थिति से गुजर रहे हो या अत्यंत दुख और क्लेश में हो पर फिर भी हम अंदर से शांत और आनंद में हो)*
*हम नाना प्रकार के समस्याओं से गुजरते तो हैं पर इसमें हम अकेले नहीं हमारे साथ कोई है*
*रोमियो 8:31*
*सो हम इन बातों के विषय में क्या कहें? यदि परमेश्वर हमारी ओर है, तो हमारा विरोधी कौन हो सकता है*
*और वह अंत तक हमारे साथ रहेगा वह हमें कभी नहीं छोड़ेगा*
*महिमा केवल हमारे प्रभु को*