Showing posts with label Testimony. Show all posts
Showing posts with label Testimony. Show all posts

Sunday, 16 August 2020

Everyone gets time to change life, but life does not get to change time

वक़्त सबको मिलता है, जिंदगी बदलने के लिए, 
पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिए*। 
इस संसार के सदृश्य न बनो, परंतु तुम्हारे मन के नये हो जाने से तुम्हारा चाल चलन भी बदलता जाये
 जिससे तुम परमेश्वर की भली और भावती, और सिद्ध इच्छा अनुभव से मालूम करते रहो। रोमियो 12:2, 
 क्योंकि वह, अपनी शक्ति के उस प्रभाव के अनुसार जिसके द्वारा वह सब वस्तुओं को अपने वश में कर सकता है,
 हमारी दीन हीन देह का रूप बदलकर , अपनी महिमा की देह के अनुकूल बना देगा। फिलि 3:21,
 इसलिए अवसर को बहुमूल्य समझो, क्योंकि जिंदगी न मिलेगी दोबारा। कुलु 4:5.

  *किसी को खोकर ही उसकी कीमत समझ में आती है, चाहे वह रिश्ता हो या कोई वस्तु,
 इसलिए वक़्त रहते उसकी कद्र जरूर करें, क्योंकि वक़्त निकल गया तो सिर्फ पछतावा ही बचता है।*

 वह तुच्छ जाना जाता, और मनुष्यों का त्यागा हुआ था, वह दुःखी पुरूष था, रोग से उसकी जान
 पहिचान थी, और लोग उससे मुँह फेर लेते थे, वह तुच्छ जाना गया, और हमने उसका मूल्य 
न जाना। यशा 53:3, और जिन पर परमेश्वर ने प्रगट करना चाहा, कि उन्हें ज्ञात हो कि
 अन्यजातियों में उस भेद की महिमा का मूल्य क्या है, और वह यह है कि मसीह जो महिमा 
की आशा है, तुम में रहता है।कुलु 1:27, लोग होठों से तो मेरा आदर करते हैं, पर उनका मन 
मुझसे दूर रहता है। मत्ती 15:8 ,किसी दूसरे के द्वारा उद्धार नहीं, क्योंकि स्वर्ग के नीचे मनुष्यों
 में और कोई दूसरा  नाम नहीं दिया गया है, जिसके द्वारा हम उद्धार पा सकें। प्रेरितों के काम 4:12.


भोर की प्रार्थनाओं का क्या महत्व होता हैं.....?*

1) भोर की प्रार्थना अतिआवश्यक होती हैं, क्योंकि प्रार्थना के द्वारा सैतान से मुलाक़ात करने से पहले आप अपने प्रभु से मुलाक़ात करतें हैं l 
2  आपकी जिन्दगी की परिस्थितियों से भेंट होने से पूर्व आपकी मुलाकात आपके परमेश्वर से हो जाती हैं l 

3) बहुत से लोगों से बातचीत करने से पहले आप अपने प्रभु से बातें करतें हो l  

4) अन्य लोगों के संग संगती करने से पहले आप अपने प्रभु के साथ संगती करते हो l  

5)  संसार की कोई भी ताज़ा ख़बर सुनने से पहले आप स्वर्गीय  ख़बर को प्राप्त कर लेते हैं l 

6) लोगो के सामने बैठने से पहले आप अपने प्रभु के सामने बैठते हो l 

7) इससे पहले की आपको किसी मनुष्ये के सामने घुटने झुकाने पड़ें, आप अपने प्रभु के सामने घुटनों पर आ जाते हो l  

8) प्रार्थना के द्वारा किसी भी मनुष्य को आदर सम्मान देने से पहले आप अपने प्रभु को आदर सम्मान देतें हो l 

9)  प्रार्थना के द्वारा आप किसी भी मनुष्य की उपस्थिति में जाने से पहले आप अपने प्रभु की उपस्थिति में जाते  हैं l 

10) प्रार्थना के द्वारा आप अपने शरीर को भोजन देने से पहले अपनी आत्मा को भोजन देते हैं l 

11) और अन्य छोटे-छोटे नामों को लेने से पहले प्रार्थना के द्वारा यीशुवा को पुकारते हो l 

12) इससे पहले की आप अपने आपको आईने  में देखें  प्रार्थना के द्वारा आप अपने प्रभु यीशुवा को देखते हो l 

13) प्रार्थना के द्वारा आप अपने घर आँगन की सफाई करने से पहले अपने हृदय को साफ़ करते हो l 

अतः प्रियों, भोर को उठकर अपने मुखों को खोलें और प्रभु के संग संगती करें!!!!!!!!!

प्रार्थना एक बहुत ही प्रभावशाली हथियार हैं, एक वो हथियार जो आपके हाथों में हैं l  आपके मुख में सामर्थ हैं, जाग उठों, और अपने आपको शशक्त करने के लिए इस समर्थ का उपयोग करें!!!!!!

प्रभु आपको बहुतायत से आशीषें दें!


Wednesday, 19 December 2018

I Prophecy For them that they are going to be blessed in the new year 2019 25 th December PROPHET BAJINDER SINGH MINISTRY

PROPHET BAJINDER SINGH MINISTRY
THE CHURCH OF GLORY AND WISDOM CHANDIGARH
 गिदोन ने उस से कहा यदि तेरा अनुग्रह मुझ पर हो तो मुझे इसका कोई 
चिन्ह दिखा कि तू ही मुझ से बातें कर रहा है। न्यायियो 6:17
परमेश्वर ने जब गिदोन को ऊँचापद देकर इस्तेमाल किया तो उसने खुश होके परमेश्वर को भेंट चढ़ाई
जब तक गिदोन भेंट नही लेकर आया तब तक परमेश्वर वही ठहरा रहा
जितने लोग 25 दिसम्बर पर आकर खुशी के साथ प्रोफेट बजिंद्र सिंह मिनिस्ट्री मे क्रिस्मस के लिए भेंट
देंगे । परमेश्वर के स्वर्गदूत उनके घर मे जब तक ठहरे रहेंगे । जब तक आप को घर की जॉब की बिजनेस की आशीष ना मिल जाऐ ।
जितने इस भविष्यवाणी को ग्रहण कर रहे है ।
जितने लाइक कॉमेंट और शेयर कर रहे है । मै उनके
लिए भविष्यवाणी करता हूँ । वह नये साल मे आशीषित होने जा रहे है ।
He said unto him  If now I have found grace in the sight then 
show me a sign that thou talkest with me . Judges 6:17 

Unless gideon of the donation came  the lord remained the same
until I come unto thee  and bring forth my present
 and set it before thee and he said  I will tarry until thou come again .
People who jumped happily on 25 th December with Prophet Bajinder Singh Ministry.
Offering a gift to Christmas in Prophet Bajinder Singh Ministry. The Paradise magician of god will remain in his house and stay awake until you get the blessings of the business of your home Job unless you get the blessings.
The prophecies that are being received.
They Like, Share Comment.
I Prophecy For them that they are going to be blessed in the new year

Wednesday, 11 July 2018

ये बहन जन्म से ही आँखो से बिल्कुल भी देख नही सकती थी

गवाही!!! गवाही!!! गवाही!!!
परमेश्वर की महिमा के लिए गवाही

ये बहन जन्म से ही आँखो से बिल्कुल भी देख नही सकती थी पूरी तरह से ब्लाइंड थी
इन्होने डॉक्टर से काफी इलाज करवाया पर कोई फर्क नही पड़ा
ये बहन बड़े विश्वास के साथ प्रोफेट बजिंद्र सिंह जी की चण्डीगढ़ चर्च मे आई
इन्होने वंहा से प्रभु के दास प्रोफेट बजिंद्र सिंह जी का प्रार्थना किया हुआ अभिषिक्त तेल लेकर लगाया
तभी प्रभु के आत्मा ने इस बहन को छुआ तुरंत ये बहन अपनी दोनो आँखो से देखने लगी ये बहन पूरी तरह से चंगी हो गयी

ये बहन इस चंगाई और चमत्कार के लिए प्रभु यीशु मसीह को धन्यवाद दे रही है
इस चंगाई और चमत्कार के लिए सारी महिमा प्रभु यीशु मसीह को मिले...

हे सारी पृथ्वी के लोगों, परमेश्वर के लिये जयजयकार करो;
 Make a joyful noise unto God, all ye lands:
 उसके नाम की महिमा का भजन गाओ; उसकी स्तुति करते हुए, उसकी महिमा करो।
 Sing forth the honour of his name: make his praise glorious.
 परमेश्वर से कहो, कि तेरे काम क्या ही भयानक हैं! तेरी महासामर्थ्य के कारण तेरे शत्रु तेरी चापलूसी करेंगे।
 Say unto God, How terrible art thou in thy works! through the greatness of thy power shall thine enemies submit themselves unto thee.
 सारी पृथ्वी के लोग तुझे दण्डवत करेंगे, और तेरा भजन गाएंगे; वे तेरे नाम का भजन गाएंगे॥
 All the earth shall worship thee, and shall sing unto thee; they shall sing to thy name. Selah.
 आओ परमेश्वर के कामों को देखो; वह अपने कार्यों के कारण मनुष्यों को भय योग्य देख पड़ता है।
 Come and see the works of God: he is terrible in his doing toward the children of men.
 उसने समुद्र को सूखी भूमि कर डाला; वे महानद में से पांव पावं पार उतरे। वहां हम उसके कारण आनन्दित हुए,
 He turned the sea into dry land: they went through the flood on foot: there did we rejoice in him.
 जो पराक्रम से सर्वदा प्रभुता करता है, और अपनी आंखों से जाति जाति को ताकता है। हठीले अपने सिर न उठाएं॥
 He ruleth by his power for ever; his eyes behold the nations: let not the rebellious exalt themselves. Selah.
 हे देश देश के लोगो, हमारे परमेश्वर को धन्य कहो, और उसकी स्तुति में राग उठाओ,
 O bless our God, ye people, and make the voice of his praise to be heard:
 जो हम को जीवित रखता है; और हमारे पांव को टलने नहीं देता।
 Which holdeth our soul in life, and suffereth not our feet to be moved.
 क्योंकि हे परमेश्वर तू ने हम को जांचा; तू ने हमें चान्दी की नाईं ताया था।
 For thou, O God, hast proved us: thou hast tried us, as silver is tried.
 तू ने हम को जाल में फंसाया; और हमारी कटि पर भारी बोझ बान्धा था;
 Thou broughtest us into the net; thou laidst affliction upon our loins.
 तू ने घुड़चढ़ों को हमारे सिरों के ऊपर से चलाया, हम आग और जल से होकर गए; परन्तु तू ने हम को उबार के सुख से भर दिया है॥
 Thou hast caused men to ride over our heads; we went through fire and through water: but thou broughtest us out into a wealthy place.
 मैं होमबलि लेकर तेरे भवन में आऊंगा मैं उन मन्नतों को तेरे लिये पूरी करूंगा,
 I will go into thy house with burnt offerings: I will pay thee my vows,
 जो मैं ने मुंह खोलकर मानीं, और संकट के समय कही थीं।
 Which my lips have uttered, and my mouth hath spoken, when I was in trouble.
 मैं तुझे मोटे पशुओं के होमबलि, मेंढ़ों की चर्बी के धूप समेत चढ़ऊंगा; मैं बकरों समेत बैल चढ़ाऊंगा॥
 I will offer unto thee burnt sacrifices of fatlings, with the incense of rams; I will offer bullocks with goats. Selah.
 हे परमेश्वर के सब डरवैयों आकर सुनो, मैं बताऊंगा कि उसने मेरे लिये क्या क्या किया है।
 Come and hear, all ye that fear God, and I will declare what he hath done for my soul.
 मैं ने उसको पुकारा, और उसी का गुणानुवाद मुझ से हुआ।
 I cried unto him with my mouth, and he was extolled with my tongue.
 यदि मैं मन में अनर्थ बात सोचता तो प्रभु मेरी न सुनता।
 If I regard iniquity in my heart, the Lord will not hear me:
 परन्तु परमेश्वर ने तो सुना है; उसने मेरी प्रार्थना की ओर ध्यान दिया है॥
 But verily God hath heard me; he hath attended to the voice of my prayer.
 धन्य है परमेश्वर, जिसने न तो मेरी प्रार्थना अनसुनी की, और न मुझ से अपनी करूणा दूर कर दी है!
 Blessed be God, which hath not turned away my prayer, nor his mercy from me.


*धर्म का मार्ग*


हल पर हाथ रखने का निर्णय लेना आसान है, परन्तु अंत तक हल पर हाथ रखे रहना मुश्किल है| इंसान धर्म की कठिन राह पर चल तो पड़ता है, परन्तु मंज़िल तक पहुंचना सबके बस की बात नहीं| सच्चाई के रास्ते पर चलकर दुःख उठाना, दौलत कमाने की अंधी दौड़ में पीछे रह जाना,  क्या अब भी तू अपने खराई पर बना है, जैसे प्रश्नों का सामना करना इंसान को निराश करता है| अहम् पद पर पहुंच कर ईमानदारी का दामन थामे रहना, इस ज़माने में बेबकूफ़ी समझी जाती है| दुखों की मझधार में अपने भी किनारा करने लगते हैं| लोग सवाल पूछते हैं, ईमानदारी का हासिल क्या है? जब आप ख़यालों के दोराहे पर आकर ठिठक कर रुक जाते हैं| तब संसार और शैतान कहते हैं, हमारा दरवाज़ा अब भी खुला है| दूसरी तरफ आपके हाथ में आपका हल है| फ़ैसले की घड़ी हर एक की ज़िन्दगी में आती है| एक तरफ दौलत, शौहरत और दिमागी सुकून है तो दूसरे तरफ तंगहाली, चिंता और परेशानी है| आप किसके साथ जीना चाहते हैं| कभी ना कभी हल पर से हाथ हटाने का ख़याल दिमाग़ में मचलने लगता है |यही वो लम्हा है, जहां उफनते सैलाब में आपको लंगर डालने की ज़रूरत होती है| अय्यूब 17:9 में लिखा है--तौभी धर्मी लोग अपना मार्ग पकड़े रहेंगे; और शुद्ध काम करने वाले सामर्थ पर सामर्थ पाते जायेंगे| धर्म की राह को हर हाल में पकड़े रहना आपकी ज़िन्दगी का मकसद है| ईमानदारी की रोटी में जो सुकून है, वो बेईमानी के लज़ीज़ खाने में नहीं| ईमानदारी की रोटी पर आप पूरी ईमानदारी से दुआ मांग सकते हैं| उस दुआ में आपका विवेक आपको कचोटेगा नहीं है|

20 सालो सॆ ये भाई लगतार नशा करते थे

गवाही!!! गवाही!!! गवाही!!!
परमेश्वर की महिमा के लिए गवाही

ये भाई बता रहे है कि ये पिछले 20 सालो सॆ ये भाई लगतार नशा करते थेये भाई के घर वाले इनके नशे सॆ बहुत परेशान थेये भाई  चण्डीगढ़ चर्च मे आये

इन्होने वंहा से प्रभु के दास प्रोफेट बजिंद्र सिंह जी का प्रार्थना किया हुआ अभिषिक्त तेल लेकर लगाया
और प्रभु के आत्मा ने इस भाई को छुआ और ये भाई अब गवाही दे रहे है
प्रभु ने इस भाई को नशे सॆ पूरी तरह सॆ छुटकारा दे दिया

ये भाई इस बड़े चमत्कार के लिये प्रभु यीशु का धन्यवाद कर रहे है
इस चमत्कार के लिये सारी महिमा प्रभु यीशु मसीह को मिले



परमेश्वर की महिमा के लिए गवाही

गवाही!!! गवाही!!! गवाही!!!
परमेश्वर की महिमा के लिए गवाही


ये भाई बता रहे है कि इनको 9 सालो सॆ किडनी मे पत्थरी थी
जिस वजह से इस भाई को काफी दर्द रहता था

इन्होने ने डॉक्टरों से काफी इलाज करवाया बहुत दवाईया खाई पर इन्हे कोई फर्क नही पड़ा
पर जब ये भाई बडे विश्वास के साथ प्रोफेट बजिंद्र सिंह मिनिस्ट्री की ताजपुर जलंधर चर्च मे आए
तो इन्होने वंहा से प्रभु के दास प्रोफेट बजिंद्र सिंह जी का प्रार्थना किया हुआ अभिषिक्त तेल लेकर लगाया
और उसी वक्त इस भाई को प्रभु के आत्मा ने छुआ और तुरंत ही इस भाई की पत्थरी गायब हो गयी
इस भाई ने जाकर टेस्ट करावाया और टेस्ट रिपोर्ट बिल्कुल नॉर्मल आई
ये भाई इस चंगाई और चमत्कार के लिये प्रभु यीशु मसीह का धन्यवाद दें रहे है
इस चंगाई और चमत्कार के लिये सारी महिमा प्रभु यीशु मसीह को मिले





यहोवा का धन्यवाद करो
     क्योंकि वह भला है
और उसकी करूणा सदा की है!
यहोवा के छुड़ाए हुए ऐसा ही कहें, जिन्हें उसने द्रोही के हाथ से दाम दे कर छुड़ा लिया है,
और उन्हें देश देश से पूरब- पश्चिम, उत्तर और दक्खिन से इकट्ठा किया है॥
वे जंगल में मरूभूमि के मार्ग पर भटकते फिरे, और कोई बसा हुआ नगर न पाया;
भूख और प्यास के मारे, वे विकल हो गए।
तब उन्होंने संकट में यहोवा की दोहाई दी, और उसने उन को सकेती से छुड़ाया;
और उन को ठीक मार्ग पर चलाया, ताकि वे बसने के लिये किसी नगर को जा पहुंचे।
लोग यहोवा की करूणा के कारण, और उन आश्चर्यकर्मों के कारण, जो वह मनुष्यों के लिये करता है, उसका धन्यवाद करें!
क्योंकि वह अभिलाषी जीव को सन्तुष्ट करता है, और भूखे को उत्तम पदार्थों से तृप्त करता है॥
जो अन्धियारे और मृत्यु की छाया में बैठे, और दु:ख में पड़े और बेड़ियों से जकड़े हुए थे,
इसलिये कि वे ईश्वर के वचनों के विरुद्ध चले, और परमप्रधान की सम्मति को तुच्छ जाना।
तब उसने उन को कष्ट के द्वारा दबाया; वे ठोकर खाकर गिर पड़े, और उन को कोई सहायक न मिला।
तब उन्होंने संकट में यहोवा की दोहाई दी, और उस ने सकेती से उनका उद्धार किया;
उसने उन को अन्धियारे और मृत्यु की छाया में से निकाल लिया; और उन के बन्धनों को तोड़ डाला।
लोग यहोवा की करूणा के कारण, और उन आश्चर्यकर्मों के कारण जो वह मनुष्यों के लिये करता है, उसका धन्यवाद करें!
क्योंकि उसने पीतल के फाटकों को तोड़ा, और लोहे के बेण्डों को टुकड़े टुकड़े किया॥
मूढ़ अपनी कुचाल, और अधर्म के कामों के कारण अति दु:खित होते हैं।
उनका जी सब भांति के भोजन से मिचलाता है, और वे मृत्यु के फाटक तक पहुंचते हैं।
तब वे संकट में यहोवा की दोहाई देते हैं, और व सकेती से उनका उद्धार करता है;
वह अपने वचन के द्वारा उन को चंगा करता और जिस गड़हे में वे पड़े हैं, उससे निकालता है।
लोग यहोवा की करूणा के कारण और उन आश्चर्यकर्मों के कारण जो वह मनुष्यों के लिये करता है, उसका धन्यवाद करें!
और वे धन्यवाद बलि चढ़ाएं, और जयजयकार करते हुए, उसके कामों का वर्णन करें॥
जो लोग जहाजों में समुद्र पर चलते हैं, और महासागर पर होकर व्यापार करते हैं;
वे यहोवा के कामों को, और उन आश्चर्यकर्मों को जो वह गहिरे समुद्र में करता है, देखते हैं।
क्योंकि वह आज्ञा देता है, वह प्रचण्ड बयार उठकर तरंगों को उठाती है।
वे आकाश तक चढ़ जाते, फिर गहराई में उतर आते हैं; और क्लेश के मारे उनके जी में जी नहीं रहता;
वे चक्कर खाते, और मत वाले की नाईं लड़खड़ाते हैं, और उनकी सारी बुद्धि मारी जाती है।
तब वे संकट में यहोवा की दोहाई देते हैं, और वह उन को सकेती से निकालता है।
वह आंधी को थाम देता है और तरंगें बैठ जाती हैं।
तब वे उनके बैठने से आनन्दित होते हैं, और वह उन को मन चाहे बन्दर स्थान में पहुंचा देता है।
लोग यहोवा की करूणा के कारण, और उन आश्चर्यकर्मों के कारण जो वह मनुष्यों के लिये करता है, उसका धन्यवाद करें।
और सभा में उसको सराहें, और पुरनियों के बैठक में उसकी स्तुति करें॥
वह नदियों को जंगल बना डालता है, और जल के सोतों को सूखी भूमि कर देता है।
वह फलवन्त भूमि को नोनी करता है, यह वहां के रहने वालों की दुष्टता के कारण होता है।
वह जंगल को जल का ताल, और निर्जल देश को जल के सोते कर देता है।
और वहां वह भूखों को बसाता है, कि वे बसने के लिये नगर तैयार करें;
और खेती करें, और दाख की बारियां लगाएं, और भांति भांति के फल उपजा लें।
और वह उन को ऐसी आशीष देता है कि वे बहुत बढ़ जाते हैं, और उनके पशुओं को भी वह घटने नहीं देता॥
फिर अन्धेर, विपत्ति और शोक के कारण, वे घटते और दब जाते हैं।
और वह हाकिमों को अपमान से लाद कर मार्ग रहित जंगल में भटकाता है;
वह दरिद्रों को दु:ख से छुड़ा कर ऊंचे पर रखता है, और उन को भेड़ों के झुंड सा परिवार देता है।
सीधे लोग देख कर आनन्दित होते हैं; और सब कुटिल लोग अपने मुंह बन्द करते हैं।
जो कोई बुद्धिमान हो, वह इन बातों पर ध्यान करेगा; और यहोवा की करूणा के कामों पर ध्यान करेगा॥

Monday, 9 July 2018

Testimony pic

Testimony pic