Showing posts with label दशमांश. Show all posts
Showing posts with label दशमांश. Show all posts

Thursday, 28 February 2019

Happy Palm Sunday पाम संडे क्या होता है ?

पाम संडे क्या होता है ?
 आये हम जानते है पाम संडे क्या होता है?

पाम संडे यानी खजूर रविवार को ईसाई धर्म के अनुयाइयों के प्रमुख त्योहारों में से एक त्योहार मनाया गया। 
इस दिन को ईसाई समुदाय के लोग प्रभु यीशू के यरुशलम में विजयी प्रवेश के रूप में मनाते हैं। 
इस बार 28 March  को पाम संडे मनाया गया।
पवित्र बाइबल में कहा गया है कि प्रभु यीशू जब यरुशलम पहुँचे, तो उनके स्वागत में बड़ी संख्या में लोग पाम यानी खजूर की डालियाँ अपने हाथों में लहराते हुए एकत्रित हो गए थे। लोगों ने प्रभु यीशू की शिक्षा और चमत्कारों को शिरोधार्य कर उनका जोरदार स्वागत किया था। यह बात करीब दो हजार वर्ष पहले की बताई जाती है। उस दिन की याद में पाम संडे मनाया जाता है।
इसे पवित्र सप्ताह की शुरुआत के रूप में भी मनाया जाता है। इसका समापन ईस्टर के रूप में होता है।  पाम संडे दक्षिण भारत में प्रमुखता से मनाया जाता है। इसे पैसन संडे भी कहा जाता है।
इस मौके पर चर्चों में विशेष आयोजन होते हैं। इसमें बाइबल का पाठ, प्रवचन और मीसा का आयोजन भी किया जाएगा। साथ ही एक विशेष आयोजन के साथ शाम को विशेष चल समारोह निकाला जाएगा। ईसाई समाज पाम संडे के दिन प्रभु के आगमन की खुशी में गीत गाकर इस दिन का स्वागत करते हैं। वे हाथों में खजूर की डालियाँ लेकर प्रभु के आने की खुशी में गीत गाएँगे। रविवार से गिरिजाघरों में शुरू हुई प्रभु आराधना एवं भक्ति का सिलसिला ईस्टर तक जारी रहेगा।
मसीही मंदिरों में विशेष प्रार्थना होगी। 
 इसमें झाँकी सजाकर प्रभु के जीवन को दर्शाया जाएगा।



Saturday, 26 January 2019

There is none holy as the LORD PROPHET BAJINDER SINGH MINISTRY

PROPHET BAJINDER SINGH MINISTRY
THE CHURCH OF GLORY AND WISDOM NEW CHANDIGARH
यहोवा के तुल्य कोई पवित्र नहीं, क्योंकि तुझ को छोड़ और कोई है ही नहीं
और हमारे परमेश्वर के समान कोई चट्टान नहीं है॥
फूलकर अहंकार की ओर बातें मत करो, और अन्धेर की बातें तुम्हारे मुंह से न निकलें
क्योंकि यहोवा ज्ञानी ईश्वर है, और कामों को तौलने वाला है॥
यहोवा मारता है और जिलाता भी है वही अधोलोक में उतारता और उस से निकालता भी है॥
यहोवा निर्धन करता है और धनी भी बनाता है, वही नीचा करता और ऊंचा भी करता है।
वह कंगाल को धूलि में से उठाता; और दरिद्र को घूरे में से निकाल खड़ा करता है, ताकि उन को अधिपतियों के संग बिठाए, और महिमायुक्त सिंहासन के अधिकारी बनाए। क्योंकि पृथ्वी के खम्भे यहोवा के हैं, और उसने उन पर जगत को धरा है।
वह अपने भक्तों के पावों को सम्भाले रहेगा, परन्तु दुष्ट अन्धियारे में चुपचाप पड़े रहेंगे; क्योंकि कोई मनुष्य अपने बल के कारण प्रबल न होगा॥
जो यहोवा से झगड़ते हैं वे चकनाचूर होंगे; वह उनके विरुद्ध आकाश में गरजेगा। यहोवा पृथ्वी की छोर तक न्याय करेगा; और अपने राजा को बल देगा, और अपने अभिषिक्त के सींग को ऊंचा करेगा॥

Sunday, 23 December 2018

Dashamaansh kisako dena hai es post ko jarur dekhe | दशमांश किसको देना है ?? | इस लेख को पढने वाला कोई भी व्यक्ति अगर इन आशीषो से वंचित है तो आज ही प्रभु से माफ़ी माँग ले।

Dashamaansh kisako dena hai
दशमांश किसको देना है ??
इस लेख को पढने वाला कोई भी व्यक्ति अगर इन आशीषो से वंचित है 
तो आज ही प्रभु से माफ़ी माँग ले।


गिनती 18:21 --- उनको को इस्त्राएलियों का सब दशमांश उनका निज भाग कर देता हूं। दशमांश परमेश्वर के भवन में कार्य करने वालो का भाग है । मलाकी 3:10-  सारे दशमांश भण्डार में ले आओ कि मेरे भवन में भोजनवस्तु रहे।
परमेश्वर के भवन से आत्मिक भोजन पाने वाले को अपना दशमांश वाह देना है । नये नियम में प्रेरित पौलूस ने उल्लेख किया है 
 "हर एक जन जैसा मन में ठाने वैसा ही दान करे न कुढ़ कुढ़ के, और न दबाव से, क्योंकि परमेश्वर हर्ष से देने वाले से प्रेम रखता है 
(2 कुरिन्थियों 9:7 

जिस जगह से हमे निरंतर आत्मिक भोजन मिलता है वही पर हमे अपना दशमांश देना है । आपके लिय प्रार्थना करने वालो को आपके रिश्तेदार जो सेवकाई में है और जरूरतमंद प्रभु के दासो को भी ना भूले । आपके पास जो 90 % है उसमे से आप उन्हें जरुर दे। 
व्यवस्थाविवरण 16: 17 उस आशीष के अनुसार जो तेरे परमेश्वर यहोवा ने तुझ को दी हो, दिया करें।
1 कुरिन्थियों 9:7-17..इन पदों में प्रेरीत पौलुस ने प्रभु यीशु के वचनों को लेकर विस्वासियो को बताता है . प्रभु ने भी ठहराया कि जो लोग सुसमाचार सुनाते है उन की जीविका सुसमाचार से हो।
इसीलिए सुसमाचार सुनाने वालो की मदद करना अनिवार्य है । हमे मनुष्यों के लिए नही परमेश्वर के लिए देना है प्रभु राह खोलेगा।
एक भाई ने मेरे को बोला की भाई मै जिस चर्च में जाता हु वहा पर मै आब दशमांश नहीं दूंगा । 
मै पुछा क्यों? क्या हुआ भाई तो ओ बोले  की वहा के लोग पैसे को सही उपयोग नही करते है ।
भीर मै भाई को बोला की भाई आप जिस चर्च में दंशमंश दे रहे है वही पर देवे क्योकि आप मनुष्यों को नहीं दे रहे हो आप प्रभु को दे रहे हो । प्रभु उन से जबाब मांगेगे  उनको देना है जबाब ।आप को  नही