Saturday, 1 September 2018

परमेश्वर की योजना | विषय कलीसिया कैसे होनी चाहिए | God's plan | PREMESAVAR KI YOJANA

                    परमेश्वर की योजना
कुछ बातें इंसान के सोच के परे होती हैं| घटनाओं को हम अपने नज़रिये से समझने की कोशिश करते हैं|जैसा की नाओमी ने किया| चिंतन को कल से कुछ और आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं|मौत एक स्वाभाविक घटना है| मनुष्य के दिन गिने हुए हैं|पति और बच्चो की मौत से बुरा , नाओमी के लिए कुछ और नहीं हो सकता था|जो नाओमी के लिए सबसे ख़राब था ; परमेश्वर ने उसमें नाओमी की भलाई का विचार किया| मैं सोच रहा था, बुढ़ापे तक नाओमी का पति ज़िन्दा रहता , और उसके दोनों बेटे भी|तो नाओमी बहुत ख़ुश रहती| लेकिन इसका अंत क्या होता? नाओमी एक साधारण महिला की तरह, संसार से कूच कर जाती|परमेश्वर ने एक ऐसा रास्ता निकाला ,जो नाओमी को ऊंचाईयों तक ले गया|साधारण नाओमी को, परमेश्वर ने असाधारण  बना दिया| धीरे धीरे, भविष्य की परतें एक एक कर खुलतीं गईं| दाऊद के वंश में जन्म लेते ही , परिवार एक नाई दिशा को ओर बढ़ने लगा| दाऊद परमेश्वर की योजना में, पहले से ही राजा था| सोचने वाली बात यह हैं , नाओमी के लिए अच्छा क्या था? पहला परिवार जो नहीं रहा या दूसरा परिवार ; जो आगे चल कर शाही परिवार बन गया| यदि नाओमी दाऊद के राज्याभिषेक के समय ज़िन्दा होती , तो क्या अपनी कड़वाहट को याद करती| परमेश्वर के पास अभी भी बहतर बाकी है| बस विश्वास और धीरज की ज़रूरत है|
*विषय*- कलीसिया💒⛪ कैसे होनी  चाहिए
श्रेष्ठ गीत 6: 10 यह कौन है जिसकी शोभा भोर की तुल्य है
जो सुंदरता में चंद्रमा और निर्मलता मैं सूर्य और पताका  फैलाती  हुई सेना के तुल्य भयंकर दिखाई पड़ती है 
यह जो वर्णन किया है वह  कलीसिया के लिए कलीसिया कैसी होनी चाहिए आज हमसे पवित्र आत्मा इस वचन श्रेष्ठ गीत 6: 10 के द्वारा बोलना चाहता है यह संदेश को आप गंभीरता से पढ़िए और पवित्र आत्मा आपके दिलों को मनो को छू लेगा हालेलुया  Nkjv Song of solomon 
6:10 Who is she that looketh forth as the morning, fair as the moon, clear as the sun, and *terrible as an army with banners?
परमेश्वर की इच्छा है कलीसिया एक सेना के समान हो वह असाधारण नहीं हो तो एक सामर्थ्यशाली सेना में परिवर्तित हो इंग्लिश kjv ट्रांसलेशन भाषांतर वह एक भयंकर सेना के तुल्य दिखाई देती है यह जो वर्णन किया है वह  कलीसिया के लिए कलीसिया कैसी होनी चाहिए
कलीसिया योद्धा हो लेकिन आज वॉरियर योद्धा कम है worriour चिंता करने वाले ज्यादा है लेकिन जिस यीशु मसीह ने लहू के द्वारा कलीसिया को खरीद लिया है वह साधारण ना हो तो एक झंडा फहराती हुई सेनाओं मैं परिवर्तन हो जाए जिसके हाथ में झंडा हो और वह झंडा किसी संस्था ऑर्गनाइजेशन के नाम का ना हो तो सिर्फ यहोवा नीस्सी नाम का होपरमेश्वर आपको कैसा है कि तुम सेना हो लेकिन आज की कलीसिया परमेश्वर से सिर्फ देना देना देना वह देना यह देना कहती है
           लेकिन आज परमेश्वर के वचन के अनुसार हम देखेंगे कि परमेश्वर की सेना कैसे हो श्रेष्ठ गीत 6 :10
पवित्र आत्मा आज हमें सिखाता है परमेश्वर की सेना मैं परिवर्तन करता है इसलिए यीशु ने चेलों  से कहा कि ठहरे रहो जब तक तुम्हें पवित्र आत्मा नहीं मिलता और जब तुम पवित्र आत्मा से भर जाओगे तो पूरे जगत में मेरी साक्षी हो जाओगे प्रेरितों के काम 1: 8
पवित्र आत्मा हमें  आशीष  देने के लिए नहीं पर पूरी दुनिया में गवाह होने के लिए दिया है पवित्र आत्मा के द्वारा  चलने से हम आशीषित होते हैं  यह मैं विश्वास करता हूं  पर पवित्र आत्मा  हमें उसके गवाह  होने के लिए  दिया है उसकी सेवा करने के लिए  उसकी इच्छा जानने के लिए  हमें दिया है
अब इस वचन एक  एक  भाग का विश्लेषण देखेंगे
कि पवित्र आत्मा हमें क्या सिखाता है श्रेष्ठगीत 6: 10 यह कौन है जिसकी शोभा भोर के तुल्य है अगर हम भोर को देखें जब सूरज आता है निकलता है तो धीरे धीरे उसकी रोशनी पूरे जगह को ढाप लेता है लेते और अंधेरा चला जाता है
आज परमेश्वर की कलीसिया इस प्रकार की होनी चाहिए जिस तरह सूरज पूरे जगह को ढाप लेता है ,कब्जा करता है उसी तरह आज कलीसिया  ने पूरी दुनिया पर कब्जा लेना चाहिए ऐसे ही परमेश्वर की इच्छा है यीशु मसीह ने कहा परमेश्वर का राज आए  हालेलुया जिस तरह भोर की रोशनी धीरे धीरे पूरे जमीन  पर कब्जा करते हुए आगे आगे देखती है, जाती है. हम भी उसी तरह हमारी आंखें इस जगत पर नहीं पर स्वर्ग की ओर हो कुलूस्सीयो की पत्री 3 :2 पृथ्वी पर कि नहीं परंतु स्वर्गीय वस्तुओं पर ध्यान लगाओ**Song of solomon
6:10  
Who is she that looketh forth as the morning
Look forth इसका अर्थ है आगे कलीसिया की Aankhen नजर पृथ्वी पर नहीं पर स्वर्गीय वस्तुओं पर होनी चाहिए क्या आप स्वर्गीय वस्तुओं के लिए दौड़ते हैं या पृथ्वी के वस्तुओं के लिए दौड़ते हैं क्या आप परमेश्वर के राज्य के लिए दौड़ते हैं या सिर्फ  पैसा कमाने के लिए जीते हैं आज कलीसिया स्वर्ग के राज्य के लिए दौड़ने वाली होनी चाहिए हालेलुया इब्रानियों की पत्री 11: 23-25 मूसा ने पृथ्वी के चीजों को छोड़ कर मिस्र के भंडार को छोड़ दिया और परमेश्वर के लोगों के साथ दुख भोगना पसंद किया क्योंकि उसकी आंखें फल पाने की और लगी थी यानी उसकी आंखें ऊपर की और स्वर्ग की ओर थी आज हमारी आंखें इस दुनिया पर नहीं तो ऊपर की ओर होनी चाहिए यही परमेश्वर की इच्छा कलिसिया से है हमारी नजर उस भोर कि नहीं होनी चाहिए मत्ती रचित सुसमाचार 6: 33
इसलिए पहले तुम उसके राज्य और धर्म की खोज करो तो यह सब वस्तुएं भी तुम्हें मिल जाएगी* आपकी महत्वकांक्षा क्या है इच्छा क्या है कामना क्या है? टारगेट क्या है? इस जग में आप क्यों रहते हो? आज अपने आप को खुद को परखने की जरूरत है जांचने की की जरूरत है 1 राजा 21: 25 सचमुच आप के तुल्य और कोई न था जिसने अपनी पत्नी इस इजबेल  के उकसाने पर वह काम करने को *जो यहोवा की दृष्टि में  बुरा है अपने को बेच डाला था 
इंग्लिश में सोल्ड आउट लिखा है उसका अर्थ है खुद को  बेच देना उसने बुरा काम करने के लिए  खुदको बेज दिया समझो आपने एक चीज एक वस्तु फलाना फलाना व्यक्ति को बेज दी तो आपका उस वस्तु पर कोई अधिकार नहीं होता 1 राजा 21: 20 एलीयाह को देखकर आप ने कहा हे मेरे शत्रु क्या तूने मेरा पता लगाया है उसने कहा लगाया तो है और इसका कारण यह है कि जो यहोवा की दृष्टि में बुरा है उसे करने के लिए तूने अपने को बेच डाला है अहाब उस पर दोष लगाता है लेकिन उसने अपने आप को परमेश्वर के सेवा के लिए ,परमेश्वर की इच्छा के लिए खुद को बेज डाला था उसके पास कुछ भी नहीं था जगत की वस्तुएं नहीं थी लेकिन परमेश्वर के लिए दौड़ता था परमेश्वर ने उसको महान योद्धा करके खड़ा किया क्या आप भी यौद्धा के नाइ होना चाहते हो ??परमेश्वर की इच्छा है कि हम से सेना के नाई  खड़े हो जाए .हालेलुय्याह युसूफ को उसके भाई ने बेच दिया उत्पत्ति 37:36
मीध्यानी लोगों ने  को पोतीपर हकीम को बेच दिया लेकिन उससे पहले युसूफ के भाइयों ने उसको इस्माइली लोगों को भेज दिया था इस्माइली लोगों ने मीध्यानी लोगों को बेच दिया .इधर से उधर बेच  दिया लेकिन वह पहले से ही अपने आप को परमेश्वर को बेच दिया था. हालेलुया
उसने अपने मन में कहां होगा क्या आप मुझे इस्माइली के पास बेचो या मीध्यानी यो को बेचो  लेकिन मैंने खुद को परमेश्वर को बेच डाला है पौलुस लिखता है है मेरा पूराना मनुष्य क्रूस पर मर गया है और अब मैं नहीं जीता मसीह जीता है .हालेलुय्याह जब मेरा उधधार  हुआ मैं अच्छे कंपनी में काम करता था पर मुझे परमानेंट होने के वक्त पर मेडिकल में फेल किया था क्योंकि मेरे कानों का ऑपरेशन बचपन में हुआ था और मुझे कम सुनाइ देता था लेकिन परमेश्वर ने मुझे सेवकाई करने के लिए चुना. 7 सालों बाद मेरे पिताजी परिवार  मुझे बोले तुझे  Telco कंपनी में कामकाम के लिए कॉल आया है अब तेरा सब अच्छा होगा प्रॉब्लम निकल जाएगा परमेश्वर ने तेरी सुधी लि  है . तुझे कंपनी में पर परमनेंट के लिए कॉल आया है लेकिन मैं उनसे बोला मेरा जीवन धन, पैसा कमाने के लिए नहीं बेचुगा मैं मेरा जीवन  परमेश्वर की की सेवा के लिए बेच दिया है
मुझे परमेश्वर ने जन्म इसलिए नहीं दिया कि मैं इस दुनिया में पैसा जमा करु. मुझे इसलिए जन्म दिया है कि उसकी महिमा करु
मैंने अच्छी सैलरी , कंपनी को छोड़ दिया हमारी नजर दुनिया पर नहीं ऊपर की चीजों पर होनी चाहिए हमने हमारे लाइफ  का, जीवन का सब बेस्ट परमेश्वर को दिया है और आप भी परमेश्वर के लिए बेस्ट उत्तम दे दोगे तो परमेश्वर आपको महान योद्धा बनाएगा हालेलुया
जब यीशु मसीह ने  पतरस  को चुना तब उसने उसकी नाव छोड़ दी उसकी नजर मछली से यीशु पर बदल गई वह साधारण नहीं रहा परमेश्वर ने उसको महान योद्धा बनाया सारे चेलों  को महान सेना में परिवर्तन कर दिया उन्होंने पूरी दुनिया को ऊपर नीचे कर दिया क्योंकि उनकी नजर सिर्फ ऊपर की चीजों पर थी आज लोगों की इच्छा है मुझे भी सामर्थ्य से भरा सेवक होना है एक भाई ने मुझे पूछा कौन सी पुस्तक पढ़ो मुझे भी आपकी जैसी सेवा करना है मैंने बोला पुस्तक नहीं बाइबल पढ़ो मेरे पास बहुत बुक्स थे किताबे थी अभी भी है उनकी कीमत एक लाख से भी ज्यादा है क्योंकि मेरी इच्छा थी मुझे ज्ञान चाहिए ,सामर्थ्य चाहिए, अभिषेक चाहिए लेकिन मुझे पवित्र आत्मा ने सिखाया उससे अच्छा शिक्षक कोई नहीं वही सबको योद्धा ,सेना में परिवर्तन करता है 
2 सुंदरता में चंद्रमा  है परमेश्वर की इच्छा है कलीसिया की सुंदरता चंद्रमा के जैसी हो परमेश्वर की नजर में सुंदर हो जो व्यक्ति भोर के नाई आगे नजर लगाता है ऊपर की चीजों पर जिसकी आंखे है वह चंद्रमा के नहीं सुंदर है हालेलुया जो परमेश्वर के राज्य के लिए दौड़ते हैं वे लोग चंद्रमा की तरह है आप दिखने में अच्छे नहीं होंगे पर परमेश्वर आपको सुंदर कहता है परमेश्वर ऊपर से नहीं  दिलों को टटोलता है आपकी आंखें सुंदर है तो पूरा शरीर पवित्र है यीशु ने कहा मत्ती रचित सुसमाचार 6: 22-23 शरीर का दिया आंख है इसलिए यदि तेरी आंख निर्मल हो तो तेरा सारा शरीर भी उजाला होगा परंतु यदि तेरी आंख बुरी हो तो तेरा सारा शरीर भी अंधियारा होगा होगा जब आपकी नजर भोर कि नाई है आपकी आंखें दुनिया की चीजों पर नहीं परंतु स्वर्गीय वस्तु पर परमेश्वर के राज्य पर है तो आप चंद्रमा के समान सुंदर दिखते हैं हालेलुया परमेश्वर की स्तुति हो पर आपकी आंखें दुनिया पर दुनिया की वस्तुओं पर है तो आप शारीरिक सुंदर होने पर भी परमेश्वर की नजर में सुंदर नहीं हो प्रकाशितवाक्य 3: 17 -18 तू जो कहता है कि मैं धनी हूं और धनवान हो गया हूं और मुझसे किसी वस्तु की घटी नहीं और यह नहीं जानता की दुआ भागा और तुच्छ और कंगाल और अंधा और नंगा है 18 इसीलिए मैं तुझे सम्मति देता हूं की आग में ताया हुआ सोना मुझ से मोल ले की धनी हो जाए और श्वेत वस्त्र ले ले की पहनकर तुझे अपने नंगेपन की लज्जा ना हो और अपनी आंखों में लगाने के लिए सुरमा ले की तू देखने लगे उत्पत्ति 1:16 तब परमेश्वर ने दो बड़ी ज्योतिया बनाई उनमें से बड़ी ज्योति को दिन पर प्रभुता करने के लिए और छोटी ज्योति को रात प्रभुता करने के लिए बनाया
आज सारी दुनिया में अंधियारा  है पर यीशु ने हमें कहा कि तुम जगत की ज्योति हो हालेलुया हमारी सुंदरता रोशनी चंद्रमा की तरह होनी चाहिए कि सारा संसार परमेश्वर की महिमा देखें आज लोगों को बड़े-बड़े चर्च कलीसिया मैं जाना पसंद है मैं बड़े चर्च बिल्डिंग के खिलाफ नहीं हूं पर उस चर्च में परमेश्वर की रोशनी सुंदरता है क्या सिर्फ ऊपर से ही सुंदर नहीं होना चाहिए तो अंदर भी परमेश्वर की सुंदरता होनी चाहिए ....हालेलुया परमेश्वर का वचन, पवित्र आत्मा के सामर्थ्य, परमेश्वर की उपस्थिति होनी चाहिए उसके बाद ही हम सेना में परिवर्तन हो जाएंगे हालेलुया यीशु मसीह पर्वत पर गया और वहां पर चर्च हुआ, यीशु मसीह नाव में चढ़ गया वहां पर चर्च हुआ उसके प्रचार बहुतेरे ने पश्चाताप और बपतिस्मा लिया उसी प्रकार यूहन्ना ने भी प्रचार किया लोगों के जीवन परिवर्तन हुए .आज क्या हम खुद को जांचेंगे  की हम किस कलीसिया में जाते हैं ???क्या उसमें परमेश्वर की रोशनी है? सुंदरता है? क्या जीवन परिवर्तन हो रहा है? यीशु मसीह ने कहा जहां पर दो या तीन मेरे नाम मैं जमा हो वहां मैं हूं  और चाहा यीशु मसीहा है वहां चर्च है हालेलुया
3  श्रेष्ठ गीत 6: 10 और निर्मलता में सूर्य प्रेज द लॉर्ड जब हमारी आंखें भोर की  समान है तो हमारी सुंदरता चंद्रमा की तरह होंगी...  प्रेज द लॉर्ड ...और हमारी निर्मलता सूरज के नाई होती है हमें कुछ प्रयास करने की जरूरत नहीं *इंग्लिश में केजीवि मैं लिखा है  clear as sun* और *निर्मलता का मतलब मूल अर्थ पवित्र है* प्रभु की स्तुति हो...  हालेलुया.. जब हमारी आंखें भोर कि  नाई होती है तो हमारी सुंदरता चंद्रमा की तरह होती है और हमारी पवित्रता सूरज की समान होती है हमें पवित्र रहने के लिए प्रयास ,कष्ट करने की जरुरत नहीं वह हमारे से प्रगट होती है जीते पानी की तरह बहने लगती है हमारी निर्मलता सूरज की नाईं होती है किसी तरह का दाग धब्बा नहीं बाइबल ने लिखा है *इफिसीयो 5:26* उसे एक ऐसी तेजस्वी कलीसिया बनाकर अपने पास खड़ी करे जिसमें न कलंक ना  झुरि ना हो बल्कि  पवित्र और निर्दोष हो
प्रभु की स्तुति हो जो हमें सूरज के समान निर्मल पवित्र निर्दोष बनाता है जब लुका रचित  सुसमाचार  मैं जकइ की आंखें  मसीह को ढूंढने लगे संसार की ओर से हट गई तो उसका चरित्र स्वभाव  कैरेक्टर बदल गया यीशु मसीह ने उसे कुछ ना कहा उसने खुद ही निर्णय लिया कि जो उसने लोगों से लिया है वह 4 गुना लौटा देगा हालेलुया प्रेज द लॉर्ड यह परिवर्तन यीशु मसीह करता है 4 भयंकर सेना पतरस को जब प्रभु ने चुना तो उसने सारी मछलियां छोड़ कर यीशु के पास दौड़ा उसकी आंखें मछलियों पर नहीं यीशु मसीह पर थी और परमेश्वर ने उसका उसका परिवर्तन किया साधारण  मछुआरे को प्रेरित में एक योद्धा में परिवर्तन किया.हालेलुया
जब हमारी आंखें संसार से हटकर परमेश्वर के राज्य पर लगती है तो हम सेना में एक महान योद्धा में परिवर्तन किए जाते हैं इब्रानियों की पत्री 11 अध्याय में सारे सेना का नाम है जो एक महान योद्धा थे  जिसने सब कुछ छोड़ कर परमेश्वर की ओर अपनी आंखें लगा दी क्या आप परमेश्वर की सेना होना चाहते हैं ? प्रभु यीशु मसीह की यही इच्छा है इसीलिए मत्ती रचित सुसमाचार 28 19 मैं कहता है इसीलिए तुम जाकर सब जातियों के लोगों को चेला बनाओ**वह हमें चेला, शागिर्द बनाने को कहता है एक साधारण विश्वासी बनाने को नहीं कहता.प्रेज द लॉर्ड क्या आप साधारण विश्वासी है ?या उसके चेले हैं ?उस के योद्धा है? हालेलुया आज परमेश्वर की यही इच्छा है कि उसकी कलीसिया भयंकर सेना के नाई हो जाए .प्रेज द लॉर्ड
अगर आप इस संदेश के द्वारा आशीषित हुए हैं तो यह संदेश आपके दोस्तों को कलीसिया को शेयर करना ना भूले