मैं आप सभी से एक सवाल करना चाहता हूं इस संसार में आपका परिवार आपके दोस्त और आपके रिश्तेदार आप के जानकार भी होंगे परंतु उनमें से क्या कोई ऐसा है ✝आपकी बीमारियो को ठीक कर सकता हो आप के पापों को क्षमा कर सकता हो आपकी सोच को अच्छा कर सकता हो आपके बुरे कामों को छुड़वा सकता हो आपको शांति दे सकता हो आपको आनंद दे सकता हो आपके क्रोध को शांत कर सकता हो आपको एक नया जीवन दे सकता हो हर समय जब भी आपको कोई भी जरूरत हो आपकी बात सुन सकता हो क्या कोई ऐसा मनुष्य आपके घर में या आपके घर के बाहर मिलेगा यहां तक कि जिसने आपके लिए अपना प्राण तक दे दिया हो ताकि आप दूसरी मृत्यु ( नर्क ) को ना जाएं परंतु अनंत जीवन प्राप्त करें मैं विश्वास के साथ कहता हूं ऐसा कोई मनुष्य इस धरती पर तो नहीं हो सकता है तो अगर आप भी अपनी जिंदगी से परेशान है और आपकी कोई सहायता नहीं कर रहा तुम मेरी बात ध्यान से सुनो मैं तुमसे सच कहता हूं मैं तुमसे कोई मजाक नहीं कर रहा बाइबल को लिखवाने वाला परमेश्वर आज भी सभी की चिंता करता ह*क्योंकि वह कोई देवी या देवता नहीं है वही सारी सृष्टि का सृजन हार है अगर आपको भी जिंदगी की सच्चाई जाननी है तो बाइबल पढ़ना हर व्यक्ति को बहुत जरूरी है क्योंकि एक ही स्वर्ग है और एक ही नारा एक ही बार मनुष्य पैदा होता है और एक ही बार मरता है और मनुष्य की उम्र का कोई भरोसा नहीं इसलिए मैं आप सभी से प्रार्थना करता हूं अपने समय को खराब ना कीजिए और क्योंकि बाइबल का परमेश्वर आपसे बहुत कुछ कहना चाहता है क्योंकि वह सभी प्राणियों की आत्माओं का पिता है और आप उसकी संतान हो क्या एक पिता का मन नहीं करता कि वह अपने बच्चे से बातचीत करें और क्या मृत्यु के बाद आप बाइबल पढ़ सकते हो क्या मृत्यु के बाद आप उसे जान सकते हो कि वह कौन है क्योंकि मनुष्य का जन्म ही इसलिए हुआ था कि वह उस सत्य को खोजें
परमेश्वर कहता है कि तुम नाशवान शरीर के लिए अपना कीमती समय मत खराब करो परंतु उस भोजन के लिए मेहनत करो जो तुम्हें हमेशा हमेशा के लिए जीवित रखता है
अभी आप इस बात को नहीं जानते परंतु बाइबल से पढ़कर आप जानोगे कि वह बार बार आप को बुलाता रहता है आपको कहता है दूख और निराशा में पड़े हुए लोगों मेरे पास आओ मैं तुम्हें शांति दूंगा क्योंकि सारी दुनिया जहान की धन दौलत और आपका शरीर यहीं इसी जगह रह जाएगा आगे जाएगा तो वह आपका आत्मा और परमेश्वर का सत्य वचन कहता है हम इस पृथ्वी पर सब कुछ बनाकर अपनी आत्मा को ऩाश करे तो इससे बड़ा दुख तेरे लिए और क्या होगा

सच्चा दोस्त
मूसा और अब्राहम को परमेश्वर का मित्र कहाँ गया ।दाऊद को परमेश्वर के मन के मुताबिक कहाँ गया ।
अय्युब हनोक और नूह की परमेश्वर के साथ मित्रता थी।पुरोहितो को परमेश्वर से मिलने के लिए घंटी तैयारी करनी पड़ती थी। अब हम परमेश्वर से किसी भी समय मिल सकते है। रोमियों 5:11 " केवल यहीं नहीं परन्तु हम अपने प्रभु यीशु मसीह के द्वारा , जिसके द्वारा हमारा मेल हुआ है, परमेश्वर में आनन्दित होते है।) 2 कुरू, 5:18" ये सब बातें परमेश्वर की ओर से है. जिसने मसीह कंघी द्वारा अपने साथ हमारा मेल मिलाप कर लिया. और मेल मिलाप की सेवा हमे सौंप दी है " यीशु ने कहाँ " अब से मैं तुम्हें दास न कहूँगा. क्योंकि दास नहीं जानता कि उसका स्वामी क्या करता है; परन्तु मै ने तुम्हें मित्र कहाँ है हमारा सच्चा मित्र प्रभु यीशु मसीह है। हमे उसने अपना मित्र कहाँ है।
क्योंकि संसार से मित्रता करना परमेश्वर से बैर रखना है।
इसलिए आज हमारे पास एक अच्छा अवसर है कि इस फ्रेंड सीप डे मे हम यीशु से दोस्ती करले। वह हमेशा दोस्ती निभाएगा ।
अगर आज आप यीशु को अपना फ्रेंड बनाते है तो। आपको ।
नेगी की ओर से हेप्पी फ्रेंड सीप डे
आप सभी को फ्रेंड सीप डे मुबारक हो।
आमीन आमीन आमीन
क्योंकि संसार से मित्रता करना परमेश्वर से बैर रखना है।
इसलिए आज हमारे पास एक अच्छा अवसर है कि इस फ्रेंड सीप डे मे हम यीशु से दोस्ती करले। वह हमेशा दोस्ती निभाएगा ।
अगर आज आप यीशु को अपना फ्रेंड बनाते है तो। आपको ।
नेगी की ओर से हेप्पी फ्रेंड सीप डे
आप सभी को फ्रेंड सीप डे मुबारक हो।
आमीन आमीन आमीन
दुनिया की भीड़ मे मैं पापों कि जिन्दगी जी रहा था.
लोगों ने समझाया पर मैं किसी की नहीं सून रहा था...
पर मुझे नहीं पता था कि कोई मेरे पापों को अपने पिठ के पीछे फेंक रहा था.मेरे कामों कि बजाह से मेरा परिवार भी रोह रहा था.
मैंने सोचा कि जिन्दगी यही है पर मैंने इये ना सोचा जिसनें मुझे अपने लिए रचा वो भी रोह रहा था.एक बार जब सोचा मैंने जिन्दगी के बारे मे तब एक आवाज आई कि तु पाप से भरी जिन्दगी जी रहा है.
अब तो मेरे आंखों में आसूँओ कि धारा वहने लगीं जब उसने कहा तु तो नर्क का बिछौना तैयार कर रहा है.अब मैं झुका उसके कदमों में मैंने कहा हे प्रभू मुझे माफ कर.जो आपने बहाया लहू मेरे गुनाहों के खातिर उस लहू से मुझे माफ कर.फिर उसने कहा हे मेरे बेटे क्योंकि मैंने तेरे गुनाहों को मैंने मिटा दिया.लेकिन मैं ईतना चाहता हूँ की तू मेरी सेवा करे इस लिए मैंने तूझे नया जीवन दिया.तब मैंने कहा प्रभु तुझसे दुर मैं कहीं ना जाऊँगा.और जो पाप मे फसे हैं उनको तेरे बारे मे बताऊँगा.
मार्ग सत्य और जीवन यीशू मसीह ही है सारे संसार मे सबको मैं फैलाऊँगा.और यीशू मसीह हमारे पापों के लिए मारे गए गाडे़ गए और तीसरे दिन जी उठे अब सबको मैं बताऊँगा