प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिन पर आप सभी को बहुत सारी बधाईया
Happy Christmas Luke2:11
ये दिन बहुत ही महत्पूर्ण है क्योकि इस दिन को हम लोग प्रभु यीशु के जन्म दिन के रूप में मनाते है।
इस दिन बाइबल में कही नही लिखा है खोजियेगा मत ) प्रभु यीशु हम मनुष्य पापियों के खातिरी
स्वर्ग को छोड़ कर पृथ्वी पर आये ताकि हमे आनंत जीवन मिल सके। और उस पर जो विस्वाश करता है
उसे आनंत जीवन भी मिलता है ।
मत्ती के पुस्तक 1 के 21 पद में लिखा है
वह पुत्र जनेगी और तू उसका नाम यीशु रखना; क्योंकि वह अपने लोगों का उन के पापों से उद्धार करेगा।
जैसे की लिखा है 1 यहुन्ना के 5:11,12 में
वह गवाही यह है, कि परमेश्वर ने हमें अनन्त जीवन दिया है: और यह जीवन उसके पुत्र में है।
जिस के पास पुत्र है, उसके पास जीवन है; और जिस के पास परमेश्वर का पुत्र नहीं, उसके पास जीवन भी नहीं है।।
तो हमारे पास प्रभु यीशु है तो दोस्तों सब कुछ है किसी बात की कमी नही है ।
और इस दिन प्रभु यीशु ने जन्म लिया है
लुका की पुस्तक 1 के 10 और 11 पद में लिखा है
तब स्वर्गदूत ने उन से कहा मत डरो क्योंकि देखो मैं तुम्हें बड़े आनन्द का
सुसमाचार सुनाता हूं जो सब लोगों के लिये होगा। की आज
दाऊद के नगर में तुम्हारे लिये एक उद्धारकर्ता जन्मा है और यही मसीह प्रभु है
हहालेलुया
आज के दिन को बहुत ही ख़ुशी से मानना चाहिए और केवल प्रभु यीशु के